आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 अप्रैल 2020

भूखों को रोटी ,ज़रूरतमंदों की बिना मज़हबी भेदभाव के मदद ,,खिदमत ऐ ख़ल्क़ है

भूखों को रोटी ,ज़रूरतमंदों की बिना मज़हबी भेदभाव के मदद ,,खिदमत ऐ ख़ल्क़ है ,,,और वर्तमान कोरोना संकट में जब पुरे भारत के साथ ,,राजस्थान लोकडाउन है , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलेट ,राष्ट्रिय अध्यक्ष सोनिया गांधी ,लोगों की मदद का आह्वान कर रहे है ,ऐसे में ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन आबिद कागज़ी ,,उनकी टीम राजस्थान में ,,ज़रूरतमंदों के लिए एक मददगार के रूप में सामने आये है ,,,,आबिद कागज़ी ने बताया के अशोक गहलोत ,,सचिन पायलेट ,शांति धारीवाल ,राष्ट्रिय अध्यक्ष सोनिया गांधी ,,नदीम जावेद के निर्देशों पर ,,उन्होंने एक कंट्रोल रूप स्थापित कर ,राजस्थान के हर ज़िले ,हर कस्बे में टीम का गठन किया है ,जो जिलेवार ,कस्बे वार ,हर ज़रूरत मंद को कैसे दोनों वक़्त का खाना मिले ,,ज़रूरत की दूसरे सामान उपलब्ध हो ,या फिर बीमारी या किसी भी संकट में उनकी मदद हो ,इसके लिए कामयाबी के साथ बेहतर प्रदर्शन कर रहे है ,,आबिद कागज़ी ने राजस्थान भर में खिदमत ऐ ख़ल्क़ के काम में लगी अल्पसंख्यक विभाग की टीम को धन्यवाद दिया है ,,उन्होंने बताया वोह कोटा संभाग में रहकर यहां की हर व्यवस्था पर नज़र रखे है ,,कोटा में प्रशासन से समन्वय स्थापित कर ,ज़रूरत मंदों को कैसे तत्काल मदद मिले इसके सभी प्रयास चल रहे है ,,उन्होंने कहा ,भूख ,का रोटी का ,ज़रूरत का ,मदद का कोई धर्म ,कोई मज़हब नहीं होता ,इसलिए सभी धर्म ,वर्ग के लोगों को प्रार्थमिकता के आधार पर भोजन सामग्री ,,नियमित बना हुआ दोनों वक़्त का खाना उपलब्ध कराने के सकारात्मक प्रयास चल रहे है ,,,आबिद कागज़ी ने कोटा में सभी वर्ग ,सभी धर्म के लोगों सहित अल्पसंख्यक विभाग से जुड़े मददगार ,एवं दूसरे अल्पसंख्यक वर्ग के मददगारों की प्रशंसा करते हुए कहा ,,के उन्होंने तो तत्काल रूप से कोटा जंगलीशाह बाबा परिसर में ,भोजन केंद्र की व्यस्था की थी ,पुरे राजस्थान की अल्पसंख्यक टीम को एलर्ट किया था ,लेकिन ख़ुशी की बात है ,के इस संकट की घडी में ,, अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ,भामाशाहों में ज़रूरतमंदों की मदद की पर्तिस्पर्धा शुरू हो गयी ,है और प्रशासन की अनुमति से हर जगह सोशल डिस्टेंस , कोरोना एडवाइज़री की पालना करते हुए ,,लोगो तक भोजन के पैकेट ,और किराना किट भी वितरित किये जा रहे है ,,,,कोटा जंगलीशाह बाबा परिसर से रोज़ सुबह शाम पांच हज़ार से भी अधिक खाने के पैकेट वितरित किये जाते है ,इस व्यवस्था में शामिल कार्यकर्ताओं का जज़्बा क़ाबिल ऐ तारीफ़ है ,,नियमित इस मदद केंद्र पर ,,प्रभारी डॉक्टर संजीव सक्सेना ,,जिला रसद अधिकारी ,,कांग्रेस के नेता राखी गौतम ,अमित धारीवाल ,रविंद्र त्यागी ,, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अख्तर