पत्रकारिता
सिर्फ पत्रकारिता नहीं ,सामाजिक सरोकार का एक संदेश भी है ,,कोरोना जैसे
संकट की घडी में , कोरोना की मुसीबते ,इससे निपटने के तोर तरीके ,इस कोरोना
के खिलाफ जंग में कोरोना योद्धा बनना भी ज़रूरी है ,और यह योद्धा , कोरोना
योद्धा ,,कोटा ब्यूरों के हर दिल अज़ीज़ सम्पादक ,हरिमोहन शर्मा बखूबी निभा
रहे है ,आज उनके जन्म दिन को भी वोह एक कोरोना योद्धा , कोरोना के खिलाफ
चुनोतीपूर्ण पत्रकारिता के रुप में मना रहे है ,, भाई हरिमोहन शर्मा को
उनके जन्म दिवस पर पुर खुलूस खुशियों की बेशुमार दुआओं के साथ ढेरो बधाइयां
,,मुबारकबाद ,अपने जिस्म का खून देकर ,, दूसरों की ज़िंदगियाँ बचाना ,,
जिसकी फितरत है ,, ऐसी शख्सियत के परिजनों ने पहले से ही उनका नाम ,, हरी
ओम , हरी ओम ,, रख डाला है ,, जी हां दोस्तों ,, में बात कर रहा हूँ ,
बहुमुखी प्रतिभा के धनी , हंसते हंसते लोगों के मददगार रहने वाले , कोटा के
वरिष्ठ निर्विवाद , निष्पक्ष पत्रकार , कोटा ब्यूरो दैनिक के सम्पादक भाई
हरी मोहन शर्मा की ,,हरी मोहन शर्मा , प्रेस क्लब कोटा के लगातार सचिव रहे
है , वर्तमान में जर्नलिस्ट एसोसिएशन जार पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष है
,, इनकी लेखनी , इनकी कलम , इनकी निष्पक्ष पत्रकारिता सेवाभावी ईमानदाराना
है ,, बेस्ट क्रिकेटर , समाज सेवक ,, भाई हरी मोहन शर्मा रक्त दान
कार्यक्रमों के प्रेरक भी है ,, यह रक्तदान , महादान , के नारे के प्रेरक
बन कर , अधिकतम कार्यक्रमों में स्वेच्छिक रक्तदान करते रहे है ,, इनके
रक्तदान से कई घायल , मरीजों को जीवनदान भी मिला है ,, हरी मोहन शर्मा
यूँ ही हरी को मोहने के लिए ,, दूसरों की खिदमत , उनके लिए जीवदायक प्रेरणा
के साथ , रक्तदान करके भी कर रहे है ,, रक्तदान महादान की प्रेरणा को
प्रेरित करने वाले क़लमकार , भी बने हुए है ,,
कोटा पत्रकारिता की दुनिया के संकटमोचक ,पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए चिन्ताशील संघर्ष ,,,सभी पत्रकारों में हर दिल अज़ीज़ ,,जो हरी भी है , मोहन भी है ,,वोह ,हरिमोहन ,,राजस्थान में शीघ्र ही ,पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए राज्यसरकार पर दबाव बनाने के लिए व्यापक आंदोलन चलाने के पक्ष में है ,, , जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान जार के कोटा जिला अध्यक्ष हरिमोहन शर्मा की ,जो निर्विवाद पत्रकार ,निर्विवाद पत्रकारों का नेतृत्व है ,,हरिमोहन शर्मा ,,कोटा प्रेसक्लब के लगातार सचिव पद पर पूर्व में निर्वाचित रहे है ,उनके पूर्व सचिव कार्यकाल में ,,पत्रकारों को क्रिकेट खेल से जोड़ा गया ,,अधिकारियों ,नेताओं के साथ क्रिकेट प्रतियोगिताएं हुई ,सासंकृतिक कार्यक्रम हुए , कवि सम्मेलन ,चिकित्सा इलाज शिविर लगाए गये हुए ,, जबकि पत्रकारों के हित संघर्ष ,विज्ञापन वितरण पारदर्शिता की मांग , सहित कई समस्याओं को लेकर आंदोलन हुए ,कई मीट दी प्रेस कार्यक्रम आयोजित हुए ,जिसमे देश के राष्ट्रीय स्तर के सेलेब्रिटीज़ ने,, कोटा के पत्रकारों के साथ रूबरू होकर अपने अनुभवों को बांटा ,,हरि मोहन शर्मा ,, कोटा के पत्रकारों में हर दिल अज़ीज़ है ,वोह हर वक़्त ,हर समय , कोटा के पत्रकारों की समस्याओं के समाधान में हर संघर्ष के साथ रहे है ,,,,हरिमोहन शर्मा वर्तमान में जार पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष है ,वोह शीघ्र ही कोटा में एक बढे पैमाने पर पत्रकार प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन के प्रयासों में भी जुटे है ,,हरिमोहन शर्मा के प्रेस क्लब सचिव कार्यकाल में ही ,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में पत्रकारों को जब लेबटॉप बाँटे गए तो इनके सचिव कार्यकाल में