आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 मार्च 2020

जो लोग , अल्लाह से नहीं डरते ,, भगवान से नहीं डरते ,कोरोना वाइरस से ख़ौफ़ज़दा है

जो लोग , अल्लाह से नहीं डरते ,, भगवान से नहीं डरते ,कोरोना वाइरस से ख़ौफ़ज़दा है , अजीब बात है न ,अगर हम लोग अपने अपने खुदा से ,डर कर उसकी दी गयी हिदायतों पर चलें तो फिर हम इतने परेशान क्यों हो ,आज कोरोना वाइरस का अज़ाब ,,कोरोना के खौफ का भी ,,सभी लोग अपने अपने ,,अंदाज़ में मतलब निकाल रहे है ,अख़बार वाले रिपोर्टिंग कर रहे है ,,कोरोना से बाज़ार पर क्या असर पढ़ा ,,मार्केटिंग कर रहे है ,डर का वातावरण बना कर बिक्री करवा रहे है ,, बाज़ार वाले ,,इस नाम पर बाज़ार में कीमतों में वृद्धि कर रहे है ,,,डॉक्टर दवाओं ,मास्क की बिक्री करवा रहे है ,बाबा रामदेव से इस वाइरस की दवा नहीं बनी तो वोह घिघिया रहे है ,,,निजी चिकित्सालय मज़े कर रहे है ,सरकार बजट पर बजट खोल रही है ,,,पंडित ,मौलवी आयतें बेच रहे है ,हेलमेट के कारोबारी ,,,कोरोना वाइरस से मोत के बाद मास्क खरीदने पर ,,हेलमेट खरीदने और हेलमेट नहीं पहनने से मरने वालों का आंकड़ा गिना रहे है ,,अजीब है ज़िंदगी ,,,,,,,,जब अल्लाह ,भगवान तुम्हारे साथ है ,तो एहतियात करो ,और मुक़ाबला करो ,भरोसा रखो ,दुआए करो ,इंशा अल्लाह सब ठीक होगा ,,खेर से ,, अल्लाह सभी को बखेर रखे ,सह्तयाबी ,,,उम्रदराज़ी के साथ ,लेकिन ऐसी दुआए हमारे लिए , हमारे मूलवासियों के गिनती के लोगों को छोड़ कर बाक़ी के लिए कहाँ बची ,,हमे तो इस मिडिया ने ,इस हुकूमत ने ,इन हेटस्पीकर्स ने ,,नफरतबाज़ों ने ,कटटरपंथी दुकानों के नाम पर चन्दाखोरों ,बकवास कर नफरत फैलाकर ,,खुद की सुरक्षा बढ़वाने वाले लोगों ने , दुआओं ,प्यार ,,मोहब्बत ,खुशियों से ,,अलग करने की क़सम करने की खाई है ,कुर्सी के लिए कुछ भी करेगा वाले नफरत बाज़ों ने हमे ,हिन्दू ,मुस्लिम ,दलित ,मुस्लिम ,आतंकवादी ,दंगे ,फसाद के माहौल में फंसा दिया है , उलझा दिया है ,,हम न पूजा के रहे ,न पाठ के , न रोज़े के न नमाज़ के ,बस एक दूसरे को शक की निगाह से देखना ,एक दूसरे पर तनक़ीद करना ,एक दूसरे के खिलाफ ज़हर ,उगलना ,इल्ज़ाम खोरी करना ,,टी वी पर भड़काऊ बहस सुनना ,सोशल मीडिया पर ब्रेनलेस लोगों की तरह हथियार बनकर नफरत परोसना ,बेहूदा ,अल्फ़ाज़ों में तहरीरें लिखना ,,यही सब तो हमे करने को इन कुछ चुनिंदा कुर्सी के लालच खोरों ने मजबूर किया है ,क्या हम फिर से लोट कर ,मेरे भारत महान की तरफ ,सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा है ,की तरफ नहीं आ सकते ,,क्या हम ऐसे हेटस्पीकर को सड़कों पर जूते मार मार कर सबक़ सिखा नहीं सकते ,,,क्या हम ऐसे नफरत बाज़ों के खिलाफ एक जुट होकर वोटिंग कर इन्हे हाथ में कटोरा लेकर ,चुनाव में हराकर सड़कों पर ला नहीं सकते ,,दोस्तों ज़रा समझो ,यह कोरोना वाइरस तो आया है ,इंशा अल्लाह चला जाएगा ,आप मास्क लगा लोगे ,,इलाज करा लोगे ,,लेकिन जो नफरत का वाइरस है ना ,,जो अविश्वास का वाइरस है न ,जो नफरतबाज़ों द्वारा फेलाया गया वाइरस है न वोह कितना खरतनाक है ,उससे कितने लोग मरे है ,आगे कितने लोग मरेंगे ,ज़रा इस वाइरस के इलाज के बारे में सोचना ,हेलमेट के बगैर मरने वालों की संख्या तो सैकड़ों में है ,लेकिन लाखों लोग इस नफरत से मरे है ,,इस नफरत के वाइरस के इलाज ,इसके खिलाफ युद्ध के बारे में भी सोचिये ,इस मामल में एहतियाती क़दम के बारे में भी सोचिये इस नफरत वाइरस को कैसे इस मुल्क से निकलना ,है इस मामले में सरकारें ,केंद्र सरकार ,,मनोचिकित्सक ,ईमनादार पत्रकार ,,समाजसेवी ,,विधायक ,सांसदों को सोचना होगा ,,,पंडित ,मौलवी ,,पादरी ,,ग्रंथियों को इस नफरत वाइरस से देश को बचाने के बारे में सोचना होगा ,अभियान चलाना होगा ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...