कोटा
शहर के कर्फ्यूग्रस्त कई क्षेत्र में प्रशासन ने ,पुलिस और चिकित्सको की
रिपोर्ट के आधार पर ,इन क्षेत्रों को कर्फ्यू मुक्त करने के आदेश जारी किये
है ,कर्फ्यूग्रस्त लगभग हर क्षेत्र में व्यवस्थाओं , सुनवाई के आभाव की
मारामारी रही ,लेकिन आकशवाणी कोटा क्षेत्र के कर्फ्यू कार्यकाल में प्रदेश
कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य ,शिक्षाविद डॉक्टर ज़फ़र मोहम्मद के कुशल
सेवाभावी कार्यों ने , कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में संतोषप्रद व्यस्थाओं की
क्रियान्विति के बारे में विशिष्ठ कोरोना योद्धा के रूप में ,, अनुकरणीय
पाठ पढ़ा दिया ,,और यह क्षेत्र आदर्श कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र ,ज़ीरो अव्यवस्था
,वाला क्षेत्र बन गया ,,,,डॉक्टर ज़फर यूँ तो किसी भी पहचान के मोहताज नहीं
,कोटा के मशहूर शिक्षाविद है ,, गुरूजी है ,,रिसर्च स्कॉलर होने की वजह से
डॉक्टर है ,,जबकि कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता और कोटा के दिग्गज केबिनेट
मंत्री शांति कुमार धारीवाल के वफादारों में से प्रमुख प्रिय है ,, कहते
,है शांति कुमार धारीवाल की वफादार टीम में कुछ भी बदल जाये ,लेकिन डॉक्टर
ज़फ़र की वफादारी हरगिज़ ,हरगिज़ नहीं बदलेगी वजह साफ़ है ,,डॉक्टर ज़फ़र नाम का
पौधा , सरकारी नौकरी हो ,,रियल स्टेट कारोबार हो ,शिक्षाविद प्रबंधन हो
,,शांति कुमार धारीवाल का ही लगाया हुआ है ,और इसीलिए डॉक्टर ज़फ़र
,शान्तिधारीवाल की वफादार टीम में बिना किसी लोभ लालच के , प्रथम अव्वलीन
है ,,, में बात कर रहा हूँ कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में कर्फ्यू में फंसे
लोगों की प्रंबधन उनकी ज़रूरतों की ,रोलमॉडल प्रबंधकीय व्यवस्था की ,,डॉक्टर
ज़फ़र खुद आकाशवाणी कॉलोनी में निवासित ,है क़रीब दो सप्तपाह पहले सभी
सावधानियों के बावजूद भी , आकाशवाणी कॉलोनी में जब ,कोरोना पोजेटिव की
दस्तक हुई , ,शान्तिधारीवाल के नज़दीकी होने के कारण ,,शान्तिधारीवाल का
विधानसभा क्षेत्र होने से ,,खुद शान्ति धारीवाल , उनके वफादार डॉक्टर ज़फर
और प्रशासन को भी चिंता हुई ,,,डॉक्टर ज़फर को शान्तिकुमार धारीवाल ने
आकाशवाणी क्षेत्र में किसी भी नागरिक को कोई परेशानी न हो ऐसे सख्त
निर्देश जारी किये ,, बस डॉक्टर ज़फर केबिनेट मंत्री शान्तिधारीवाल के
निर्देशों पर ,आकशवाणी कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र की व्यवस्थाओं में ,,कफ्यू
क्षेत्र के निवासित रहने वाले अनुशासित सिपाही की तरह जुट गये ,प्रशासन के
साथ ,,संक्रमण से बचाने के लिए ,कर्फ्यू सीमाओं के सिमित निर्धारण में
सहयोगी बने ,आकाशवाणी क्षेत्र के सभी वर्ग ,धर्म के लोगों में मित्रतावश
व्यवहार से कोरोना संक्रमण के खिलाफ जागरण अभियान चलाकर ,स्वेच्छिक कोरोना
जांचें अधिकतम करवाई , लोगों में कोरोना के खौफ के वातावरण को मनोरंजक
