आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 मार्च 2020

राजस्थान में स्वाभिमान के लिए संघर्ष में अग्रणीय कोटा अभिभाषक परिषद के चुनाव आगामी 13 मार्च को होंगे

राजस्थान में स्वाभिमान के लिए संघर्ष में अग्रणीय कोटा अभिभाषक परिषद के चुनाव आगामी 13 मार्च को होंगे ,,इस वर्ष की कमान ,ज़िम्मेदारी किस नेतृत्व के पास रहेगी ,इसी दिन वोटों की गिनती के साथ इसका फैसला हो जाएगा ,,अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष पद के लिए अभी तक ,दो पूर्व महासचिव ,पूर्व में एक दूसरे के मुक़ाबिल दूसरे ,,तीसरे नंबर के प्रत्याक्षी रहे ,,भाई बृजराज सिंह ,,भाई मनोज गौतम के बीच ,,मित्रता वश चुनाव है ,,,जीते कोई भी लेकिन अभिभाषक परिषद के संघर्ष में सभी साथ रहेंगे ,,,, वर्तमान में कोटा अभिभाषक परिषद के महत्वपूर्ण मुद्दों में ,बकाया वकीलों को नगर विकास न्यास से भूखंड दिलवाना ,जो भूखंड दिए गये है ,उनकी रजिस्ट्री के बाद वहां की स्थिति विकसित करवाकर रहने योग्य बनवाना ,,,कोटा में राजस्थान हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में दिल्ली सरकार पर ,,,लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सांसद कोटा को उनके द्वारा पूर्व में कोटा अभिभाषक परिषद से किये गये लिखित ,,मौखिक ,अखबारी बयानों को याद दिलवाकर ,,कोटा में हाईकोर्ट बेंच की मांग के समर्थन में पत्र लिखवाकर विधि मंत्री ,राष्ट्रपति महोदय पर दबाव बनवाना , कोटा न्यायालय परिसर में आवश्यक सुविधाएं राजस्थान सरकार से करवाना ,वकीलों के लिए विधिक साक्षरता के कार्यक्रम करवाना ,कल्याणकारी योजनाओं को लागू करवाना ,कल्याणकारी बजट व्यवस्था में वृद्धि ,दुर्घटना ,,बिमारी की हालत में सहायता राशि में वृद्धि , नौजवान नए वकील साथियों के लिए स्टाइफंड ,बार बेंच के बीच समन्वय ,और ऐसा नेतृत्व जो बिना किसी सियासी दबाव के वकीलों के हक़ संघर्ष के लिए खुल कर किसी भी सियासी नेतृत्व से टक्कर लेने की हिम्मत रखता हो ,वही शख्सियत इस चुनाव में वोटर्स की पसंद हो सकता है ,,वैसे 1400 से भी अधिक वोटर्स में नियमित आगंतुक वोटर्स के अलावा ,,अनियमित वोटर्स जो किसी न किसी वजह ,जिसमे उच्च अध्ययन ,दोहरी बार सदस्य्ता ,,कोचिंग शिक्षण में व्यस्तता और बाक़ी तो आप समझ ही गए होंगे ,,वोह वोटर्स ज़्यादा होंगे ,वोह किन मुद्दों को तरजीह देंगे ,,निर्वाचन में वोह भी महत्वपूर्ण है ,,जो जीतेगा वोह आगामी वर्ष भर नए न्यायालय भवन का नक़्शा ,उसमे भवन निर्माण व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा जबकि खाली पढ़ी कोर्ट्स में , न्यायिक अधिकारीयों की नियुक्ति ,,कार्यपालक न्यायालयों ,राजस्व न्यायालयों में सुनवाई के प्रति अव्यवस्था को व्यवस्थित करवाना ,कार्यपालक मजिस्ट्रेट खासकर नगर दंडनायक को मामलों की त्वरित सुनवाई के लिए ,दिन में कमसे कम एक घंटे निर्धारित समय पर , इजलास में बिठाकर सुनवाई