आपका-अख्तर खान "अकेला"

तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.

आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 अप्रैल 2020

एक कोट सफ़ेद कोट ,,अल्लाह ,ईश्वर के बाद लोगों की ज़िंदगियाँ बचाना ही जिसका धर्म है ,यह न हिन्दू है न मुसलमान है ,,,न क्रिश्चियन है ,न सिक्ख है

एक कोट सफ़ेद कोट ,,अल्लाह ,ईश्वर के बाद लोगों की ज़िंदगियाँ बचाना ही जिसका धर्म है ,यह न हिन्दू है न मुसलमान है ,,,न क्रिश्चियन है ,न सिक्ख है ,,बस यह इस दुनिया में अल्ल्लाह ,ईश्वर के बाद दूसरा ज़िंदगी देने वाला भगवान ,है ,, गिनती के अपवादों को छोड़ दिया जाए तो यह सफेद कोट चाहे डॉक्टर का हो चाहे नर्सिंग स्टाफ का ,,यह सिर्फ बिमारी का इलाज कर ,ज़िंदगी ही देता है ,ऐसे में बिमारी चाहे हिन्दू मुस्लिम हो जाए ,,तुम और हम चाहे इनका अपमान कर बैठे लेकिन ,,यह फिर भी अपना अपमान तिरस्कार भुलाकर ,फिर से ऐसे लोगों की ज़िंदगियाँ बचाने में लग जाते ,है जो उनसे अभद्रता करते है ,,,उनके साथ मारपीट करते है ,उनका अपमान करते है ,ऐसे सफेद कोट के दुनिया के भगवानों को सेल्यूट तो बनता है ,लेकिन वर्तमान हालातों में जब देश संकट के दौर से गुज़र रहा ,है संक्रमण बिमारी कोरोना ,का क़हर लगातार जारी है ,लोकडाउन ज़बरदस्त है , ब्रेकडाउन की तरफ हम जा रहे है ,, दो बार आदरणीय प्रधानमंत्री साहिब ,,राष्ट्र के नाम संदेश देकर ,ताली थाली ,,बजवा रहे है ,, इक्कीस दिन मांगे है ,,अब उन्होंने मोमबत्ती टोर्च के लिए कहा है ,,खेर वोह देश के प्रधानमंत्री है ,उन्हें जितनी भी हमारी फ़िक्र है ,और जितना भी उनका देश के लिए प्रबंधन है वोह कर रहे है ,लेकिन अफ़सोस की बात है ,के देश में अलग अलग स्थानों पर ,इस सफेद कोट की जान जोखिम में है ,संक्रमण से कुछ चिकित्सक ,, नर्सिंग कर्मी अपनी जान भी गँवा चुके है तो कुछ ज़ेरे इलाज है ,,अल्लाह उन्हें जल्दी सेहतयाब करे ,,डॉक्टर्स के साथ ,,नर्सिंग स्टाफ के साथ ,,मारपीट ,अभद्रता करने पर तो मुक़दमा दर्ज है ,,लेकिन देश भर में कोरोना योद्धा सफ़ेद कोट के लिए हमारी सरकार ने क्या विशिष्ठ सुरक्षात्मक उपाय किये ,यह हमे जानना ज़रूरी है ,इनका अपना परिवार है ,इन्हे खुद को संक्रमण से बचाने के लिए सुरक्षित यूनिफॉर्म किट की ज़रूरत है ,क्या वोह हमारी सरकार इन्हे दे पायी है ,इन सफेदकोट वालों को ,देश को कोरोना संकट से बचाने के लिए मरीज़ों के इलाज के लिए ,उपकरण ,,जांच किट ,स्टाफ ,वेंटिलेटर ,,अतिरिक्त भत्ता ,,सुविधाएं चाहिए ,लेबोरेट्री चाहिए ,जाँच के सभी उपकरण चाहिए ,नियमित रिसर्च वर्क चाहिए ,,क्या सरकार इस सफेद कोट को संक्रमण के इलाज में खुद को बचाने के लिए पर्याप्त सुविधाएं ,व्यवस्थाएं ,पर्याप्त बजट ,,दे पायी है , क्या सरकार इन चिकित्सकों को अपने अपने शहरों के अलग अलग चिकित्सालय में ,जांच उपकरण ,प्रयोगशालाए ,कोरोना जांच की व्यवस्थाएं ,,इलाज के लिए वेंटिलेटर ,सुविधाएं दे पायी है ,,क्या राष्ट्र के नाम संदेश में ऐसी प्रार्थमिकता नहीं होना चाहिए ,,क्या कोरोना वाइरस से लड़ने के लिए लोकडाउन के अलावा ,,संक्रमित लोगों के इलाज ,उनकी जांच की त्वरित सुरक्षित व्यस्थाओं में चिकित्सकों को पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं मिलना चाहिए ,राज्य अपने स्तर पर कर रहे है ,,लेकिन कितना कर पाएंगे ,,जो सीमित साधन है ,,जो व्यस्थाएं ,जो बजट है ,उसमे वोह जो कर्मचारियों का ,अधिकारीयों का ,खुद मंत्रियों का वेतन काटकर ,,या फिर दान लेकर ,या फिर विधायक कोष से ,जो कुछ कर पा रहे है कर रहे है ,महरबानी कीजिये ,अभी लोकडाउन के कार्यकाल में इंशाअल्लाह यह सफेद कोट ,कोरोना के खिलाफ अधिकतम जंग जीत ,लेंगे लेकिन , लोकडाउन के बाद ,जब शहर खुलेंगे ,संक्रमण संदिग्ध रहेगा ,,लोगों का उतावलापन नुकसान पहुंचाएगा ,तब भी तात्कालिक आपातव्यस्थाओं को ,,बेहतर से बेहतर बनाये रखना है ,,यह सफेद कोट तो भूख प्यास की परवाह किये बगैर ,,अपनी जान जोखिम में डालकर दिन रात ,मरीज़ों के इलाज में अपने आपको समर्पित कर सकता है ,,लेकिन व्यवस्थाएं ,,अतिरिक्त बजट ,अतिरिक्त सुविधाएं ,और आम जनता को संक्रमित होने से रोकने के लिए सेनेटराइज़र तो उपलब्ध घर घर करवाना केंद्र सरकार की ज़िम्मेदारी होना ही चाहिए ,चलिए मास्क तो स्वस्थ व्यक्ति के लिए ज़रूरी नहीं स्वास्थ्य विभाग की एड्वाज़री से हम सहमत है ,लेकिन चिकित्स्कों को प्लीज़ खुद के लिए ,और इलाज के लिए व्यस्थाएं ,सुविधाएं तो मिलना ही चाहिए ,,मिलेंगी के नहीं ,पर्यापत सुविधाएं ,पर्याप्त सुरक्षित संरक्षण व्यवस्था ,वर्ना सीमित व्यवस्थाओं के चलते इस सफेद कोट ने ,पुरे भारत में खासकर राजस्थान के जयपुर ,,भीलवाड़ा