आज विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस है , जो पत्रकार इस स्वतंत्रता को समझते है
, इसके सदुपयोग करते है , दुरुपयोग से बचते है , उन्हें सभी साथियों को बधाई
,, तलवार की ढाल पर , अपना सब कुछ जोखिम में डाल कर कोई पत्रकार अगर सच
लाता है तो वो खबर हर हाल ने प्रकाशित हो , प्रसारित हो , जो भी चेनल मालिक
या अखबार मालिक ऐसी खबर के प्रकाशन पर रोक लगाए उसे भी सज़ा मिले ऐसा
प्रावधान हो , खबर लिखो , सच लिखो , निष्पक्ष लिखो , इस सिद्धांत के
पत्रकारों को सुरक्षा कवच मिलना ही चाहिए , प्रेस की आज़ादी ओर उछंकल प्रेस
से आज़ादी के मामले एक मार्गदर्शिका , पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट होना ही
चाहिए , जो सही मायनों में पत्रकार है ,जो सही मायनों में अख़बार है ,,कोई
किसी पार्टी विचारधारा ,के प्रवक्ता नहीं है ,प्रचारक नहीं है ,सिर्फ
पम्पलेट नहीं है ,निष्पक्ष खबर लिखते ,है , निष्पक्ष खबर प्रकाशित करते है
,,ऐसे रिपोर्टर्स ,ऐसे पत्रकार ,सम्पादक ,प्रकाशक ,जो भी हों उनकी लेखनी को
संवैधानिक ,, विधिक मर्यादाओं के तहत ,,सुरक्षा मिलना ही चाहिए ,,ऐसे
पत्रकार निश्चित तोर पर देश को ,देश के नागरिकों को सही दिशा देने वाले
मार्गदर्शक ,है ,, सरकार को आम जनता की समस्याओं से अवगत कराने के
ज़िम्मेदार है ,,ऐसे पत्रकार ,ऐसे प्रकाशक निश्चित तोर पर देश के लिए चौथा
स्तम्भ है ,देश के दबे कुचले लोगों की आवाज़ है ,,यह आवाज़ हर हाल में
सुरक्षित रहना चाहिए ,. इस आवाज़ को , इस लेखन को सुरक्षा के साथ साथ
,,पर्याप्त आर्थिक मदद ,विज्ञापन सुविधाओं की भी ज़रूरत है ,,,,ऐसी आवाज़ जो
नफरत नहीं फैला रही है ,ऐसी आवाज़ जो देश के ,मज़लूम , मज़दूर ,आम आदमी की
आवाज़ है ,ऐसी आवाज़ जो सरकार की योजनाए ,व्यवस्थाएं ,आम आदमी तक क्यों नहीं
पहुंच पा रही है ,उसके खुलासे की आवाज़ है ,ऐसी आवाज़ जो भूखों के लिए रोटी
की आवाज़ है ,, ऐसी आवाज़ जो बेरोज़गारों के लिए रोज़गार की आवाज़ है ,ऐसी आवाज़
जो आर्थिक सुधारों की आवाज़ ,है, ऐसी आवाज़ जो लोगों में मोहब्बत का पैगाम
देने वाले ,नफरत के खिलाफ नफरतबाज़ों की पोलपट्टी खोलने वाली आवाज़ है ,ऐसी
आवाज़ जो सीधे व्यवस्थाओं के लिए ,,चुनावी वायदों को निभाने के सवालों के
साथ ,देश के प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री ,केंद्रीय मंत्री ,,सांसदों
,विधायकों के खिलाफ आवाज़ है ,,ऐसे नौकर शाह जो सरकार के इंस्ट्रूमेंट बनकर
,जनता के खिलाफ निष्पक्ष व्यवस्थाएं नहीं दे रहे है उनके खिलाफ आवाज़ है
,निश्चित तोर पर यह आवाज़े बुलंद रहना चाहिए ,इन्हे हर तरह से सुरक्षा मिलना
चाहिए ,क़ानूनी सुरक्षा भी ,सामाजिक सुरक्षा भी ,विज्ञापन के तोर पर आर्थिक
सुरक्षा भी इन्हे मिलना ही चाहिए ,ऐसे पत्रकारों के लिए सशर्त गाइड लाइन
जारी हो ,सशर्त क़ानून के जो भी पत्रकार ऐसी लेखनी ,ऐसी रिपोर्टिंग प्रकाशन
,प्रसारण ,के वक़्त अगर हिंसा का शिकार होते ,है ,, ऐसी लेखनी से नाराज़
होकर अगर उनके विज्ञापन रोके जाते है ,अगर ऐसे लोगों को कोई भी सरकार
,मंत्री ,विधायक ,सांसद ,माफिया प्रताड़ित करता है ,तो पत्रकार प्रोटेक्शन
एक्ट बनाकर ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल गिरफ्तारी ,अजमानतीय अपराध के साथ
उम्र क़ैद तक की सजा और आर्थिक जुर्माने का भी प्रावधान होना ही ,चाहिए ,,
कहने को भारत का संविधान ,हमे सशर्त स्वतंत्रता अभिव्यक्ति की आज़ादी देता
है ,,लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं के हम चोर को चोर कहने की ज़िम्मेदारी से
भाग जाए यह हमारा कर्तव्य होना ही चाहिए ,आज़ादी का मतलब यह भी नहीं के हम
किसी सच्चे इंसान पर कीचड़ उछाल दें ,हम बेवजह नफरत बाज़ों को बढ़ावा दे किसी
सरकार ,किसी नेता ,किसी विचारधारा के प्रवक्ता ,प्रचारक बन जाये ,,सजा जो
भी संवैधानिक गाइड लाइन है ,उसको पार करने वालों को भी मिलना चाहिए
,पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कोई भी क़ानून सीधा नहीं है , सिर्फ सामान्य
धाराओं में पत्रकारों के खिलाफ हमले के मुक़दमे दर्ज होते है ,हो हल्ला
होता है और फिर समझौता या बरी हो जाते है ,,,पत्रकारों को ओरिजनल पत्रकारों
को इस माहौल में ,देश के लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए सुबूतों के साथ खबर
लिखने ,छापने ,प्रसारित ,करने की छूट मिलना ही चाहिए ,फिर वोह चाहे
हायकोर्ट हो ,सुप्रीम कोर्ट ,हो , प्रधानमंत्री हो ,राष्ट्रपति हो ,,सभी के
खिलाफ सही खबर छपना ही चाहिए ,,सारे बंधन हटा कर सिर्फ एक बंधन खबर सही
हो सुबूतों के साथ हो ,ज़िम्मेदारी वाली हो ,ऐसी छूट मिलना ही चाहिए और ऐसी
खबरों के प्रकाशकों को ओरिजनल पत्रकारिता के हीरो के रूप में ,क़ानूनी
प्रोटेक्शन के साथ ,आर्थिक पुरस्कार भी मिलना ही चाहिए ,ऐसी खबरों को दबाने
के हमलावरों को उम्र क़ैद की सजा के साथ भारी जुर्माने से सज़ा का प्रावधान
,, समयबद्ध दो माह की सुनवाई का फास्ट ट्रेक अदालतो में होने का प्रावधान
होना ही चाहिए ,,,,,,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)