आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 अप्रैल 2020

कोविद-19 महामारी के दौर में पत्रकारों की सुरक्षा के संबंध में,

सेवा में,
श्रीमान अशोक जी गहलोत,
मुख्यमंत्री,
राजस्थान सरकार,
विषय:- कोविद-19 महामारी के दौर में पत्रकारों की सुरक्षा के संबंध में,
मान्यवर,
उपरोक्त निवेदन है कि पूरी दुनिया इस वक़्त कोरोना वायरस की भयानक तबाही के दौर से गुजर रही है। हर व्यक्ति अपनी अपनी जगह पर कोविद-19 के खिलाफ युद्धरत है, बात हम अपने राज्य की करे तो हमारे स्वास्थ्य कर्मियों से लेकर सफाई कर्मियों तक सरकार के हर छोड़े बड़े विभागों में कार्यरत कर्मचारी एवं अधिकारी अपनी पूर्ण निष्ठा के साथ कोविद 19 के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ रहे है, माननीय से निवेदन है भयानक कोरोना वायरस के खिलाफ छिड़ी इस जंग में एक ओर योद्धा बड़ी ही मजबूती के साथ अपने कार्य को अंजाम देने में जुटा हुआ है। ये कोरोना योद्धा पत्रकार के रूप में परिभाषित है, राज्य भर के तमाम छोड़े बड़े न्यूज़ चैनल्स, समाचार पत्रों एवं समाचार को आपके घर तक पहुचाने में लगे मीडियाकर्मी भी दिन रात अपने कार्य मे जूट हुए है। जैसा कि कहा जाता है, किसी को महामारी को हराने में सच्ची पत्रकारिता का योगदान होता है। एक तरफ जब अफवाहों का बाजार गर्म होता है तब हमारे मीडियाकर्मी बिना अपनी जान की परवाह किये खतरनाक से खतरनाक जगहों पर जाकर सत्य की तस्वीर निकाल कर समाज को सौंपते है,,, माननीय से निवेदन है कि अनेक राज्य सरकारों ने अपने मीडिया कर्मियों का निशुल्क कोरोना जाँच का निर्णय लिया है। हम आपसे उम्मीद करते है यथा संभव शीघ्र अतिशीघ्र पत्रकारों की कोरोना जांच को कराया जाना उचित होगा, साथ ही प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कार्यरत प्रत्येक कर्मी पत्रकार एडिटर्स,हॉकर्स, केबल ऑपरेटर्स, इंटरनेट ऑपरेटिंग व्यवस्था में लगे कर्मचारी के पास उसकी व उसके परिवार की सामाजिक सुरक्षा की कोई व्यवस्था नही है,,, 80 फीसदी कर्मचारियों के पास किसी तरह का बीमा नही है, अतः माननीय से निवेदकन है की इस दौर में विभिन्न संचार माध्यमों में कार्यरत सभी कार्मिको की आर्थिक सुरक्षा का राज्य सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है,, कोरोना त्रासदी से जुझते हुए किसी भी मीडिया कर्मी की मृत्यु होने पर उसके परिवार को 25 लाख का मुआवजा दिया जाना चाहिए।अथवा राज्य सरकार अपनी नई एजेंसी गठित कर निजी क्षेत्र में कार्यरत फील्ड एवं आफिस स्टाफ का सामूहिक बीमा कराने की कृपा करें जो कोरोना संक्रमण के काल मे घरों से बाहर आकर घंटों इस महामारी से लड़ रहा है।
धन्यवाद
आपका अपना
रजत खन्ना,
चम्बल प्रेस सोसायटी,
कोटा
9549654003
K.rajat.1966@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...