आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 मार्च 2020

अभिभाषक परिषद कोटा के वार्षिक चुनाव आगामी 13 मार्च शुक्रवार को होंगे ,

अभिभाषक परिषद कोटा के वार्षिक चुनाव आगामी 13 मार्च शुक्रवार को होंगे ,जबकि इस चुनाव में हार जीत के लिए ,,चुनाव में प्रत्याक्षी ,,अपने शब्दबाण्ड ओर प्रस्तावित योजनाओं , कार्यक्रम के ज़रिये वकील साथियों को मोटिवेट कर अपने पक्ष में वोट डलवाने के लिए , बृहस्पतिवार 12 मार्च को आयोजित सेल्फ कंट्रीब्यूशन सिम्पोजियम कार्यक्रम में प्रयास करेंगे ,इसके बाद इन प्रत्याक्षियों की तरफ से , अभिभाषक परिषद प्रबंधन के तहत ,सभी अभिभाषकों को स्नेह भोज भी दिया जाएगा ,,,अभिभाषक परिषद के चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी महेश शर्मा , निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव के लिए अपनी सहयोगी टीम के साथ लगातार प्रत्याक्षियों और निर्वाचन अधिकारीयों को निर्देशित कर रहे है ,,,सिंपोजियम में निर्वाचन अधिकारी भी वोटर्स और प्रत्याक्षियों को विधि नियमों की जानकारी देंगे ,,,अध्यक्ष पद के लिए बृजराज सिंह ,मनोज गौतम के बीच सीधा मुक़ाबला है ,जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए रवि विजय ,विद्याशंकर गोस्वामी ,, अमित पाठक के बीच मुक़ाबला है ,,महासचिव पद पर कन्हैयालाल शाक्यवाल ,गोपाल चौबे ,,रामबाबू मालव ,अमित शर्मा के बीच संघर्ष है ,संयुक्त सचिव पद पर नरेश स्वामी ,,सोबरन सिंह मीणा ,,दीपक शर्मा उम्मीदवार है पुस्तकालय सचिव पर सुश्री बबीता आर्य ,,अंनूप श्रीवास्तव देवेंद्र गोड़, विशाल सोनी उम्मीदवार है, ,अर्थ सचिव पद पर आशीष गौतम ,सुश्री तरन्नुम ,, अनमोल कुमार ,, के बीच मुक़ाबला है ,,,9 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 11 उम्मीदवार चुआव् मैदान में है ,क़रीब 1749 वोटर जिसमे इटावा ,दीगोद ,रामगंजमंडी ,सांगोद ,,कनवास सहित टेक्स बार एसोसिएशन के सदस्यगण भी जो कोटा अभिभाषक परिषद के सदस्य है वोह भी वोट डालेंगे ,जबकि अवकाश कालीन ऐडवोकेट का एक बढ़ा धड़ा भी विधिक सदस्य होने के कारण इस चुनाव में हर बार की तरह अपने वोट का उपयोग कर प्रत्यक्षियों को निर्वाचन करेगा , इस बार चुनाव के पूर्व लगातार छुट्टियां आ जाने से नियमित अदालत आने वाले वकील साथियों से तो ,,प्रत्याक्षियों के प्रचार प्रसार में सर्किट हॉउस में परिचय बैठके हुई ,अदालत में ही राम राम ,मान मनव्वल हुई ,,जबकि छुट्टी के दिनों में सभी सदस्य जिनमे से कई सदस्य जो न्यायालय परिसर में उपस्थित नहीं हो पाते है उनके घरों पर भी जाकर ,,प्रत्याक्षियों को अपने पक्ष समर्थन में वोट डालने का आग्रह करने का अवसर मिला है ,,साथ ही ऐसे सभी सदस्यों को बृहस्पतिवार को होने वाले सिंपोजियम कार्यक्रम और स्नेह भोज कार्यक्रम में भी निमंत्रित किया गया है ,ताकि उन्हें भी वोट समय पर आकर डालने के विधि नियमों की जानकारी मिल सके ,,चुनाव में नए भवन परिसर की व्यवस्था ,अदालत परिसर में सुविधाएं ,पार्किंग व्यवस्था ,केंटीन ,पुस्तकालय ,,मनोरंजक कार्यक्रम ,कल्याण व्यवस्थाएं ,महिला अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान ,, बारे बेंच के संबंध ,अभिभाषक परिषद कोटा के स्वाभिमान ,अधिकारियों के व्यवहार ,दुर्व्यवहार ,,एकेडमिक ,मनोरंजक ,खेलकूद कार्यक्रम ,,के वायदे तो होंगे ,साथ ही ,,वर्तमान में बार कौंसिल के प्रस्ताव के बाद ,, जो एक मुश्त कल्याण कोष की राशि तीस हज़ार के स्थान पर एक लाख रूपये ,,पचास रूपये के टिकिट के स्थान पर सो रूपये और हायकोर्ट के लिए दो सो रूपये का संशोधन बिना किसी प्रस्ताव के किया है वोह भी मुद्दा बनेगा ,,एडवोकेट कल्याण कोष का लाभ नियमित आने वाले वकील साथियों को ही मिले ,दोहरी सदस्य्ता यानी एक वोट एक बार ,,नियमित न्यायलय में वकीलों का आवागमन में बाद सदस्य्ता पुष्ठि मामले ऐसे है जिनसे कई वोट बिगड़ने का खतरा रहता ,है इसलिए इन ज्वलंत मुद्दों पर शायद कोई भी प्रत्याक्षी सिम्पोजियम में बात भी न करे ,,निर्वाचन के लिए वोटिंग 13 मार्च को सुबह 10 बजे से होंगे जो अपरान्ह तीन बजे तक चलेंगे ,तुरंत बाद ,वोटों की गिनती होगी ,और इसी दिन जीते हुए प्रत्यक्षियों के निर्वाचन की घोषणा कर दी जाएगी ,आदर्श आचार संहिता के तहत धूम धड़ाका नहीं होगा ,वोटर्स को अपनी पहचान के लिए पहचान पत्र और अपनी वोटर संख्या पेज क्रमांक लेकर जाना होगा ताकि सुविधानुसार जल्दी वोट डाले जा सके ,,बैनरों की साइज़ भी फिक्स की गयी है ,,वोट डालने के बाद मीठा मुंह कराने के लिए लड्डू की भी व्यवस्था रखी गयी है , प्रत्याक्षियों का चुनाव प्रचार सोशल मिडिया पर भी धुआंधार है , लेकिन बिना इजाज़त एक दूसरे साथियों को प्रचार सामग्री फेसबुक वगेरा पर टैग करने से ,ऐसे कई लोग जो निर्वाचन अधिकारी ,सहायक निर्वाचन अधिकारी है ,,उनके फेसबुक एकाउंट पर भी ,,उनकी मर्ज़ी के बगैर ,यह चुनाव प्रचार सामग्रियां प्रकाशित प्रसारित होने से निर्वाचन कार्य में लगे कई सहयोगी लोग ऐसी सामग्रियों को हठा भी रहे है ,,ताकि कोई आपत्ति न उठा सके ,कई साथियों को जानकारी ही नहीं है के उनकी सोशल मिडिया वाल पर टैग व्यवस्था के तहत किसी भी प्रत्याक्षी का प्रचार हो रहा है ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...