में तो कमाल ही ,किया है ,,उत्तरप्रदेश ,, आंध्रप्रदेश ,दिल्ली ,,,सहित कई राज्यों में यह सफेद कोट शाबाशी का हक़दार है ,,यह अब सिमित व्यवस्थाओ के तहत ,घर घर स्क्रीनिंग के लिए ,प्रशासन के साथ निकला है ,,इनकी मदद कीजिये ,यह इनके लिए नहीं ,आपकी ,आपके परिवार की ,आपके पडोसी की ,आपके ,शहर आपके राज्य ,आपके देश की ज़िंदगी ,देश की सुरक्षा के लिए निकले है ,,,इनसे लड़ो मत ,इनके सामने खुलकर अपनी बिमारी इनसे शेयर करे ,यह निरोगी काया ,स्वस्स्थ भारत का पैगाम लेकर आपके सामने आये ,,हैं ,,इनका अभिवादन कीजिये ,स्वागत कीजिये ,,इन्हे जयहिंद कहिये ,,,इन्हे ज़िंदाबाद कीजिये ,अपने साथ इनके लिए ,इनके परिवार के लिए भी दुआ कीजिये ,, ,आप किसी भी पार्टी के हो ,किसी भी नेता के चहेते हों ,अपने लिए ,देश के लिए ,,इन सफेद कोट वालों को पर्याप्त व्यवस्था दिलवाने के लिए ,,मेल करें ,,डिमांड करे ,हो सके तो लेटलतीफी के लिए रचनात्मक आलोचना भी कीजिये ,,मजबूर कीजिए की इधर उधर की बात न हो ,वोह यह बताये की क़ाफ़िला क्यों लुटा ,चलो ,यह नहीं बताये के क़ाफ़िला क्यों लुटा ,लेकिन अब जो बचा है ,उसे बचाने के लिए तो उन्हें बहुत कुछ करना है ,जो उन्होंने क्या कुछ किया यह पूँछिये ,और क्या कुछ करना चाहते है ,यह भी उनसे ,पूँछिये अगर चिकित्स्कों की डिमांड ,उनके सुझाव के मुक़ाबिल उन्हें दी जाने वाली मदद ,घोषणा अपर्याप्त है ,,तो फिर अपने ही नेताओं को मजबुर कीजिये ,इन कोरोना योद्धाओं को ,,,हथियार ,दीजिये मदद दीजिये ,पैकेज दीजिये ,ताकि ,हमारे देश से कोरोना का जड़ से सफाया हो सके ,प्लीज़ इसमें अपना ,पराया ,,आलोचना ,,,जाति धर्म ,,समाज ,,समुदाय ,सियासत ,एक दूसरे के खिलाफ नफरत मत लाइए ,पेड़ मीडिया ,पेड़ आलोचक ,पेड़ टिप्पणीकारों से मेरी विनती है ,प्लीज़ सिर्फ एक सप्ताह ,,,अपने पेड़ एकतरफा सिस्टम को त्यागकर ,,राष्ट्रधर्म निभा लें ,सही को सही कहे ,,केंद्र सरकार को ,अपनी राज्य सरकारों को ,जो भी हो बिना किसी भेदभाव के रचनात्मक सुझावों के साथ मार्गदर्शित करें ,ज़िंदगी रहे तो फिर सियासत कर ,लेंगे ,, ज़िंदगी रही तो फिर लड़ लेंगे ,,ज़िंदगी रही तो फिर पैकेज में आकर जो चाहो कर लेना ,जो चाहों लिख लेना ,प्रसारित ,प्रचारित कर लेना ,,,बस प्लीज़ ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