के लिए मजबूर कर ,,न्यायिक डेकोरम ,वकीलों का डेकोरम मेंटेन करना भी प्रमुख ज़रूरत है ,,, वैसे कार्यपालक मजिस्ट्रेट के आदेश भी हाईकोर्ट के निरीक्षण ,अपील ,निगरानी में होने से ,,फौजदारी दंड प्रक्रिया संहिता ,गुंडा एक्ट , पासा वगेरा मामलों की सुनवाई के लिए हाईकोर्ट के नियंत्रण में होने से क्रिमनल रूल्स के अधीनस्थ होने से ,इजलास में बैठने ,सुनवाई करने और इजलास में ही आदेश लिखवाने का नियम लागू होता है ,,इसे भी निर्वाचित अध्यक्ष को देखना होगा ,,बार बेंच के मध्य समन्वय स्थापित कर ,,लीगल ऑथोरिटी ,,ऐ डी आर ,यह कमिश्नर ,सिविल ,क्रिमनल ,फोजदारी ,,साक्ष्य कमिश्नर ,मौक़ा कमिश्नर की सूचि भी ज़रूरत मंद वकील साथियों की तैयार करवाना होगी ,,,विधिक सहायता ,विधिक साक्षरता पेनल लॉयर ,,समझाइश करने वालों की सूची भी पुननिरीक्षित संभावित होगी ,,, कोटा लाइब्रेरी की स्थित में सुधार करना ,नियमित फोजदारी ,सिविल ,,क्लेम ,लेबर सहित सभी मामलों में ज़रूरी पुस्तकों को लाइब्रेरी में खरीद कर व्यवस्थित रूप से रखवाना ,उन पुस्तकों का नंबरिंग कर स्टॉक रजिस्टर बनवाना ,,डिजिटल लाइब्रेरी जिसमे वकील साथी जब चाहे प्रिंट आउट निकलवाकर लेटेस्ट अपडेट निर्धारित खर्चे पर आवश्यक रूलिंग या क़ानून ले जाए ,,कोटा अभिभाषक परिषद की सम्पूर्ण सम्पत्ति को जो खराब है ,कंडम है ,, या इस्तेमाल में आ रही है ,उस पूरी सम्पत्ति को स्टॉक रजिस्टर में रखना ,,कोई भी खेल कूद या अभिभाषक परिषद की गुडविल पर कार्य करवाया जाए उस कामकाज के आमद खर्च का ब्योरा वकील साथियों को दिखाने की बाध्यता तय करना , परिसर में गर्मी में पेयजल व्यवस्था सुचारु रखना ,,जनसुविधाओं की व्यवस्था में वकील ,पक्षकार संख्या को वर्तमान संख्या को देखकर व्यवस्थित करना ,, वकीलों के लिए विधिक प्रशिक्षण कार्यक्रम , कार्यशालाएं चलाना ,,नए चेम्बरों की व्यवस्था करवाना ,,बारिश में अदालत परिसर में पानी की निकासी व्यवस्थित नहीं होने से ,,तालाब की जो स्थिति बन जाती है ,,इस मामले में पूर्व निर्णय लेकर ,, पी डब्ल्यू डी ,,जिला जज के ज़रिये समन्वय स्थापित कर पानी का ढलान बनाकर बारिश के पानी का तुरंत निकास व्यवस्था करवाकर वर्षा के समय अदालत परिसर मुख्य दरवाज़े सहित कई जगह पर जलभराव की समस्या से मुक्ति ,दिलवाना केंटीन में गंदगी ,मिलावटी खाद पदार्थों की बिक्री ,बैठने की अव्यवस्था ,मनमानी क़ीमत वृद्धि को भी व्यवस्थ्ति कर नियंत्रित करवाना शामिल रहेगा ,, देखते है ,अभी तो नामांकन भरने का समय है ,और नए उम्मीदवार कितने आते है ,,लेकिन ंगभीर प्रत्याक्षियों में तो मनोज गौतम ,,बृजराज सिंह ने घर घर वोट मांगने के लिए अपने समर्थकों के साथ दस्तक देना शुरू कर दी है ,,अध्यक्ष के दोनों उम्मीदवारों सहित ,,सभी पदों पर ,निर्वाचन के लिए नामांकन भर चुके सभी प्रत्याक्षियों को बेस्ट ऑफ़ लक ,बधाई ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...