आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 मई 2020

प्रदेश कांग्रेस (अल्पसंख्यक विभाग ) की ओर से जारी है लगातार मदद का सिलसिला सभी टीम के मेंबर लगे हूवे है पूरी शिद्दत से

प्रदेश कांग्रेस (अल्पसंख्यक विभाग ) की ओर से जारी है लगातार मदद का सिलसिला सभी टीम के मेंबर लगे हूवे है पूरी शिद्दत से
----------------------------
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के तत्वावधान में चेयरमैन आबिद कागज़ी के नेतृत्व में आज विभाग की किचन को चलते हुए 43 दिन पूरे हो चुके हैं
कोटा में भी 5000 खाने के पैकेट तैयार करवाकर शहर के विभिन्न इलाको में वितरित किये।
आज भी कोटा में 800 पैकेट कोटा उत्तर विधानसभा कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में भेजे गए 100 मेडिकल कॉलेज और बाकी पिछले 43 दिन से जहां पैकेट जा रहे हैं वहां वितरित किए गए
सभी टीम मेंबर अपने दिल और जान से लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
------------------------;
टीम :-
आबिद कागज़ी
चेयरमेन, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग)
7014868031
ऑफिशियल व्हाट्सएप नंबर
------------
समस्त तत्वाधान:-
साजिद जावेद अध्यक्ष(अल्पसंख्यक विभाग) जिला कांग्रेस कमेटी, कोटा ।
9829089477
--------------------------
सलीम खान, अब्दुल करीम खान, शाहबुद्दीन खान(बाबू), अख्तर अकेला (एडवोकेट), अब्दुल अलीम खान,सलीम शेरी, हाजी उमरदिन रिजवी, इमरान खान, नाजिश खान शेंकि, नासिर खान, जलील अंसारी, कामिल मोहम्मद, अलीम अड़डू, इरफान अंसारी, जिया रहमान, अख्तर भाई, जाहिद कागज़ी,आरिफ खान, जीशान खान, पिंटू भाई एवं समस्त साथी@
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...