Posted by आपका अख्तर खान अकेला at 7:45 pm
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

नई पोस्ट पुरानी पोस्ट मुख्यपृष्ठ
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

मेहमान नवाजी

आपका दोस्त और शुभचिंतक


I am advocate practicing in kota rajasthan judge ship and rajasthan high court jaipur. M.A., L.LB, D.L.L. और PGD जौर्नालिस्म, पेशे से वकील, उर्दू, हिन्दी एवं पत्रकारिता में स्नातकोत्तर, विधि स्नातक, ह्यूमन रिलीफ सोसायटी का महासचिव

मेरे साथी मेरे हमदम

  • Unknown
  • आपका अख्तर खान अकेला

जानिये अपने ब्लोग्गर भाई/बहन को मेरी कलम से.

पाबला जी,पाबला जी, पाबला जी!
ब्लॉग दुनिया के माई लोर्ड भाई दिनेशराय द्विवेदी
मैं सूरज को 'दिया' दिखा रहा हूँ, जो ब्लॉग को चमकता है
यारों मैं बेफिक्र हुआ, मुझे 'सिरफिरा'सम्पादक मिल गया

दोस्तों ! एक है रमेश कुमार जैन



हमसे यहाँ पर भी मिलिए!

Akhtar Khan Akela | Create Your Badge

हमारा परिवार

www.hamarivani.com Blog parivaar

मेरे दोस्तों के ब्लोग्स जो ब्लॉग जगत की बगिया को महकाते हैं

  • हमारा जौनपुर हमारा गौरव हमारी पहचान
    जौनपुर की सबसे पुरानी पुल निर्माता: बीबी राजे - जौनपुर की सबसे पुरानी पुल निर्माता: बीबी राजे और उनका अमूल्य योगदान – एस. एम. मासूम शर्की सल्तनत के इतिहास में बीबी राजे का नाम अत्यंत सम्मान के साथ लिया ज...
    5 हफ़्ते पहले
  • हक और बातिल
    हज़रत आदम के जन्म की कहानी इमाम अली की ज़बानी - *हज़रत आदम के जन्म की कहानी इमाम अली की ज़बानी* *आदम (अ) की तख़लीक़ और इंसान का इम्तिहान* [image: हज़रत आदम के जन्म की कहानी] परवरदिगारे आलम ने ज़मीन के...
    3 महीने पहले
  • अनवरत
    एक उद्योगपति की मौत - एक खेत मजदूर अक्सर खेत मजदूर के घर या छोटे किसान के घर पैदा होता है, मजदूरी करना उसकी नियति है, वह वहीं काम करते हुए अभावों में जीवन जीता है। उसकी आकांक्षा...
    8 महीने पहले
  • Voice of the Jaunpur
    On Death Anniversary of Mulla Mahmud Jaunpuri - Today marks the Death Anniversary of Mulla Mahmud Jaunpuri, He was the Great Indian natural philosopher and astronomer of the 17th Century. Mulla Mahmood ...
    3 वर्ष पहले
  • निर्भीक-आजाद पंछी
    हमारे जीवन का दर्शन ( दिसम्बर-2015 ) - *1* *दिसम्बर 2015** : मोहजीत अपनी देह से भी नष्टो मोहा होते हैं.* *2* *दिसम्बर 2015** : कथनी और करनी में समरूपता रखना ही महान आत्मा का लक्षण है.* *3* *दि...
    8 वर्ष पहले
  • शकुन्तला प्रेस ऑफ़ इंडिया प्रकाशन
    जाने मेरी फर्मों का नाम "शकुंतला" ही क्यों है ? - *बहन स्वर्गीय शकुन्तला जैन की 30वीं पुण्यतिथि* *बहन स्वर्गीय शकुन्तला जैन की दिनांक 31 जनवरी 2015 को 30वीं पुण्यतिथि के अवसर पर परिवार के सभी सदस्य भाव-विभ...
    10 वर्ष पहले
  • रमेश कुमार सिरफिरा
    कम्बल और भोजन वितरण के साथ "अपंगता दिवस" संपन्न हुआ - *नई दिल्ली: विगत 3 दिसम्बर 2014 दिन-बधुवार को सुबह 10 बजे, स्थान-कोढ़ियों की झुग्गी बस्ती,पीरागढ़ी, दिल्ली में गुरु शुक्ल जैन चैरिटेबल ट्रस्ट (पंजीकृत) दिल...
    10 वर्ष पहले
  • सच का सामना
    "विवाह" नामक संस्था का स्वरूप खराब हो रहा है - *दूषित मानसिकता वाली अपनी पत्नी को समर्पित चंद शब्द * *"मत खुश हो कि बर्बादी वाली हवा का रुख हमारी ओर है! भूल मत जाना यह आवारा हवा कब किस ओर मुड जाये!...
    12 वर्ष पहले
  • आपको मुबारक हो
    छोटी बहन द्वारा शिक्षा - *कल मेरा अपने भतीजे (अपने चाचा स्व. गोपी राम जैन जी के पोते प्रवीन जैन सपुत्र श्री सुभाष चन्द्र जैन) की शादी में जाना हुआ. कल मेरा काफी सालों बाद किसी श...
    12 वर्ष पहले
  • सच्चा दोस्त
    ईश्वर गुरप्रीत की आत्मा को शांति प्रदान करे - *सरदार बी.एस.पाबला के पुत्र गुरप्रीत सिंह का एक पुराना चित्र * * मैंने विगत दिन शनिवार को फेसबुक के मित्र संजीव तिवारी (https://www.facebook.com/tiwari...
    12 वर्ष पहले
  • आपकी शायरी
    एक चमत्कार-हमसे एक कत्ल हो गया - परसों (शनिवार की रात) एक चमत्कार हो गया. शाम सात बजे से रात एक बजे तक शीश राम पार्क नामक हमारी कालोनी की बिजली कट गई. कारणों का कोई पता नहीं. मगर रात ग्य...
    12 वर्ष पहले
  • तीसरा खंबा
    test post - Test post
    12 वर्ष पहले
  • शकुन्तला प्रेस का पुस्तकालय
    नमो महामंत्र -
    13 वर्ष पहले
  • अमन का पैग़ाम
    -
  • Bezaban
    -
  • हमारा जौनपुर
    -
  • नवभारत टाइम्स में आजाद पंछी
    -

