आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 अप्रैल 2020

महिला पत्रकार के घर में आग लगाई, आरोपी पुलिस गिरफ्तर से बाहर


जयपुर। झालावाड़ में एक महिला पत्रकार के घर में आग लगाने के नामजद आरोपियों तो पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी और पत्रकार की सुरक्षा को लेकर जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन आॅफ राजस्थान (जार) के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह को पत्र लिखा है। पत्र में बताया है कि महिला पत्रकार झालावाड़ के झालरापाटन की रहने वाली गीता मीना है, जो दैनिक समाचार पत्र राष्ट्र का वाचन की झालावाड ब्यूरो चीफ है। गीता मीना के घर पर 25 मार्च को शराब माफिया से जुड़े लोगों ने आग लगा दी थी, जिसमें उनकी चौपहिया कार, दुपहिया वाहन जल गए थे। समय रहते आग का पता लगने पर वह और उनके परिजन बमुश्किल घर से निकले। घटना के दिन ही झालरापाटन पुलिस थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया था, लेकिन पुलिस ने अभी तक सिर्फ एक ही आरोपी को पकड़ा है। दूसरे आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। गिरफ्तारी नहीं होने से गीता मीना व परिजनों को अदेशा है कि वे फिर से हमला कर सकते हैं। गौरतलब है कि गीता मीना ने उनकी कॉलोनी में अवैध शराब में लिप्त शराब माफिया के खिलाफ समाचार प्रकाशित किए और इसकी शिकायत पुलिस थाने में की थी। इस वजह से शराब माफिया के लोगों ने उनके घर में आग लगा दी। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन आॅफ राजस्थान (जार) के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने महिला पत्रकार के घर में हुई आगजनी और धमकी के मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी और पत्रकार को सुरक्षा उपलब्ध करवाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...