ही लेबटॉप वितरण कार्यक्रम ,पत्रकारों की चिकित्सा योजना की शुरुआत हुई ,पत्रकार कल्याणकोष से ज़रूरत मंद पत्रकारों को मदद मिली ,पत्रकारों के लिए आरक्षित दर से कम रियायती दर पर ,भूखंड आवंटन की योजना के क्रियान्वन के प्रयास हुए ,राजस्थान सरकार द्वारा छोटे ,मंझोले समाचार पत्रों ,दैनिक ,साप्ताहिक ,पाक्षिक समाचार पत्रों को निर्धारित विज्ञापन देने की पॉलिसी तैयार करने की मांग उठाई गयी ,जबकि पत्रकारों के घोषणापत्र सहित दूसरी प्रकियाओं की जटिलता को सरलीकरण करने की आवाज़ उठाई गयी ,,हरिमोहन शर्मा पत्रकारों की अधिस्वीकरण समस्या ,सरकारी प्रेस कॉन्फ्रेंसों में ,,सभी पात्र पत्रकारों को सम्मानपूर्वक बुलाने के पक्ष में है ,वोह राजस्थान के सभी पत्रकार संगठनों से ,पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट राजस्थान में लागू करवाने के लिए एक जुट होकर ,सामूहिक पत्रकारों के सभी पत्रकार संगठनों को मिलाकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए पहले वार्ता ,फिर आंदोलन संघर्ष के प्रयासों में जुटे है ,, इस मामले में वोह लगातार राजस्थान के सभी पत्रकार संगठनों से चर्चा कर रहे है ,शीघ्र ही वोह कोटा में भी संभागीय स्तर पर एक मोटिवेशनल बैठक आयोजित कर इस मामले में पत्रकारों की रायशुमारी करने के पक्ष में है ,,मुस्कुराता चेहरा ,ईमानदार पत्रकारिता ,,ईमानदार रिपोर्टिंग के पर्याय ,हरिमोहन शर्मा अपनी टीम के साथ ,पत्रकारों के खेलकूद ,,सांस्कृतिक कार्यक्रम ,चिकित्सा सुविधा परामर्श ,अधिस्वीकरण समस्या समाधान ,रोज़मर्रा रिपोर्टिंग में आने वाली बाधाओं को दूर करने के प्रयासों सहित ,पत्रकारों के हित संवर्धन के संघर्ष के लिए वचनबद्ध है ,हरिमोहन शर्मा ,क़लमकार के साथ साथ ,मरीज़ों को ज़िंदगी देने के लिए रक्तदान में भी एक इतिहास बना चुके है ,सैकड़ों बार ,कई मरीज़ों को आवश्यकतानुसार रक्तदान कर यह उनकी ज़िंदगियों को बचाकर उनके मसीहा बने है ,जबकि एक पत्रकार क़लम उठाता है तो ,बेस्ट क़लमकार होता है ,और यही पत्रकार जब अपने हाथों में क्रिकेट के बेट उठाता है बेस्ट क्रिकेटर बेट्समेन ,अगर क्रिकेट की गेंद हाथ में उठाता है तो बेस्ट बॉलर कहलाता है ,,, यही पत्रकार जब किसी मजबूर ,बेबस लाचार व्यक्ति को पीड़ित देखता है ,परेशान देखता ,है तो उसकी परेशानी के सफलतम प्रयासों के साथ यह पत्रकार समाजसेवक के रूप में अपनी पहचान बना लेते है ,यारों की यारी ,,क़लम की ईमानदारी ,इनकी पहचान है ,इसीलिए ,कुछ लोग इनके पत्रकारों के हित संवर्धन संघर्ष के इरादों से परेशान है ,,,ऐसे बहुआयामी प्रतिभा के धनी ,संघर्षशील ,,मानवीयता के संरक्षक क़लमकार ,पत्रकार ,समाजसेवक , रक्तदाता , खिलाड़ी ,भाई हरिमोहन शर्मा को सेल्यूट ,बधाई ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोटा पत्रकारिता की दुनिया के संकटमोचक ,पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए चिन्ताशील संघर्ष ,,,सभी पत्रकारों में हर दिल अज़ीज़ ,,जो हरी भी है , मोहन भी है ,,वोह ,हरिमोहन ,,राजस्थान में शीघ्र ही ,पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए राज्यसरकार पर दबाव बनाने के लिए व्यापक आंदोलन चलाने के पक्ष में है ,, , जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान जार के कोटा जिला अध्यक्ष हरिमोहन शर्मा की ,जो निर्विवाद पत्रकार ,निर्विवाद पत्रकारों का नेतृत्व है ,,हरिमोहन शर्मा ,,कोटा प्रेसक्लब के लगातार सचिव पद पर पूर्व में निर्वाचित रहे है ,उनके पूर्व सचिव कार्यकाल में ,,पत्रकारों को क्रिकेट खेल से जोड़ा गया ,,अधिकारियों ,नेताओं के साथ क्रिकेट प्रतियोगिताएं हुई ,सासंकृतिक कार्यक्रम हुए , कवि सम्मेलन ,चिकित्सा इलाज शिविर लगाए गये हुए ,, जबकि