हमने अभी तक गौर फ़रमाया कि-

मौहब्बत यहाँ भी मिलती है

  • All India Bloggers' Association
    ऑल इंडिया ब्लॉगर्स एसोसियेशन
    मेरे पापा सर्वश्रेष्ठ -सादर नमन 💐 - झुका दूं शीश अपना ये बिना सोचे जिन चरणों में , ऐसे पावन चरण मेरे पिता के कहलाते हैं . ....................................................................
    2 हफ़्ते पहले
  • hindustaan ka dard
    Importir Kran Air di Indonesia: Panduan Memilih dan Membeli Kran Air Berkualitas Tinggi - Importir Kran Air di Indonesia: Panduan Memilih dan Membeli Kran Air Berkualitas Tinggi - Apakah Anda sedang mencari importir kran air di Indonesia? ...
    2 वर्ष पहले
  • Hindi Bloggers Forum International (HBFI)
    मोदी - शाह से सीखें वेस्ट यू पी के वकील - पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट बेंच स्थापना संघर्ष समिति की बैठक कल दिनाँक 4.1.2020 को बिजनौर में हुई, बैठक में सभी दलों के नेताओं ने एक सुर में हाईकोर...
    5 वर्ष पहले
  • प्रगतिशील ब्लॉग लेखक संघ
    कश्मीर के ध्वस्त होते सामाजिक तानेबाने पर आई है एक नई पुस्तक - यह मेरा पाँचवाँ उपन्यास है, जो कश्मीर के सामाजिक तानेबाने को समय के साथ ध्वस्त होने की कहानी बयान करता है। साथ ही कश्मीर के शर्मनाक और दहशतनाक ऐतिहासिक ...
    5 वर्ष पहले
  • Blog News
    आयुर्वेदिक चाय - irshad rafik at Dr Irshad - 1 day ago आयुर्वेदिक चाय लाभ-- इस पेय के सेवन से शरीर में स्फूर्ति व मस्तिष्क में शक्ति आती है । पाचनक्रिया में सुधार होता है ...
    9 वर्ष पहले
  • TheNetPress.Com
    NewsGram: News media from Chicago - *NewsGram* is an online news portal that was launched recently from Chicago. Here is its web-link:*www.NewsGram.com*. It covers news and views on governan...
    10 वर्ष पहले
  • आम-आदमी की पुकार
    -
  • Unique Storm
    -
  • Blog Sansaar ब्लॉग संसार
    -

