आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 मई 2020

एक शख्सियत ,, आबिद कागज़ी चेयरमेन प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का नेतृत्व ,उनकी टीम के नेतृत्व के साथ उनकी संवेदनशीलता ,,बेखौफ खिदमत का जज़्बा बेमिसाल साबित होने के साथ साथ ,हज़ारों हज़ार लोगों की मदद की वजह बन गया है

कोरोना संक्रमण से मोत का खौफ ,, लोकडाउन की पाबंदियां ,कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में ,भूखे प्यासे लोगों की आहें , अपने आशियाने की तलाश में मीलों की थकान का सफर कर रहे मज़दूरों की दुःख तकलीफों के बीच ,,एक शख्सियत ,, आबिद कागज़ी चेयरमेन प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का नेतृत्व ,उनकी टीम के नेतृत्व के साथ उनकी संवेदनशीलता ,,बेखौफ खिदमत का जज़्बा बेमिसाल साबित होने के साथ साथ ,हज़ारों हज़ार लोगों की मदद की वजह बन गया है ,, जी हाँ दोस्तों ,आबिद कागज़ी अल्पसंख्यक विभाग राजस्थान के चेयरमेन बनने के बाद ,राजस्थान में अलग अलग ज़िलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने के लिए लगातार दोरे पर थे ,,ऐसे अचानक कोटा प्रवास के दौरान ,,देश में ,राजस्थान में ,हर ज़िले ,हर कस्बे में कोरोना संक्रमण का बम फूटा ,ज़िंदगियाँ बचाने की जुगत में ,लोकडाउन ,कई जगह पर कर्फ्यू का माहौल रहा ,, ऐसे में आबिद कागज़ी ने अपनी टीम ,अपने साथियों को बेहतर नेतृत्व दिया ,कोटा में राजस्थान भर के सभी ज़िलों में इस लोकडाउन ,कर्फ्यू के वक़्त मुसीबतज़दा लोगों के लिए मदद को नियंत्रित करने के लिए , कंट्रोल रूम खोला ,जो चौबीस घंटे हेल्पलाइन नंबर के साथ जारी रहा ,,राजस्थान में जो अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व पदाधिकारी ,सक्रिय टीम के लोग थे ,उन्हें ,, उनके आलावा दूसरे खिदमतगारों को ,,आबिद कागजी ने मोटिवेट किया ,उनके अपने ज़िलों में ,,उनके अपने क़स्बों में ,,कांग्रेस का नारा , कोई भी भूखा न सोये , किसी भी ज़रूरतमंद को कोई तकलीफ न हो , इसी व्यवस्था के तहत उन्हें निर्देशित किया गया ,, कोटा का मोर्चा खुद आबिद कागज़ी ,,ने पूर्व संभागीय अध्यक्ष अख्तर खान अकेला , पूर्व देहात अध्यक्ष , शहर अध्यक्ष अब्दुल करीम खान ,, साजिद जावेद , शाहबुद्दीन बाबू खान , सलीम खान ,अलीम खान ,,,, अख्तर भाई , इरफ़ान अंसारी ,अलीम भाई अड्डू , जलील अंसारी ,,जिया खान , पिंटू भाई , सलीम शेरी , कामिल भाई , शेंकी भाई , सहित कई दर्जन लोगों की मोटिवेशनल टीम बनाकर संभाला ,, अल्लाह का शुक्र है ,,आबिद कागज़ी का ,ज़रूरतमंदों की मदद का मोटिवेशन राजस्थान का फार्मूला कामयाब ,रहा , माशा अल्लाह हर ज़िले में अल्पसंख्यक पूर्व पदाधिकारियों ,, ज़िम्मेदारों ने खुलकर रहमदिली से काम किया ,किसी भी शहर की किसी भी बस्ती में ,किसी भी ज़रूरत मंद की ज़रूरत पूरी न हुई हो ऐसा अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने नहीं होने दिया , कोई भी भूखा न सोये इसके लिए उन्होंने दिन रात ,कोरोना के खौफ के बावजूद भी सावधानियां बरतते हुए ,,लोगो तक खाना पहुंचाया ,सूखा राशन पहुंचाया , कोटा में आबिद कागज़ी के नेतृत्व में नियमित पांच हज़ार से