पत्रकारों के हित संघर्ष ,विज्ञापन वितरण पारदर्शिता की मांग , सहित कई समस्याओं को लेकर आंदोलन हुए ,कई मीट दी प्रेस कार्यक्रम आयोजित हुए ,जिसमे देश के राष्ट्रीय स्तर के सेलेब्रिटीज़ ने,, कोटा के पत्रकारों के साथ रूबरू होकर अपने अनुभवों को बांटा ,,हरि मोहन शर्मा ,, कोटा के पत्रकारों में हर दिल अज़ीज़ है ,वोह हर वक़्त ,हर समय , कोटा के पत्रकारों की समस्याओं के समाधान में हर संघर्ष के साथ रहे है ,,,,हरिमोहन शर्मा वर्तमान में जार पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष है ,वोह शीघ्र ही कोटा में एक बढे पैमाने पर पत्रकार प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन के प्रयासों में भी जुटे है ,,हरिमोहन शर्मा के प्रेस क्लब सचिव कार्यकाल में ही ,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में पत्रकारों को जब लेबटॉप बाँटे गए तो इनके सचिव कार्यकाल में ही लेबटॉप वितरण कार्यक्रम ,पत्रकारों की चिकित्सा योजना की शुरुआत हुई ,पत्रकार कल्याणकोष से ज़रूरत मंद पत्रकारों को मदद मिली ,पत्रकारों के लिए आरक्षित दर से कम रियायती दर पर ,भूखंड आवंटन की योजना के क्रियान्वन के प्रयास हुए ,राजस्थान सरकार द्वारा छोटे ,मंझोले समाचार पत्रों ,दैनिक ,साप्ताहिक ,पाक्षिक समाचार पत्रों को निर्धारित विज्ञापन देने की पॉलिसी तैयार करने की मांग उठाई गयी ,जबकि पत्रकारों के घोषणापत्र सहित दूसरी प्रकियाओं की जटिलता को सरलीकरण करने की आवाज़ उठाई गयी ,,हरिमोहन शर्मा पत्रकारों की अधिस्वीकरण समस्या ,सरकारी प्रेस कॉन्फ्रेंसों में ,,सभी पात्र पत्रकारों को सम्मानपूर्वक बुलाने के पक्ष में है ,वोह राजस्थान के सभी पत्रकार संगठनों से ,पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट राजस्थान में लागू करवाने के लिए एक जुट होकर ,सामूहिक पत्रकारों के सभी पत्रकार संगठनों को मिलाकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए पहले वार्ता ,फिर आंदोलन संघर्ष के प्रयासों में जुटे है ,, इस मामले में वोह लगातार राजस्थान के सभी पत्रकार संगठनों से चर्चा कर रहे है ,शीघ्र ही वोह कोटा में भी संभागीय स्तर पर एक मोटिवेशनल बैठक आयोजित कर इस मामले में पत्रकारों की रायशुमारी करने के पक्ष में है ,,मुस्कुराता चेहरा ,ईमानदार पत्रकारिता ,,ईमानदार रिपोर्टिंग के पर्याय ,हरिमोहन शर्मा अपनी टीम के साथ ,पत्रकारों के खेलकूद ,,सांस्कृतिक कार्यक्रम ,चिकित्सा सुविधा परामर्श ,अधिस्वीकरण समस्या समाधान ,रोज़मर्रा रिपोर्टिंग में आने वाली बाधाओं को दूर करने के प्रयासों सहित ,पत्रकारों के हित संवर्धन के संघर्ष के लिए वचनबद्ध है ,हरिमोहन शर्मा ,क़लमकार के साथ साथ ,मरीज़ों को ज़िंदगी देने के लिए रक्तदान में भी एक इतिहास बना चुके है ,सैकड़ों बार ,कई मरीज़ों को आवश्यकतानुसार रक्तदान कर यह उनकी ज़िंदगियों को बचाकर उनके मसीहा बने है ,जबकि एक पत्रकार क़लम उठाता है तो ,बेस्ट क़लमकार होता है ,और यही पत्रकार जब अपने हाथों में क्रिकेट के बेट उठाता है बेस्ट क्रिकेटर बेट्समेन ,अगर क्रिकेट की गेंद हाथ में उठाता है तो बेस्ट बॉलर कहलाता है ,,, यही पत्रकार जब किसी मजबूर ,बेबस लाचार व्यक्ति को पीड़ित देखता है ,परेशान देखता ,है तो उसकी परेशानी के सफलतम प्रयासों के साथ यह पत्रकार समाजसेवक के रूप में अपनी पहचान बना लेते है ,यारों की यारी ,,क़लम की ईमानदारी ,इनकी पहचान है ,इसीलिए ,कुछ लोग इनके पत्रकारों के हित संवर्धन संघर्ष के इरादों से परेशान है ,,,ऐसे बहुआयामी प्रतिभा के धनी ,संघर्षशील ,,मानवीयता के संरक्षक क़लमकार ,पत्रकार ,समाजसेवक , रक्तदाता , खिलाड़ी ,भाई हरिमोहन शर्मा को सेल्यूट ,बधाई ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)