खान अकेला ,, पूर्वपार्षद ईश्वर गंभीर भी मौजूद रहते है ,जबकि अब्दुल करीम खान पिंकी , साजिद जावेद ,बाबू खान ,,जलील अंसारी ,,कामिल भाई ,इरफ़ान अंसारी पूर्व पार्षद ,,सलीम खान ,, अलीम खान ,,अख्तर भाइ ,,अतीक खान , नाज़िश खान ,,अब्दुल अलीम अड्डू ,अशफ़ाक़ खान ,सहित कई दर्जन कार्यकर्ताओं की टीम कोटा में लगी है ,,,आबिद कागज़ी ने छावनी क्षेत्र में आज़ाद हुसैन नागरा ,शाहनवाज़ खान , गुरमीत टाक ,,शोभित जैन ,ज़ाहिद खान के मदद कार्यों की भी प्रशंसा की जबकि किशोरपुरा में इरफ़ान ,,स्टेशन पर जावेद ,, सोनू कुरैशी , मोहम्मद कलीम मंटू ,आसिफ मिर्ज़ा ,मजीद भाई ,,सभी अपनी ज़िम्मेदारियाँ निभा रहे है ,कागज़ी ने विश्कर्मा नगर एसोसिएशन ,,एवं सर्वसमाज हेल्पलाइन संस्थान के अहमद खान ,दीदार खान और पूरी टीम का भी उनके सफलतम प्रयासों के तहत नियमित भोजन के पैकेट उपलब्ध करने पर शुक्रिया अदा करते हुए कहा की दूसरे समाजसेवकों को भी ऐसे लोगों से प्रेरणा लेकर क़ानून की मर्यादाओं में रहकर आगे आना चाहिए ,, आबिद कागज़ी ने कोटा कोटड़ी क्षेत्र में एक कंट्रोल रूप स्थापित कर ,,चार कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई है ,जो नियमित रूप से राजस्थान के हर क्षेत्र से जुड़े हुए है ,, आबिद कागज़ी ने बताया ,जयपुर ,अजमेर ,टोंक ,जोधपुर ,झालावाड़ ,बीकानेर ,बूंदी ,बाड़मेर ,भरतपुर ,धौलपुर ,दोसा ,,अलवर ,उदयपुर ,,,बारां , चूरू ,झुंझुनू ,गंगानगर ,हनुमानगढ़ ,बालोतरा ,,जालोर ,सहित पुरे राजस्थान अल्पसंख्यक विभाग की टीम खिदमत ऐ ख़ल्क़ में लगी हुई है ,उन्होंने आह्वान किया ,, कोटा सहित राजस्थान के किसी भी कोने में ,,कोई भी व्यक्ति ,भूखा नहीं सोये ,यह हमारी ज़िम्मेदारी है ,जबकि किसी की भी कोई वाजिब मदद की शिकायत हो ,तो प्रशासनिक स्तर पर विधिक व्यवस्था के तहत उसकी समस्या के समाधान में भी हमे हर हाल में करना है ,,उन्होंने कहा यही मौक़ा है ,खिदमत ऐ ख़ल्क़ करने का ,,आबिद कागज़ी ने वर्तमान हालातों में ,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलेट ,शांति कुमार धारीवाल ,सहित सभी सरकार के ज़िम्मेदारो द्वारा जो व्यवस्थाएं की है ,जो कोरोना नियंत्रण के प्रयास किये है वोह देश भर में एक मॉडल बना है ,और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनका अनुसरण किया है ,,उन्होंने कहा यह वक़्त राजनीति का नहीं ,सिर्फ एक दूसरे की मदद का है ,एक दूसरे मददगार की हौसला अफ़ज़ाई का है , आबिद कागज़ी ने राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड के भाई खानू खान बुधवाली द्वारा जो जयपुर सहित राजस्थान भर में ज़रूरतमंदों को मदद पहुंचाने की अनूठी पहल की है वोह स्वागत योग्य सराहनीय क़दम है ,, खानू खान साहब ने वक़्फ़ बोर्ड के कर्तव्यों के तहत ,,प्राथमिकता के आधार पार ज़रूरतमंदों को घर घर मदद पहुंचाने की जो ज़िम्मेदारी ली है वोह अनुकरणीय भी है ,प्रशंसनीय भी है ,,,,आबिद कागज़ी ने