आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 अप्रैल 2020

*लॉक डाउन में दिखाया लोगो ने रक्तदान में उत्साह , दिया कोरोनो कि लड़ाई में साथ देर रात्रि 100 से अधिक लोगो ने किया रक्तदान

*लॉक डाउन में दिखाया लोगो ने रक्तदान में उत्साह , दिया कोरोनो कि लड़ाई में साथ देर रात्रि 100 से अधिक लोगो ने किया रक्तदान*
इटावा
लोक डाउन के चलते ब्लड केम्प न लगने से जिला अस्पताल में ब्लड बैंक में आई कमी को देखते हुए सामाजिक युथ पॉवर ग्रुप ने थैलसीमिया पीड़ित बच्चे, व गर्भवती महिलाओं को रक्त की कमी की समस्या को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया ।
जिससे जिसमें लोगो ने तपती गर्मी में बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
ग्रुप एडमिन मनीष पंकज ने बताया कि केम्प में इटावा उपखण्ड अधिकारी श्री रामवतार बरनाला व विकास अधिकारी श्री डॉ गोपाललाल मीणा द्वारा प्रशासनिक दायित्व व सामाजिक सरोकार हेतु रक्तदान करके दोहरा दायित्व निभाया तथा युवाओं के मार्गदर्शक बनकर इनका उत्साह बढ़ाया । वही दूसरी ओर पुलिस प्रशासन भी पीछे नही रहा इटावा सी ओ साहब सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल व कॉन्स्टेबल, गैंता में डॉ दीपक द्वारा रक्तदान किया वही युवाओं व युवतियों में भी रक्तदान का जोश देखने को मिला ओर सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए कतारों में डटे रहे।
सोशल डिस्टनसिंग व मास्क के साथ अनिवार्यता के साथ ग्रुप के सदस्यों के लिये रक्त संग्रहन वाहन को तलाव व गैंता गाँव मे भी भेजा गया वहाँ भी लोगो ने बढ़ चढ़कर रक्तदान में सहयोग किया गैंता गाँव मे देर रात्रि 9 बजे के बाद तक भी रक्तदान चल रहा अब तक 100 से अधिक लोग कर चुके थे रक्तदान ।
इस अवसर पर इंद्र कुमार जंगम, भूपेंद्र मित्तल, जितेंद्र सेन, घनश्याम कुशवाहा, भरत पारेता वाईस चैयरमेन, भुवनेश परिहार , व्यापार महासंघ अध्यक्ष dk जैन,हरिओम पारेता, उमेश गौतम, गिरधर गौतम हनुमान सुमन, शेखर सिंगल, गोविंद नागर, अरविंद आकोदिया, युवराज नागर ,कृष्णमुरारी नागर, प्रदीप सुमन , दीपू नागर, हरिमुकेश नागर, योगेंद्र नागर, मोनू नागर, जगदीश धाकड़ ,अनिल सरोया आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...