चर्चित समाचार

  • पीएम के प्लेन की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, 2 घंटे प्लेन में ही बैठे रहे मोदी
    खराब मौसम के कारण रविवार रात नरेंद्र मोदी के प्लेन की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जयपुर/नई दिल्ली. दिल्ली में...
  • क़ुरआन का सन्देश
  • ,किसी विषय पर सारगर्भित रूप से एक नहीं कई पुस्तक लिख देना ,,आज के इस भागमभाग के वातावरण में कमाल का ही काम है ,,पुलिस अधीक्षक अंशुमन सिंह
    कितना ही विद्वान लेखक ,,कितना ही विद्वान पत्रकार हो ,,उनके लिए एक रचनात्मक लेख लिखना भी चुनौतीपूर्ण होता है ,ऐसे में ,,,किसी विषय पर ...
  • अंधों को दर्पण क्या देना,
    अंधों को दर्पण क्या देना, बहरों को भजन सुनाना क्या, जो रक्त पान करते उनको, गंगा का नीर पिलाना क्या, हमने जिनको दो आँखे दीं, वो हमको आँ...
  • जानिए, हिन्दू धर्म की वे 6 आसान परंपराएं, जिनमें हैं जीवन से जुड़े सारे फायदे..
    ईश्वर और धर्म में गहरा विश्वास रखने वाला हर इंसान पाप-पुण्य पर विचार कर उसके मुताबिक अच्छे कर्मों को करन...
  • राजस्थान ही नहीं पुरे हिंदुस्तान की शूरवीरो की धरती,,गुलामी के खिलाफ जंग लड़ने वाले जांबाज़ बहादुर महाराणाप्रताप की धरती ,
    राजस्थान ही नहीं पुरे हिंदुस्तान की शूरवीरो की धरती,,गुलामी के खिलाफ जंग लड़ने वाले जांबाज़ बहादुर महाराणाप्रताप की धरती ,,,वफादार घोड़े चेत...
  • मां-बाप के सामने बेटी करती है सेक्स, कोई शर्मो-हया नहीं
    भोपाल। दुनियाभर में अफीम की खेती के लिए पहचाना जाने वाला मंदसौर और नीमच जिला देह व्यापार के कारण चर्चाओं में हैं। चर्चाओं का बाजार आम...
  • काली मिर्च के 5 दानों का 1 रामबाण उपाय
    काफी लोगों के साथ ऐसा होता है कि वे मेहनत अधिक करते हैं लेकिन धन लाभ ...
  • इ सुगम से अब राजस्थान में भ्रस्ताचार की शिकायतें
    राजस्थान में अब भ्रस्टाचार की शिकायतें करना आसान हो गयी हे सरकार ने इ सुगम शिकायतें दर्ज करने की योजना बनाई है इसके लियें  sugamrpg.raj.nic....
  • सलामत रहे जोड़ी तुम्हारी ..शादी की सालगिरह मुबारक हो जनाब
    दोस्तों कहते है के १४ फरवरी प्रेम दिवस ..प्यार के इज़हार का दिन ..मोहब्बत का दिन होता है कुछ लोग इस दिन को वेलेंटाइन डे के नाम से भी जानते है...

मेहमान आते-जाते रहें

हमें चाहने वाले मित्र-2

शब्दों का जाल

......................... (1) अनपढ़ (1) अनवर (1) अनवर जमाल (1) अनशन (1) अन्ना हजारे (1) इन्टरनेट (1) उच्चारण (1) कैमरा (1) क्या कहें भाई ख़ुशी इसे ही कहते हें ..... . (1) गँवार (1) गूगल (1) चाहत (1) चुनाव (1) जनलोकपाल बिल (1) जल बचाओ देश बचाओ (1) जीवन का लक्ष्य (1) तपस्या (1) दबंग (1) दस हजार (1) दिनेशराय (2) दिल्ली पुलिस (1) देश (1) देशप्रेम (1) निर्दलीय (1) निर्भीक (1) नेता (1) पत्रकार (2) प्रक्रिया (1) फेसबुक (1) बुराई को नफरत या बदले से नहीं प्यार से जीता जाता हे (1) बुरे काम करने वालों को उनकी करतूतों की सजा इश्वर जरुर देता हे (1) ब्लॉग (1) ब्लोगिंग (1) भ्रष्टाचार (1) मासूम (2) मौत (1) रमेश (3) राशि (1) ललित (2) संघर्ष (1) संपादन (1) समूह (1) सिरफिरा (6) हिंदी (5) andhnaa shuru kiye (1) comedy (1) crime (1) duniya (1) issues (2) kavitakosh (2) manoranjan (1) news (2) raajniti (3) religion (2) samasyaein (1) social media (1)
akhtar khan akela. Blogger द्वारा संचालित.