आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 मई 2020

*ओछी राजनीति करने से बाज़ आए भाजपा विधायकः-राखी गौतम*

 कोटा/दिनांक  मई 2020/बुधवार/कोटा दक्षिण विधानसभा प्रत्याक्षी एवं शहर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राखी गौतम ने कोटा दक्षिण, लाडपुरा एवं रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी एवं मदन दिलावर द्वारा कोटा उत्तर के विधायक, स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल पर कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में राशन सामग्री वितरण का फैसला राजनीति से प्रेरित होने का जो आरोप लगाया है, उसकी कड़े शब्दों में निन्दा की।
गौतम ने भाजपा के विधायकों को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा विधायक संदीप शर्मा व अन्य विधायकों से कहा कि यह विधायक अपनी गिरेबान में झांककर देखे कि इनके द्वारा जो विधायक कोष के माध्यम से राहत सामग्री का वितरण हुआ है, क्या वह सही हुआ है।
उक्त राशन सामग्री का वितरण उन जरूरतमंदों को नही हुआ है, जिन्हें इनकी आवश्कता थी अपितु भाजपा विधायको द्वारा नगर-निगम कोटा द्वारा किये गये सर्वे के विपरित भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं द्वारा बनाई गई सूची के अनुसार हुआ है,जो कि भाजपा विधायकों की राजनीतिगत राशन सामग्री वितरण करवाने की नियत को दर्शाता है जबकि गरीबी की कोई जाति, कोई पार्टी नही होती,गरीबी का कोई चेहरा नही होता है।
गौतम ने कहा कि हमारे पास जो सूचनाऐ है उनके आधार पर विधायक कोष से बांटी गई राशन सामग्री का वितरण नगर-निगम द्वारा जरूरतमंद परिवारों को नहीं होकर, भाजपा के कार्यकर्ताओं के अनुसार ऐसे कई लोागों को हुआ है जो पूर्णतः सामर्थ्यवान है।
गौतम ने भाजपा विधायकों को आगाह किया कि भाजपा के विधायक स्वयं ही संकट के इस दौर में भी आमजन की मदद करने की अपेक्षा अपने चेहते वर्ग को सुविधा उपलब्ध करवा रहे है, जिसकी की मैं कड़े शब्दों में भर्त्सना करती हूं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...