अधिक खाने के पैकेटों का वितरण , सब्ज़ियों का वितरण ,,सूखे राशन , मास्क ,सेनेटाइजर का वितरण , ज़रूरी सामानों का वितरण रोज़ की बात थी ,,54 दिन से लगातार यह सिलसिला चल रहा है ,चल रहा है ,अल्लाह का करम है के ,,हर शख्स , हर कर्मवीर , हर मददगार , ज़रूरतमन्दों की इस रसोई ,इफ्तियारी ,सेहरी के इंतिज़ाम में हिस्सेदार बना है ,, कोटा की सड़कों से जब भूखे , प्यासे ,मज़दूरों की टोलियों को गुज़रते देखा तो आबिद कागज़ी ने अपनी टीम के साथ ,सड़कों पर पैदल चलते मज़दूरों ,वाहनों में आते जाते मज़दूरों को रोक कर नियमित उनके हाल जाने ,उन्हें तत्काल खाने के पैकेट ,,ठंडे पानी की व्यवस्था के साथ ,आगे के सफर के इंतिज़ाम के साथ भी उन्हें भोजन के पैकेट दिए ,, यह जज़्बा ,इंसानियत का जज़्बा है ,एक तरफ जब ,सियासत की बात करने वाले लोग ,समाजसेवा के भाषण देने वाले लोग अपने अपने घरों में ,खुद की ज़िंदगी को बचाने के लिए महफूज़ है ,तो दूसरी तरफ आबिद कागज़ी और उनकी टीम के सेकड़ो लोग ,राजस्थान के हर ज़िले ,हर कस्बे में ,,अपनी जान की परवाह किये बगैर घर बार छोड़कर ,सड़को पर है ,मास्क ,सेनेटाइज़ ,सहित सभी सावधानियों ,लोकडाउन की पाबंदी के साथ बेखौफ होकर ,अल्लाह पर भरोसा रखते हुए ,मददगार बने है ,दुआयें ले रहे है ,,, हज़ारों हज़ार लोग रोज़ आबिद कागज़ी ,उनकी टीम को बेशुमार दुआए देते है ,, आबिद कागज़ी इन सब के बावजूद इस कामयाबी का क्रेडिट ,अपनी टीम को ,राजस्थान के अपने हर ज़िले में बैठे साथियों को ,,कोटा की टीम को देते है ,यह उनका बढ़प्पन है ,लेकिन सच तो यही है ,के ऐसे नाज़ुक वक़्त पर ,जब लोग अपने घरों में आराम फरमा रहे है ,तब तपती घूप में कोरोना के क़हर के खौफनाक माहौल में , कर्फ्यू की पाबंदियों के बीच ,कर्फ्यू पास लेकर ,, रसोई पास लेकर ,वितरण व्यवस्था पास लेकर ,या फिर प्रशासन से टकराव कर ,आँख मिचोली कर यह व्यवस्थाएं करने के लिए आबिद कागज़ी का नेतृत्व एक कामयाब मोटिवेशनल मॉडल साबित हुआ है ,,आबिद कागज़ी यूँ तो दर्जनों समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े है ,कोटड़ी व्यापार महासंघ के एक छत्र निर्विवाद ,लगातार अध्यक्ष है ,,व्यापार महासंघ कोटा में सचिव है ,,कई संस्थाओं के अध्यक्ष है ,,जिला कांग्रेस के पदाधिकारी है ,, हर साल हज़ारों हज़ार लोगों के साथ कोटा में ईद मिलन समारोह इनके नेतृत्व में यादगार रहता है ,,, ऐसे में यक़ीनन आबिद कागज़ी के मोटिवेशनल नेतृत्व ने , ,,कांग्रेस की राष्ट्रिय अध्यक्ष सोनिया गाँधी ,,राहुल गांधी , प्रियंका गाँधी ,, प्रदेश अध्यक्ष उप मुख्यमंत्री सचिन पायलेट , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,,कोटा के केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल ,अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रिय अध्यक्ष नदीम जावेद ,प्रभारी अविनाश पांडेय सहित सम्पूर्ण नेतृत्व का नारा कोई भूखा न सोये ,कोई ज़रूरतमंद ऐसा न हो जिसकी ज़रूरत पूरी न हो ,,इस व्यवस्था को अपनी टीम के साथ कोटा संभाग ,सहित सम्पूर्ण राजस्थान में ज़िम्मेदारी से निभा रहे है ,,,उन्हें बधाई ,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...