वन विभाग ,, आबकारी विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा ज़ब्त वाहन न्यायालयों
द्वारा ही छोड़ने के निर्देश देने की मांगों के मामले सहित कई ज्वलंत
मुद्दों पर आज ,,अभिभाषक परिषद कोटा के अध्यक्ष बृजराज सिंह ने विधि
न्यायमंत्री शान्तिकुमार धारीवाल से उनके कोटा प्रवास पर मांग उठाई है ,,
अध्यक्ष बृजराज सिंह ने ,विधि परार्मश विभाग द्वारा ,बाल अपचारी मामलों
में जिला न्यायालयों द्वारा ही फिर से सुनवाई के परिपत्र में जो निर्देश
जारी किये है ,,उसे स्वागत योग्य क़दम बताते हुए कहा के इससे जिला
न्यायालयों में बिना किसी परेशानी के सुनवाई हो सकेगी क्योंकि पोक्सो कोर्ट
अलग अलग परिसरों में होने से पक्षकार और वकीलों को काफी दिक़्क़तों का सामना
करना पढता था , यह अव्यवहारिक भी था ,,बृजराज सिंह ने कहा इससे अब सुनवाई
की सुलभ व्यस्था हो सकेगी ,, बृजराज सिंह ने इस व्यस्था के लिए विधि
न्याय मंत्री शान्तिकुमार धारीवाल को धन्यवाद देते हुए आभार जताया ,, ब्रिज
राज सिंह ने इस अवसर पर शांति कुमार धारीवाल से ,अदालत की व्यवस्थाओं में
सुधार ,, सेनेटाइज़ेशन सिस्टम , अदालत परिसर के नए भवन निर्माण को लेकर भी
चर्चा की ,जबकि खासतौर पर वकीलों के हक़ में बात करते हुए ,बृजराज सिंह ने
मांग रखी के पारिवारिक न्यायालयों में भी सुनवाई के वक़्त वकीलों की
उपस्थिति की छूट के निर्देश जारी करवाए ,जाये जबकि ,आबकारी विभाग ,वन विभाग
,, खनिज विभाग सहित कुछ विभाग जो वाहन वगेरा ज़ब्त कर लेते है ,,उन्हें
विभाग द्वारा ही छोड़ने के विधि परिपत्र की वजह से वहां वकीलों ,, पक्षकारों
को आने जाने में तो कठिनाई होती है ,, लेकिन भ्रष्टाचार की शिकायतें भी
आती है ,ऐसे में जिला स्तर पर सक्षम न्यायालयों को ही ऐसे ज़ब्तशुदा वाहनों
को छोड़ने के विधिक अधिकार दिलवाये जाए ,, अध्यक्ष बृजराज सिंह ने
शान्तिकुमार धारीवाल से ,अदालतों में सुरक्षित सुनवाई तुरतं शुरू करवाने पर
भी चर्चा की जबकि , वकीलों के कल्याण योजना को लेकर भी वार्ता हुई ,, विधि
मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने अध्यक्ष बृजराज सिंह को आश्वस्त किया के इन
समस्याओं के समाधान के प्रयास किये जाएंगे ,,उन्होंने कहा के इस मामले
प्रस्ताव बनाकर भी भिजवाए जाये ,, बृजराज सिंह ने राजस्थान हाईकोर्ट को भी
अदालतों में जल्दी ही सुरक्षित व्यवस्था के तहत वकील साथियों की उपस्थिति
में सुनवाई को लेकर भी ज्ञापन भेजा है ,, इधर अध्यक्ष बृजराज सिंह ,
महासचिव रामबाबू मालव ,सहित पूरी कार्यकारिणी कोरोना संकट में वकीलों को
आर्थिक तंगी से उभारने के प्रयासों में जुटे है ,इसके लिए बहुद्देशीय
सहकारी समिति का गठन भी किया गया है ,जबकि ज़रूरतमंद वकील साथियो को राशन के
किट सहित कई तरह की मदद भी उपलब्ध कराई गयी है ,,इधर अदालत परिसर में
कोरोना संक्रमण न रहे इसके लिए लगातार , संक्रमण मुक्त अदालत परिसर
,व्यवस्था के तहत ,नियमित सेनेटायजेशन की व्यवस्था ,, वकीलों के लिए मास्क
,सेनेटाइजर की व्यवस्था भी की जा रही है ,बृजराज सिंह, रामबाबू मालव ने
सभी कार्यकारिणी सदस्यों का भी इस कार्य में सहयोगात्मक रवय्ये पर उनका
आभार जताया है ,,,अध्यक्ष बृजराज सिंह ने वकील साथियों को विश्वास दिलाया
के घबराने की ज़रूरत नहीं है ,जल्दी ही ज़िंदगी फिर से पटरी पर लौटेंगे
,,अदालतों में काम काज जल्दी ही सुरक्षित दायरे में व्यवस्थ्ति तरीके से
होगा , उन्होंने कहा कोटा अभिभाषक परिषद , वोह खुद व्यक्तिगत ,,सम्पूर्ण
कार्यकारिणी एक जुट होकर वकीलों की समस्याओं के समाधान के साथ है और हर
संकट में उनके साथ खड़े मिलेंगे , बृजराज ने ईश्वर से भी प्रार्थना की ,,के
इस संकट से अब सभी को जल्दी मुक्ति ,दे ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)