माहौल के साथ नगण्य किया ,उत्साहवर्धन कर नागरिको को अहसास दिलाया के हर
संकट की घड़ी में हर व्यवस्थाओं में सरकार उनके साथ है ,प्रशासन उनके साथ
है ,,चिकित्सा व्यवस्था उनके साथ है ,,सभी तरह की समस्याओं के समाधान का
तत्काल प्रबंधन उनके साथ है ,,आकशवाणी में अधिकतम लोगों की स्वेच्छिक जांचे
, सभी जांचों की तुरंत रिपोर्टे प्राप्त की , अल्लाह का शुक्र था सभी
कोरोना जांच नेगेटिव रहीं , अब डॉक्टर जफर पर कोरोना कर्फ्यू क्षेत्र ,
आकाशवाणी कॉलोनी के निवासी होने , यहाँ का हमदर्द होने ,,भामाशाह होने ,और
सरकार का एक हिस्सा होने के साथ साथ ,केबिनेट मंत्री शान्तिकुमार धारीवाल
की विधानसभा क्षेत्र में धारीवाल साहब के निर्देश किसी भी नागरिक को कोई
परेशानी न हो ,की पालना एक चुनौतीपूर्ण ज़िम्मेदारी थी ,, आवश्यक स्थानों पर
,स्थान चिन्हित कर ,, कॉलोनी को सील करने के लिए ,डॉक्टर ज़फ़र ने प्रशासन
को सहयोग कर ,सिमित क्षेत्र में कर्फ्यू की घोषणा के साथ बेरिकेट्स लगवाए
,, पुलिस कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र के बाहर ,सभी कॉलोनीवासी स्व अनुशासित रहे ,
लेकिन डॉक्टर ज़फर लगातार चिकित्स्कों से सम्पर्क ,में रहे ,इस क्षेत्र के
पोजेटिव मरीज़ और क्वारन्टाइन मरीज़ो को किसी तरह का डिप्रेशन न हो ,,कोई
तकलीफ न हो लगातार सम्पर्क में रहे ,उनका उत्साहवर्धन करते रहे
,चिकित्स्कों को निर्देश जारी करते रहे ,,जबकि नियमति रूप से आकाशवाणी
कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र में व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारीयों से उनका सम्पर्क
रहा ,उन्होंने घर पर ,फूल स्क्रीन का टीवी लगाकर ,,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
सिस्टम शुरू किया ,,, धारीवाल साहब के निर्देश पर ,,नियमित दिन में दो बारे
इस क्षेत्र को सेनेटाइज़ करवाया जाता रहा ,,खुद डॉक्टर ज़फ़र ने निजी
व्यवस्था के तहत ,हर घर में कर्फ्यू की घोषणा के तुरंत बाद ,,सेंटाइज़र की
बोतल ,मास्क , ग्लब्स , एहतियाती क़दम के लिए घर घर पहुंचवाये ,सभी से
लगातार सम्पर्क बनाये रखा ,,प्रशासन की मदद से एक सब्ज़ी वाला तय किया गया
,सभी कॉलोनीवासियों को उस सब्ज़ीवाले का वाट्सअप नंबर दिया ,सभी लोग वाट्सअप
पर सब्ज़ियों का ऑर्डर करते ,सब्ज़ी वाला नियमित पुलिस की मदद से
,,निर्धारित मूल्य पर घर घर सब्ज़ियां ,ज़रूरत के सामान पहुंचाता रहा
,चिकित्स्कीय टीम मौजूद ,थी दवाओं के लिए निर्धारित मेडिकल स्टोर पर
वाट्सअप पर पर्ची जाते ही ,दवा संबंधित ज़रूरतमन्द के लिए तुरतं पहुँचती रही
,एक तरफ रमज़ान के त्यौहार ,तो दूसरी तरफ सोमव्रत ,बुद्ध पूर्णिमा सहित
त्यौहार सभी के लिए फ्रूट ,सहित ज़रूरी सामानों की आपूर्ति रही ,, कोई हो
हल्ला नहीं ,आवश्यकता पढ़ने पर डॉक्टर ज़फ़र ने इच्छित भोजन की भी व्यवस्था
करवाई ,, और भी बहुत कुछ डॉक्टर ज़फ़र ने प्रशासन की मदद से ,,किया तो
अधिकतम खुद व्यक्तिगत भामाशाह बनकर किया ,,डॉक्टर ज़फ़र लगातार केबिनेट
