राजस्थान में, दौसा जिले के महुआ थाने में नफरत फैलाने के मामले में दिनेश
बंसल के खिलाफ मुकदमा दर्ज होकर कार्यवाही शुरू हो गई है , क्यों करते है ,
सियासत से जुड़े लोग , व्यापारी लोग , नासमझी में ऐसे नफरत फैलाने के अपराध
जो बाद में उन्हें परेशानी में डालता है , हाथा जोड़ी कर गलियां निकालने पर
मजबूर करता है, हमे , आपको सभी को एक साथ , एक दूसरे का हमदर्द मददगार
बनकर रहना है , फिर क्यों , टी वी पर रुपया लेकर , रोटी , कपड़ा , मकान ,
रोज़गार , मज़दूरी की ज्वलन्त समस्याओं , सरकार की नाकामयाबी को भटकाने के
नफरत के वायरस का संक्रमण फैला रहे ऐसे पत्रकारों , पेड़ नफरत फैलाने वाले
सोशल एक्टिविस्टों के बहकावे में आकर ऐसी गलतियां हम करते है , हम खुद देश
तोड़ने वाले , नफरत फैलाने वाले लोगों के खिलाफ उनमें चाहे हमारे अपने हों ,
पराये हों , फरियादी बन कर मुकदमा दर्ज करवाकर , उन्हें जेल क्यों नहीं
भिजवाते , अख़्तर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)