आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 मार्च 2020

मुसीबतें आती है ,जाती है ,, लेकिन याद वही रहते है ,जो इन हालातों में ,,जंगजू सिपाही की तरह ,सरकारी अनुशासन के साथ ,पीड़ितों की मदद करते है ,,मदद में सरकार के सांझीदार बनते है

मुसीबतें आती है ,जाती है ,, लेकिन याद वही रहते है ,जो इन हालातों में ,,जंगजू सिपाही की तरह ,सरकारी अनुशासन के साथ ,पीड़ितों की मदद करते है ,,मदद में सरकार के सांझीदार बनते है ,,,जी हाँ दोस्तों कोटा में कोरोना वाइरस के खिलाफ जंगजू सिपाहियों की बात कर रहा हूँ , जो कोटा में ज़रूरतमंद लोगों की भूख में उन्हें खाना खिलाने में सांझीदार बने है ,,दोस्तों की एक जोड़ी ,जो एक आबिद कागज़ी वर्तमान में व्यापार महासंघ के सचिव , कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमेन आबिद कागज़ी है ,तो दूसरे वर्तमान में वक़्फ़ कमेटी कोटा के सदर ,पूर्व पार्षद ,समाजसेवक साबिर भाटी है ,, तीसरे ख्वाजा गरीब नवाज़ अजमेर ख्वाजा दरगाह के चेयरमेन ,राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ,पूर्वपार्षद ,पूर्व हज कमेटी चेयरमेन अमीन पठान है ,,,जबकि एक अनीस राहींन ,,एक सोनू अब्बासी ,उनकी टीम है ,तो खुद शहर क़ाज़ी अनवार अहमद अलग अलग बस्तियों के लोगों के भूख में सांझीदार बने है ,,,कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद की तरफ से सर्वेक्षण के अनुसार ,,किराना किट पहुंचाए गए है ,सोनू अब्बासी ,,अनीस राहीन अपनी टीम के साथ ,बस्तियों में खाना पहुंचाने ,,अस्पताल मदद में जुटे है ,, विज्ञाननगर , विश्वकर्मा नगर,, ट्रांसपोर्ट नगर में अहमद खान , दीदार खान ,,अमीन पठान अनंतपुरा क्षेत्र में ज़रूरत मंदों को नियमित खाने के पैकेट बटवा रहे है ,,लेकिन साबिर भाटी पूर्व पार्षद , सदर वक़्फ़ कमेटी कोटा ने एक तरफ तो जिला प्रशासन को मदद फंड में इक्कावन हज़ार का चेक दिया ,उन्होंने जब विभिन्न बस्तियों में ज़रूरतमंदों को भूख से लड़ते देखा तो ,,साबिर भाटी ने खुद अपने साथियों ,मददगारों ,वक़्फ़ की तरफ से ,,पहले तो खाने के पैकेट बांटे ,अब उन्होंने अलग अलग बस्तियों के सर्वेक्षण करवाकर क़रीब 15 लाख रूपये के किराना किट बनवाकर ,,बस्तियों में व्यवस्थित तरीके से बटवाये है ,,इसमें आबिद कागज़ी का भी प्रबंधन रहा,,साबिर भाटी ने बताया अभी 15 लाख रूपये का फंड एकत्रित कर ,नए किट अलग अलग बस्तियों में वितरित किये जाने की तैयारी है ,,साबिर भाटी ने ज़िलाप्रशासन को आश्वस्त किया है के विज्ञाननगर की बस्तियों में ज़रूरतमंद लोगों का सर्वे कराकर उन्हें चिन्हित किया जा रहा है ,और सभी को किराना किट की मदद मिले ऐसी कामयाब व्यवस्था की जायेगी ,,,, ,लेकिन कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमेन आबिद कागज़ी का यह काम उनके निर्देशों पर , राजस्थान के हर ज़िले ,हर कस्बे में ज़रूरत मंदों को राहत सामग्री ,,खाने के पैकेट वितरित किये जाने का ऐतिहासिक अभियान चल रहा है ,,खुद आबिद कागज़ी ,कोटड़ी स्थित उनके निवास पर एक कंट्रोल रूप स्थापित कर ,अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ , पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं और ज़रूरतमंदों से सम्पर्क में , हर ज़रूरत मंद का वोह फोन सुनते है ,,उस क्षेत्र ,ज़िले या कस्बे में वोह आवश्यकतानुसार ,,राहत सामग्री की व्यवस्था करवाते है ,,कंट्रोल रूम में शिकायत कर्ता ज़रूरतमंद की शिकायत ,उसकी ज़रूरत ,सम्पूर्ण ब्योरे के साथ दर्ज होती है ,फिर संबंधित कार्यकता को निर्देश के बाद ,उसकी ज़रूरत पूरी हुई ,कितनी पूरी हुई ,उसका विस्तृत विवरण भी अंकित होता है ,राजस्थान प्रदेश में आबिद कागज़ी के नेतृत्व में यह अनूठी पहल है ,जो हर ज़िले हर कस्बे में चल रही है ,,कोटा की कमान खुद आबिद कागज़ी ने अपने ज़िम्मे ले रखी है ,,कोरोना आफत के पहले दिन से ,, शुरुआती दोर में ही ज़रूरतमंदों को तीन सो से भी अधिक किट वितरित करने के बाद ,आबिद कागज़ी और टीम ने जब महसूस किया ,के ज़रूरतमंदो को रोज़मर्रा बना हुआ खाना ज़्यादा ज़रूरी है ,तो आबिद कागज़ी ने एक टीम बनाकर ,सभी कार्यकर्तों को अपने साथ जोड़ा और जंगलीशाह बाबा परिसर में नियमित एक हलवाई बिठाकर क़रीब रोज़ दो हज़ार खाने के पैकेट सुबह ,दो हज़ार पैकेट शाम को ,, अलग अलग बस्तियों की ज़रूरतमंदों की सूचि ,तैयार कर ,टीम के सदस्यों को अलग अलग बस्तियों की ज़िम्मेदारी है ,,टीम में अख्तर खान अकेला ,कामिल खान ,,नासिर खान ,,साजिद ,जावेद अब्दुल करीम खान ,,जलील भाई ,, मोहम्मद इरफान अंसारी ,,मक़सूद कागज़ी , अयाज़ महमूद , रिज़वान शेख , जलालुद्दीन , फारुख भाई , ज़ाहिद अंसारी , अशफ़ाक़ खान , नाज़िश खान , आशिक़ खान , सद्दाम खान , इमरान अंसारी , नासिर खान , रफीक भाई , फखरू भाई , आरिफ भाई , फ़िरोज़ खान , कामिल मोहम्मद सहित कई दर्जन लोग दिन रात काम में जुटे है ,,,सभी को बधाई जज़्बे को सलाम ,कई लोग है जो अलग अलग बस्तियों में इस तरह की व्यवस्थाओं में जुटे है ,उन्हें भी सेल्यूट ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...