आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 मई 2020

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन आबिद कागज़ी के नेतृत्व में राजस्थान भर में ,भारत रत्न ,पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी का शहीद दिवस , खिदमत ऐ ख़ल्क़ के साथ ,, ज़रूत मंदों की मदद के व्यवहारिक जज़्बे के साथ मनाया

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन आबिद कागज़ी के नेतृत्व में राजस्थान भर में ,भारत रत्न ,पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी का शहीद दिवस , खिदमत ऐ ख़ल्क़ के साथ ,, ज़रूत मंदों की मदद के व्यवहारिक जज़्बे के साथ मनाया ,, इस मौके पर जन अभाव प्रकोष्ठ के प्रदश सचिव एडवोकेट राजेश यादव ने इम्युनिटी स्ट्रांग सिस्टम के लिए ,होम्योपैथी की मुफ्त दवा भी वितरण करने के लिए दी ,,,, आबिद कागज़ी ने राष्ट्रिय अध्यक्ष नदीम जावेद से भी निर्देश प्राप्त किये ,,प्रभारी शमीम अल्वी से समन्वय स्थापित कर , कागज़ी ने राजस्थान के सभी सक्रिय पूर्व पदाधिकारियों , अल्पसंख्यक विभाग के हमदर्दों को इस संबंध में मोटिवेट किया ,,कोरोना संकट ,माह ऐ रमजान के वक़्त अपने अपने क्षेत्रों में कम्प्यूटरीकृत भारत के सपने को साकार करने वाले स्वर्गीय राजीव गाँधी की स्मृति में अल्पसंख्यक विभाग की तरफ से अजमेर ,, भरतपुर ,धौलपुर , बीकानेर ,बाड़मेर ,,जयपुर ,टोंक ,दोसा , उदयपुर ,जालोर ,झालावाड़ ,बारां ,,बूंदी ,डूंगरपुर ,,बांसवाड़ा सहित सभी ज़िलों क़स्बों में पूर्व पदाधिकारी ,,सक्रिय कार्यकताओं ने खुलकर खिदमत ऐ ख़ल्क़ के नारे को बुलंद करते हुए ,राजीव गांधी के शहीद दिवस के अवसर पर ,,मास्क वितरण , सेनेटाइज़ वितरण ,,सूखे राशन के पैकेटों का ज़रूरतमंदों को वितरण सहित कई सेवा कार्य ,, कोरोना एडवाइज़री में सोशल डिस्टेंसिंग की पलना करते हुए किये ,,, आबिद कागज़ी ने राजस्थान के अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के बैनर तले , खिदमत ऐ ख़ल्क़ का काम कर रहे ज़िले ,कस्बे के ज़िम्मेदार खिदमतगारों को बधाई ,, मुबारकबाद दी है ,,आबिद कागज़ी ने राजीव गाँधी स्मृति में आयोजित अल्पसंख्यक वेब सेमिनार में बोलते हुए , कहा , राजीव गाँधी ने देश को डिजिटल क्रांति दी ,, देश के आत्मसम्मान को बढ़ाया ,, जबकि पंचायत राज के तहत गाँव में गाँव की सरकार ,,नगर पालिका के ज़रिये शहरों में शहरों की सरकार का क़ानून पारित किया ,,सत्ता का विकेन्द्रीकरण किया ,, आबिद कागज़ी ने कहा ,राजीव गांधी अल्पसंख्यकों ,दलितों सहित देश हर उत्पीड़ित वर्ग के सच्चे हमदर्द थे ,उन्होंने कहा ,,राजीव गाँधी के नेतृत्व में देश भर में ,अल्पसंख्यक कल्याण ,रोज़गार ,उत्पीड़न से मुक्ति , स्वरोज़गार , संरक्षण सहित सभी मामलों में पंद्रह सूत्रीय अल्पसंख्यक कल्याणकारी कार्यक्रमों की , मॉनिटरिंग अल्पसंख्यकों के लिए कल्याणकारी रही ,जो आज भी चल रही है ,,, आबिद कागज़ी ने सभी कार्यकर्ताओं ,,पूर्व पदाधिकारियों से ,ईद की नमाज़ कोरोना एडवाइज़री की पालना के साथ , सोशल डिस्टेंसिंग , खुद का स्वास्थ्य खुद की ज़िम्मेदारी के तहत घरों पर ही पढ़ने का आह्वान किया ,आबिद कागज़ी ने सभी कार्यकर्ताओं ,,प्रदेश वासियों को जमातुल विदा के साथ ईद की अग्रिम बधाई देते हुई ,दुआए की , जिसमे अल्लाह सभी को अपनी हिफाज़त में रखे ,सेहतयाब रखे ,फिर से वही खुशहाली ,,बाज़ारों की रौनक लोटे ,,देश में फिर से खुशहाली का माहौल के साथ एक दूसरे की मदद का जज़्बा ,साम्प्रदायिक सद्भाव का वातावरण हो ,, इस मौके पर कोटा में भी ,आबिद कागज़ी के नेतृत्व में सत्तावन दिनों से चल रही ,आपका रिज़्क़ आपके दस्तरख्वान , रसोई अभियान की कामयाबी भी अल्लाह का शुक्र अदा किया ,कोटा में भी खाने के पैकेट वितरण के आलावा ,सभी अलग अलग क्षेत्रों में खिदमत कार्य किये ,,, इस मौके पर एडवोकेट राजेश यादव प्रदश महासचिव जन अभाव अभियोग प्रकोष्ट कांग्रेस ने ,इम्युनिटी सिस्टम मज़बूती के लिए , उनकी तरफ से ,दो हज़ार होम्योपैथी की गोलियों की शीशियां उपलब्ध कराई ,जिसमे इम्युनिटी बढ़ाने के लिए संबंधित व्यक्ति को दिन में एक बारे छ गोली कुल्ली करके खाना है , जो तीन दिन के बाद एक सप्ताह बंद करके फिर खाने की हिदायत है ,यह इम्युनिटी सिस्टम की गोलियां भी लोगों को वितरित की गयी ,,,इस मौके पर अल्पसंख्यक विभाग कोटा संभाग के पूर्व चेयरमेन एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,, सदस्य प्रदेश कोंग्रेस कमेटी ,, पूर्व शहर अध्यक्ष सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अब्दुल करीम खान पिंकी , पूर्व देहात अध्यक्ष जिला महासचिव कांग्रेस कमेटी साजिद जावेद , बाल कल्याण समिति के सदस्य आबिद हुसैन अब्बासी , जिया खान ,,अलीम खान ,,पूर्व पार्षद सलीम खान , कामिल मोहम्मद ,, शाहबुद्दीन बाबू भाई , ज़ाहिद खान , लड्डू भाई अलीम , नूर पठान ,,अख्तर भाई ,,इरफ़ान अंसारी , सलीम शेरी ,ज़ाहिद कागज़ी ,, जलील अंसारी ,, पिंटू भाई ,, सहित कई लोगों की खिदमत कार्य चल रहे है , अल्ल्लाह सभी का हौसला बुलंद रखे ,,,,, खिदमत ऐ ख़ल्क़ का जज़्बा क़ायम ,रहे ,, अल्लाह इस कॉम को ,,इस देश को ,दुनिया को इस बवा , कोरोना संक्रमण से आज़ाद करे ,फिर से खुशहाली , मिलनसारी ,लोटे ,, आमीन ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...