आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 मई 2020

दुनिया को जो इंसाफ को पाठ पढ़ाता है , छोटे छोटे मुद्दों पर जो मैच फिक्सिंग दिवेट करता है ,

दुनिया को जो इंसाफ को पाठ पढ़ाता है , छोटे छोटे मुद्दों पर जो मैच फिक्सिंग दिवेट करता है , वो पत्रकार , उनके चेनल का स्टाफ बढ़ी संख्या में कोरोना पोजेटिव होता है , तब इनकी पत्रकारिता , मानवता , कर्मचारियों की सुरक्षा , सोशल डिस्टेंसिंग वर्क फ्रॉम होम , की बातें हो जाती है , कोरोना , चेनल कर्मचारियों में कैसे पहुंचा , कर्मचारी फंसे थे , या छुपे थे , कर्मचारियो को चेनल प्रबंधन की तरफ से क्या राहत मिली , उन्हें क्वारेनटाइन वैतनिक अवकाश , दूसरी राहत मिली , कोरोना चेन का क्या हुआ , आर्थिक पैकेज कहां है , चेनल हेड का रवैया क्या रहा , कोई लाइव बहस नहीं , कोई ओपिनियन नहीं , खबर नहीं , दुआ है , अल्लाह सब को ठीक करे , सहत्याब रखे , लेकिन यह यादकराखना चाहिए , कुदरत की अदालत में देर है , अंधेर नहीं , इंसाफ का दर्द , बेइंसाफी के साथ किसी को मत दो , रिपोर्टिंग की पॉवर को बेगुनाहों को टारगेट बनाने का धंधा , थोड़े से लालच के लिए मत बनाओ , अपनी गलतियाँ , मानो , सुधरो , कोरोना होता है , कोरोना बीमारी होती है , कोरोना आतंकवाद नही होता , कोरोना का मरीज़ होता है , आतंकवादी या किसी धर्म का नहीं होतब, अब समझ मे आ गया होगा , एक बार फिर , अल्लाह से दुआ , अल्लाह सबको माफ करे , सबको सहत्याबी करे , अपनी पनाह , अपनी हिफाज़त में रखे ,, आमीन, अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...