मंत्री शांति कुमार धारीवाल के सम्पर्क में रहकर ,, मार्गदर्शन प्राप्त
करते रहे , इस दौरान विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग से ,,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,,
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उपमुख्यमंत्री सचिन पायलेट ने भी डॉक्टर ज़फ़र से
कोटा और उनके क्षेत्र के हाल जाने , लोगों की मदद करने के निर्देश दिए ,
अल्लाह का शुक्र है ,, आकाशवाणी कॉलोनी में अब कर्फ्यू हटा लिया गया है
,,लोकडाउन लागू है ,, लेकिन डॉक्टर ज़फ़र मोहम्म्मद ने ,, कर्फ्यू की
मर्यादाओं में रहकर ,,कोरोना एडवाइज़री की शतप्रतिशत पालना के साथ ,एक
विशिष्ठ कोरोना कर्मवीर सेवाभावी की तरह ,,अचानक किसी भी क्षेत्र में अगर
कर्फ्यू लगे तो वहां स्वेच्छिक अधिकतम जांचे कैसे हों ,, अनुशासन में रहकर
सभी व्यवस्थाएं ,सेनेटाइजर ,,आवश्यक सामानों की आपूर्ति ,, दवाओ की
व्यवस्था ,, घर घर ग्लब्स ,मास्क ,सेनेटाइजर की आपूर्ति , उनमे व्यवस्थाओं
की क्रियानाविति के प्रति विश्वास , कोरोना पोजेटिव और क्वारेंटाइन
लोगों से लगातार सम्पर्क ,चिकित्स्कीय व्यवस्थाओं के निर्देश की पालना
सुनिश्चित कैसे रहे ,निर्वाचित नेता के विधानसभा क्षेत्र में ज़ीरो
प्रॉब्लम के साथ ज़ीरो मोबिलिटी कैसे कामयाब हो ,,इस असम्भव को संभव कर
दिखाया है ,ऐसे कोरोना कर्मवीर अनुशासित भामाशाह व्यवस्थापक को सेल्यूट बधाई
,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान कोटा शहर के कर्फ्यूग्रस्त कई क्षेत्र
में प्रशासन ने ,पुलिस और चिकित्सको की रिपोर्ट के आधार पर ,इन क्षेत्रों
को कर्फ्यू मुक्त करने के आदेश जारी किये है ,कर्फ्यूग्रस्त लगभग हर
क्षेत्र में व्यवस्थाओं , सुनवाई के आभाव की मारामारी रही ,लेकिन आकशवाणी
कोटा क्षेत्र के कर्फ्यू कार्यकाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य
,शिक्षाविद डॉक्टर ज़फ़र मोहम्मद के कुशल सेवाभावी कार्यों ने ,
कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में संतोषप्रद व्यस्थाओं की क्रियान्विति के बारे
में विशिष्ठ कोरोना योद्धा के रूप में ,, अनुकरणीय पाठ पढ़ा दिया ,,और यह
क्षेत्र आदर्श कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र ,ज़ीरो अव्यवस्था ,वाला क्षेत्र बन गया
,,,,डॉक्टर ज़फर यूँ तो किसी भी पहचान के मोहताज नहीं ,कोटा के मशहूर
शिक्षाविद है ,, गुरूजी है ,,रिसर्च स्कॉलर होने की वजह से डॉक्टर है
,,जबकि कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता और कोटा के दिग्गज केबिनेट मंत्री
शांति कुमार धारीवाल के वफादारों में से प्रमुख प्रिय है ,, कहते ,है शांति
कुमार धारीवाल की वफादार टीम में कुछ भी बदल जाये ,लेकिन डॉक्टर ज़फ़र की
वफादारी हरगिज़ ,हरगिज़ नहीं बदलेगी वजह साफ़ है ,,डॉक्टर ज़फ़र नाम का पौधा ,
सरकारी नौकरी हो ,,रियल स्टेट कारोबार हो ,शिक्षाविद प्रबंधन हो ,,शांति