बताया की झालावाड़ में अनीस अगवान ,रमज़ान खान , फ़ारुक़ भाई ,फरीद चौधरी अकबर भाई ,सहित कई लोग लगे है ,,जबकि बारां में लियाक़त अली मेव ,ज़ाकिर मंसूरी ,बहादुर अली ,सुल्तानपुर कस्बे में मंज़ूर तंवर ,मंगू खान की टीम काम कर रही है ,,सिमलिया क्षेत्र में रईस खान जुटे हुए ,हाइआ ,,बूंदी में अज़हर भाई ,,गयासुद्दीन ,,,बीकनेर में यासिर भाई , पर्वतसर में लियाक़त भाई ,,जयपुर में ज़ाकिर एडवोकेट ,शमशुद्दीन भाई ,इरफ़ान भाई ,फ़िरोज़ भाई ,युसूफ खान ,पप्पू भाई ,ज़फ़र भाई सांगानेर ,रईस भाई दोसा ,,जावेद भाई मकराना ,,दानिश भाइ , निजामुद्दीन भाइ , जोधपुर ,मुराद भाई ,व्यावर ,,युसूफ इनिजियर,, आह्मद खान भय्यू ,,,मोईन सेठ ,सरताज भाइ ,,शकील भाई पार्षद ,,इज़हार भाइ , अताउल्ला भाइ टोंक ,,शाहजी भाई धौलपुर ,शौकत भाई गंगापुर सिटी ,सनव्वर भाई ,जोधपुर , सलीम भाई प्रतापगढ़ ,साबिर खान बाड़मेर ,सुरेंद्र प्रधान जयपुर ,सेफ लोधी धौलपुर ,हाजी असगर भाई मकराना ,अब्दुल कलाम मकराना ,,आशीष मासिया जैन ,झुंझुनू , कुलदीप सिंह गंगानगर ,गुलाम शाह बाड़मेर ,,दींन खान जैसलमेर ,,अमराज़ खान जयपुर ,,अलादीन भाई ,ज़ाकिर भाई ,सीकर ,,जुनेद भाई कापरेन ,तारिक खान बाड़मेर , नरगिस बहन आबू रोड ,पारस जैन जयपुर ,,फातिमा बेगम माउंट आबू ,,रफ़ीक़ बेलियम बीकानेर ,,महमूद , मुस्कान बहन झालावाड़ ,,अलाउद्दीन जोधपुर ,रफ़ीक चौहान पाली ,,शाहिद भाई ,शिजु जॉय ,इक़बाल खान ,भीलवाड़ा ,सज्जाद भाई किशनगढ़ , महमूद भाई ,कलीम भाइ ,रशीद खान ,आरिफ भाई ,अजमेर ,,इम्तियाज़ भाई ,इरफ़ान खान चित्तोड़ ,अंजुम खान जयपुर ,,अफ़ज़ल भाई गुलाबपुरा ,,अनस भाई छीपाबड़ौद ,,अब्दुल वहाब जयपुर ,,अब्दुल हक़ जयपुर ,, असलम खान चूरू ,,असलम चौधरी , मकराना ,इदरीस गोरी सुजानगढ़ ,,,,,युसूफ अली टाक जयपुर सहित सैकड़ों जिलेवार टीम लीडर ,कर्मठ कार्यकर्ता बनकर अपने अपने क्षेत्र में लगातार जुटे है ,,आबिद कागज़ी ने सभी जिलेवार टीम लीडर ,कार्यकर्ताओं ,मददगारों और खिदमत ऐ ख़ल्क़ काम में ,भामाशाह बनकर आगे आये मददगारों का शुक्रिया अदा किया ,उन्होंने ,कहा ,प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग में कंट्रोल रूम स्थापित है ,जो लगातार सभी ज़िलों क़स्बों में समन्वय बनाये हुए है ,, आबिद कागज़ी ने कहा के कहीं भी किसी को भी कोई वाजिब तकलीफ ,परेशानी हो तो अल्पसंख्यक विभाग हमेशा उनके सहयोग ,मदद के लिए तत्पर उन्होंने कहा के वाजिब ज़रूरतमन्द लोगों के लिए वोह खुद अल्पसंख्यक विभाग का कंट्रोल रूम नंबर 9829362914 हमेशा खुला है ,,आबिद कागज़ी ने ,,कार्यकारी अध्यक्ष इमरान कुरैशी ,,प्रभारी शमीम अल्वी ,,राष्ट्रिय अध्यक्ष नदीम जावेद का भी धन्यवाद प्रकट किया जो इस महत्वपूर्ण खिदमत ऐ ख़ल्क़ के काम में यह उनके संबल बने है ,,
अख्तर खान अकेला
Image may contain: 5 people, including Abid Kagzi, people standing and outdoor

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...