आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 मई 2020

मंजूर तँवर ने सम्पूर्ण जिले में चाय की दुकान खोलने की इजाजत सहित ग्रामीण क्षेत्र में सुबह 8 से सांय 6 बजे तक दुकान खोलने की इजाजत देने के संदर्भ में जिला कलेक्टर कोटा से मिलकर की वार्ता,

मंजूर तँवर ने सम्पूर्ण जिले में चाय की दुकान खोलने की इजाजत सहित ग्रामीण क्षेत्र में सुबह 8 से सांय 6 बजे तक दुकान खोलने की इजाजत देने के संदर्भ में जिला कलेक्टर कोटा से मिलकर की वार्ता, दिया ज्ञापन
हरिमोहन मेहरा
कोटा : कॉंग्रेस के प्रवक्ता मंज़ूर तँवर ने जिला कलेक्टर ओम प्रकाश कसेरा से मिलकर वार्ता कर समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन दिया। प्रवक्ता मंज़ूर तँवर में बताया
शहर कोटा में कोरोना महामारी को लेकर कोटा का प्रशासन बेहद सक्रिय है।कोटा शहर में जहाॅ भी कोई कोरोना पोजेटिव आता है तो उस क्षैत्र में 100 मीटर की रेंज में पूर्णतया सील कर कर्फ्यू लागू कर दिया जाता है। जो कार्य करने की क्षमता को प्रदर्शित करता है। लेकिन पुराने शहर के कैथूनीपोल थाना क्षैत्र के कई एरिया ऐसे है जहाॅ पर कोई कोरोना पोजेटिव केस नही है या हुए भी है तो कई दिन बीच चुके है इसके बावजूद इन एरियों को कई दिनों से कर्फ्यू की मार झेलना पड़ रहा है। इनमें श्रीपुरा, भिश्ती पाड़ा, कोली पाड़ा, धोबियों के मंदिर का इलाका, कबाड़ियों की मस्जिद के आस-पास का एरिया में अभी तक कोई पोजेटिव कोरोना केस नही हुआ है। लेकिन यहाॅ के निवासीयों को कर्फ्यू में रहकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां रहने वाले लोगो पर यह अत्याचार ही है कि एक ही शहर में किस तरह से दो तरह के कानून लागू किये जा रहे है। इन एरियों सहित पुराने कोटा के मकबरा, रामपुरा,कैथूनीपोल थाने के अन्य एरिये जहाॅ पर भी कोई केस पोजेटिव नही हुआ है वहाॅ पर आज तक भी कर्फ्यू लगा हुआ है। जिससे यहां रहने वाले आमजन को काफी परेशानीयों का सामना करना पड रहा है।अब इन लोगो की दिनों दिन आर्थिक हालात खराब होते जा रहे है
इन सभी एरियों से शीघ्र कर्फ्यू तुरन्त प्रभाव से हटाया जावे ताकि यहां के निवासीयों को राहत मिल सके।
मंज़ूर तँवर ने जिला कलेक्टर से कहाँ की एक शहर में समान कार्य के लिए हर जगह एक जैसे ही कानून की पालना होनी चाहिए
प्रवक्ता मंज़ूर तँवर ने बताया कि कोटा शहर व देहात में चाय की दुकाने खुलवाये जाने एवं ग्रामीण क्षैत्र में सभी दुकाने प्रातः 8 से सांय 6 बजें तक खोलने की स्वीकृति प्रदान करने के संदर्भ में भी ज्ञापन दिया गया
कोरोना महामारी को लेकर कोटा शहर/देहात में विगत 55 दिनों से चाय की सभी छोटी बड़ी दुकाने बन्द पड़ी है जिससे चाय की दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करने वाले परिवारों पर गहरा संकट उत्पन्न हो गया है। इन लोगों को अपने परिवार का पालन पोषण करने में काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है।
यह कि सुल्तानपुर क्षैत्र सहित सम्पूर्ण ग्रामीण क्षैत्र में दुकाने खोले जाने का समय प्रातः 8 से सांय 6 बजें तक रखे जाने के आदेश किये जाने की मांग की गई
राज्य सरकार की गाईड लाईन अनुसार जिले में चाय की दुकाने शीघ्र खुलवाये जाने के आदेश दिए जाने,एवं ग्रामीण क्षेत्र में दुकानें खोलने का समय सुबह 8 से सांय 6 बजे तक करवाने के आदेश देने की मांग की गई। जिस पर जिला कलेक्टर महोदय ने शीघ्र समाधान की बात कही

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...