कुमार धारीवाल का ही लगाया हुआ है ,और इसीलिए डॉक्टर ज़फ़र ,शान्तिधारीवाल की
वफादार टीम में बिना किसी लोभ लालच के , प्रथम अव्वलीन है ,,, में बात कर
रहा हूँ कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में कर्फ्यू में फंसे लोगों की प्रंबधन उनकी
ज़रूरतों की ,रोलमॉडल प्रबंधकीय व्यवस्था की ,,डॉक्टर ज़फ़र खुद आकाशवाणी
कॉलोनी में निवासित ,है क़रीब दो सप्तपाह पहले सभी सावधानियों के बावजूद भी
, आकाशवाणी कॉलोनी में जब ,कोरोना पोजेटिव की दस्तक हुई , ,शान्तिधारीवाल
के नज़दीकी होने के कारण ,,शान्तिधारीवाल का विधानसभा क्षेत्र होने से
,,खुद शान्ति धारीवाल , उनके वफादार डॉक्टर ज़फर और प्रशासन को भी चिंता हुई
,,,डॉक्टर ज़फर को शान्तिकुमार धारीवाल ने आकाशवाणी क्षेत्र में किसी भी
नागरिक को कोई परेशानी न हो ऐसे सख्त निर्देश जारी किये ,, बस डॉक्टर ज़फर
केबिनेट मंत्री शान्तिधारीवाल के निर्देशों पर ,आकशवाणी कर्फ्यूग्रस्त
क्षेत्र की व्यवस्थाओं में ,,कफ्यू क्षेत्र के निवासित रहने वाले अनुशासित
सिपाही की तरह जुट गये ,प्रशासन के साथ ,,संक्रमण से बचाने के लिए ,कर्फ्यू
सीमाओं के सिमित निर्धारण में सहयोगी बने ,आकाशवाणी क्षेत्र के सभी वर्ग
,धर्म के लोगों में मित्रतावश व्यवहार से कोरोना संक्रमण के खिलाफ जागरण
अभियान चलाकर ,स्वेच्छिक कोरोना जांचें अधिकतम करवाई , लोगों में कोरोना के
खौफ के वातावरण को मनोरंजक माहौल के साथ नगण्य किया ,उत्साहवर्धन कर
नागरिको को अहसास दिलाया के हर संकट की घड़ी में हर व्यवस्थाओं में सरकार
उनके साथ है ,प्रशासन उनके साथ है ,,चिकित्सा व्यवस्था उनके साथ है ,,सभी
तरह की समस्याओं के समाधान का तत्काल प्रबंधन उनके साथ है ,,आकशवाणी में
अधिकतम लोगों की स्वेच्छिक जांचे , सभी जांचों की तुरंत रिपोर्टे प्राप्त
की , अल्लाह का शुक्र था सभी कोरोना जांच नेगेटिव रहीं , अब डॉक्टर जफर पर
कोरोना कर्फ्यू क्षेत्र , आकाशवाणी कॉलोनी के निवासी होने , यहाँ का
हमदर्द होने ,,भामाशाह होने ,और सरकार का एक हिस्सा होने के साथ साथ
,केबिनेट मंत्री शान्तिकुमार धारीवाल की विधानसभा क्षेत्र में धारीवाल साहब
के निर्देश किसी भी नागरिक को कोई परेशानी न हो ,की पालना एक चुनौतीपूर्ण
ज़िम्मेदारी थी ,, आवश्यक स्थानों पर ,स्थान चिन्हित कर ,, कॉलोनी को सील
करने के लिए ,डॉक्टर ज़फ़र ने प्रशासन को सहयोग कर ,सिमित क्षेत्र में
कर्फ्यू की घोषणा के साथ बेरिकेट्स लगवाए ,, पुलिस कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र
के बाहर ,सभी कॉलोनीवासी स्व अनुशासित रहे , लेकिन डॉक्टर ज़फर लगातार
चिकित्स्कों से सम्पर्क ,में रहे ,इस क्षेत्र के पोजेटिव मरीज़ और
क्वारन्टाइन मरीज़ो को किसी तरह का डिप्रेशन न हो ,,कोई तकलीफ न हो
लगातार सम्पर्क में रहे ,उनका उत्साहवर्धन करते रहे ,चिकित्स्कों को
निर्देश जारी करते रहे ,,जबकि नियमति रूप से आकाशवाणी कफ्र्यूग्रस्त
