कोरोना योद्धा है , होते होंगे , लेकिन , एक कड़वा सच यह भी है , कोरोना
वीरांगनाएं भी इस युद्ध मे सबसे आगे , सबसे सर्वश्रेष्ठ है , कोटा दक्षिण
में , खूब लड़ी मर्दानी वोह तो झांसी की रानी थी , की कहावत को चरितार्थ कर
चुकी , बहन राखी गौतम , राजस्थान की कोरोना वीरांगनाओं में , अव्वल भी है ,
सर्वश्रेष्ठ भी है , अपने विधानसभा क्षेत्र में भूखा हो , मरीज़ हो ,
प्रताड़ित हो , संक्रमित हो , बुज़ुर्ग हो , बच्चा हो , महिला हो , ज़रूरतमंद
हो , मौलवी हो , पंडित हो , सभी की खिदमत , सभी की सेवा , सभी की ज़रूरतों
की आपूर्ति के लिए , यह अपना घर परिवार का सुख चैन छोड़कर , तपती धूप में ,
कोरोना संक्रमित खतरों से भरे रेडज़ोन क्षेत्र में , जो हर पल हर क्षण , दिन
प्रति दिन , नियमित तय्यार है , वोह कोरोना वीरांगना ही तो है ,
मुस्कुराता चेहरा , चेहरे पर लोगों की सेवाओं के प्रति, सम्मानित तरीके से
आत्म विश्वास , सेवा कार्यों के अंतिम लक्ष्य की सफलता के प्रति दृढ़ता ,
मासूम सी दिखने वाली,, मेरी इस बहन राखी गौतम के आदाब अख़लाक़ में शामिल है ,
सभी जानते है , एक धागा जिसमे अगर पवित्रता , एक विश्वास का बंधन शामिल हो
जाये ,, तो वोह राखी कहलाती है , ओर मेरी यह बहन गौतम ,, राखी गौतम अपने
पवित्र विश्वास के वायदों , विश्वास के रिश्तों के साथ ,, कोटा दक्षिण के
हर क्षेत्र ,, हर मोहल्ले , हर गली , हर बस्ती में , वी फ़ॉर यू , हम
तुम्हारे साथ है , के नारे , हौसले के साथ , जारी अन्न शाला के ज़रिए भोजन
पैकेट , सेनेटाइज़र्स व्यवस्था , मास्क , कपड़े , राहत सामग्री , खाद्य
सामग्री , सब्जी फ़्रूट के पैकेट , हर ज़रूरतमंद के पास अपनी कार्यकर्ताओं
की टीम के साथ लगातार पहुंचा रहीं है ,, यूं तो यह राखी , यह कोरोना
वीरांगना , यह झांसी की रानी , दो बार पार्षद रहकर , लगातार सेवाभाव से
अपने क्षेत्र की आदर्श , पार्षद साबित हुई है , विकट हालातों में ,, कढ़े
मुकाबले में कोटा दक्षिण,, विधान सभा चुनाव में इन्होंने ,, कोंग्रेस
टिकिट प्रत्याक्षी के नाते , कोटा दक्षिण भाजपा का एक तरफा गढ़ होने के सभी
दावे ,, अपनी टीम की नेतृत्व , ताकत के बल पर झूंठे खोखले साबित कर दिखाए
है , कहावत है , तो होगी , हर कामयाब पुरुष के पीछे महिला का हाथ होता है ,
लेकिन यहां , खुश किस्मत है राखी बहन , के उनके पास विध्या है , शंकर है ,
गौतम ऋषि की संतान गौतम है , कोंग्रेस के तेज तर्रार नेता विद्याशंकर गौतम
, बहन राखी के सारथी बने है , मार्गदर्शक बने है , कदम कदम पर अपनी टीम के
साथ , मौजूद है , बहन राखी गौतम ,, कोटा ज़िला कोंग्रेस में जिला उपाध्यक्ष
है , उपभोक्ता वितरण समिति में सदस्य है , जबकि भ्रूण लिंग जांच एडवाइजरी
समिति की सदस्या भी है , भाई विद्या कोंग्रेस के तेज तर्रार क्रांतिकारी
नेतृत्व है , कोटा के कैबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल इनके मार्गदर्शक
है , गोड फादर है जबकि ज़िला कोंग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी इनके बढ़े
भाई की तरह ,, इनका नेतृत्व है , मुझे गर्व है जिस कोटा दक्षिण क्षेत्र से
में ,, प्रदेश कोंग्रेस कमेटी सदस्य हूँ,, इस क्षेत्र में , राखी गौतम ,
विद्या गौतम , महेंद्र गौतम , , अनुराग गौतम , सहित सभी कार्यकर्ताओं की
टीम सुबह होते ही , वी फ़ॉर यू , हम तुम्हारे लिये ,, के संकल्प के साथ ,
अन्न शाला में , पूरी कोरोना एडवाइज, मास्क , ग्लब्ज़ , सेन्ट्राइज़ , केप ,
लगा कर पहुंचती है , व्यवस्थाएं देखती है , अवसर पढ़ने पर,, खुद रसोई
सम्भाल लेती है , पैकेट बनवाती है , वितरित करवाती है , जबकि ज़रूरतमन्दों
के लिए , मास्क बनवाती है , सब्ज़ियां पहुँचवाती है , गली मोहल्लों को
सेनेटराइज़ करवाती है , खुद करती है , कोचिंग होस्टल्स में छात्र छात्राओं
की हौसला अफजाई कर ,, व्यवस्थाएं देखती है , मज़दूरों की ज़रूरते पूरी करती
है , किसी के इलाज की परेशानी , तो पास की समस्या , खाद्य सामग्री वितरण
की समस्या का समाधसन करती है , मंदिर के द्वार बंद ,, ऐसे में पुजारियों ,
केयर टेकर्स के लिए ,, विशेष राहत वितरण पैकेज लाती है , इनकी यही
कार्यशैली , कोटा दक्षिण क्षेत्र के लोगों में ,, इन्हें हर दिल अज़ीज़ ,,
कुशल नेतृत्व बनाती है , राखी गौतम से लगातार ,, प्रदेश कोंग्रेस कमेटी
कन्ट्रोल रूम भी सम्पर्क में है , जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , शांति
धारीवाल , प्रभारी मंत्री प्रताप खाचरियावास , कोंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष
ने , उनसे हालात जाने है उनकी पीठ थपथपाई है , ऐसी वीरांगना , कोरोना
वीरांगना , विद्या की वीरांगना , गौतम ऋषि की संतान, खिदमतगार बहन राखी
गौतम को बधाई , सेल्यूट , प्रणाम ,, नमन , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)