क्षेत्र में व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारीयों से उनका सम्पर्क रहा ,उन्होंने
घर पर ,फूल स्क्रीन का टीवी लगाकर ,,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम शुरू किया
,,, धारीवाल साहब के निर्देश पर ,,नियमित दिन में दो बारे इस क्षेत्र को
सेनेटाइज़ करवाया जाता रहा ,,खुद डॉक्टर ज़फ़र ने निजी व्यवस्था के तहत ,हर घर
में कर्फ्यू की घोषणा के तुरंत बाद ,,सेंटाइज़र की बोतल ,मास्क , ग्लब्स ,
एहतियाती क़दम के लिए घर घर पहुंचवाये ,सभी से लगातार सम्पर्क बनाये रखा
,,प्रशासन की मदद से एक सब्ज़ी वाला तय किया गया ,सभी कॉलोनीवासियों को उस
सब्ज़ीवाले का वाट्सअप नंबर दिया ,सभी लोग वाट्सअप पर सब्ज़ियों का ऑर्डर
करते ,सब्ज़ी वाला नियमित पुलिस की मदद से ,,निर्धारित मूल्य पर घर घर
सब्ज़ियां ,ज़रूरत के सामान पहुंचाता रहा ,चिकित्स्कीय टीम मौजूद ,थी दवाओं
के लिए निर्धारित मेडिकल स्टोर पर वाट्सअप पर पर्ची जाते ही ,दवा संबंधित
ज़रूरतमन्द के लिए तुरतं पहुँचती रही ,एक तरफ रमज़ान के त्यौहार ,तो दूसरी
तरफ सोमव्रत ,बुद्ध पूर्णिमा सहित त्यौहार सभी के लिए फ्रूट ,सहित ज़रूरी
सामानों की आपूर्ति रही ,, कोई हो हल्ला नहीं ,आवश्यकता पढ़ने पर डॉक्टर
ज़फ़र ने इच्छित भोजन की भी व्यवस्था करवाई ,, और भी बहुत कुछ डॉक्टर ज़फ़र ने
प्रशासन की मदद से ,,किया तो अधिकतम खुद व्यक्तिगत भामाशाह बनकर किया
,,डॉक्टर ज़फ़र लगातार केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल के सम्पर्क में
रहकर ,, मार्गदर्शन प्राप्त करते रहे , इस दौरान विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग से
,,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उपमुख्यमंत्री सचिन
पायलेट ने भी डॉक्टर ज़फ़र से कोटा और उनके क्षेत्र के हाल जाने , लोगों की
मदद करने के निर्देश दिए , अल्लाह का शुक्र है ,, आकाशवाणी कॉलोनी में अब
कर्फ्यू हटा लिया गया है ,,लोकडाउन लागू है ,, लेकिन डॉक्टर ज़फ़र मोहम्म्मद
ने ,, कर्फ्यू की मर्यादाओं में रहकर ,,कोरोना एडवाइज़री की शतप्रतिशत
पालना के साथ ,एक विशिष्ठ कोरोना कर्मवीर सेवाभावी की तरह ,,अचानक किसी भी
क्षेत्र में अगर कर्फ्यू लगे तो वहां स्वेच्छिक अधिकतम जांचे कैसे हों ,,
अनुशासन में रहकर सभी व्यवस्थाएं ,सेनेटाइजर ,,आवश्यक सामानों की आपूर्ति
,, दवाओ की व्यवस्था ,, घर घर ग्लब्स ,मास्क ,सेनेटाइजर की आपूर्ति ,
उनमे व्यवस्थाओं की क्रियानाविति के प्रति विश्वास , कोरोना पोजेटिव और
क्वारेंटाइन लोगों से लगातार सम्पर्क ,चिकित्स्कीय व्यवस्थाओं के
निर्देश की पालना सुनिश्चित कैसे रहे ,निर्वाचित नेता के विधानसभा
क्षेत्र में ज़ीरो प्रॉब्लम के साथ ज़ीरो मोबिलिटी कैसे कामयाब हो ,,इस
असम्भव को संभव कर दिखाया है ,ऐसे कोरोना कर्मवीर अनुशासित भामाशाह
व्यवस्थापक को सेल्यूट बधाई ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)