आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 फ़रवरी 2020

कोटा के रचनात्मक ,सुलझे हुए सोशल मिडिया एक्टिविस्टों के लिए अच्छी खबर है ,,, सोशल मिडिया को निगरानी में रखकर ,उल जलूल टिप्पणियां करने , भड़काऊ ,अपमानकारी टिप्पणीकारों सहित ,ऐसी पोस्टें डालने वालों पर अब कोटा पुलिस की सोशल मीडिया एक्सपर्ट टीम शिकंजा कसेगी

कोटा के रचनात्मक ,सुलझे हुए सोशल मिडिया एक्टिविस्टों के लिए अच्छी खबर है ,,, सोशल मिडिया को निगरानी में रखकर ,उल जलूल टिप्पणियां करने , भड़काऊ ,अपमानकारी टिप्पणीकारों सहित ,ऐसी पोस्टें डालने वालों पर अब कोटा पुलिस की सोशल मीडिया एक्सपर्ट टीम शिकंजा कसेगी ,,, सभी जानते है ,,सोशल मीडिया मंच हो ,,लेखन मंच हो ,या कोई भी मंच हो ,भाषा ,,विचार की मर्यादाये ज़रूरी है ,इसके लिए देश में विचारों की स्वतंत्रता , लेखन स्वंतन्त्रता क़ानून बना है ,तो ऐसी भाषा जो अमर्यादित है ,जो किसी के लिए अपमानकारी है ,जो झूंठ ,फरेब पर आधारित है ,,अपराध के लिए उकसाने वाली है वोह अगर बिना किसी पुख्ता सुबूत के हो ,तो भारतीय दंड संहिता ,,सोशल मिडिया नियनत्रण क़ानून सहित सभी ,,प्रचलित क़ानूनों के तहत अपराध है , अख़बारों के विज्ञापन इंटरनेट ऑन लाइन अखबार ,जापानी तेल ,, चमत्कारिक विज्ञापनों के साथ प्रकाशन और इंटरनेट पर अखबार प्रकाशित भी करते है ,जो चमत्कारिक प्रतिषेध विज्ञापन क़ानून का उलंघन है ,ऐसे विज्ञापनदाता ,विज्ञापन प्रकाशक ,प्रसारक के खिलाफ सजा के प्रावधान है ,,जबकि कोई भी किसी के लिए ऊलजलूल टिप्पणी कर देता है ,,नेताओं के लिए ,राष्ट्रपुरुषों के लिए ,व्यक्तिगत रूप से ,,अपमानकारी टिप्प्पणियां करता है ,इधर धर्म को लेकर ,समाजों को , लेकर , पहनावे को लेकर अमर्यादित टिप्पणियां समाज को भर्मित करते है ,, वातावरण बिगाड़ने के दोषी होते है ,,कोटा में पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के नेतृत्व में ,वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार , सोशल साइबर कंट्रोल टीम ने , इस मामले में छानबीन का बीड़ा उठाया ,है इसलिए अब तक जो बेवकूफियां ,जो पेड़ वर्कर बनकर संस्कार विहीन टिप्पणियां ,,अपमानकारी लेखन ,, गाली गलोच ,की भाषा रही ,प्लीज़ उसे सुधार ले , सोशल मिडिया मनोरंजन के लिए है ,सामजिक सुधार के लिए है ,बेहतर विचार सम्पादित करने के लिए ,है एक दूसरे से नज़दीकियाँ , प्यार मोहब्बत ,भाईचारा ,सद्भावना ,सूचनाओं का आदान प्रदान बढ़ाने का ज़रिया है ,रचनात्मक सुझावों ,मीठी ,मधुर मर्यादित भाषा में अपने विचार रखने का एक ज़रिया है ,,बुराई के खिलाफ अच्छाई की जंग का हथियार है ,,देश सुधारने ,समाज सुधारने ,,का आंदोलन है ,ऐसे में प्लीज़ इस मंच का किसी का अपमान करने ,, बेहूदा टिका टिप्पणी करने ,,मज़हबी नफरत फैलाने , समाजों को ,एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए इस्तेमाल न करे ,प्यार दे ,, प्यार ले ,अच्छे विचार दे ,अच्छे विचार ले ,,, खुश रहे , ,खुश रखे ,,ओरिजनल राष्ट्रभक्ति दिखाए ,, सियासी ,मज़हबी ,पेडवर्कर बनने से बचे ,वरना फिर मत कहना पहले नहीं चेताया सोशल मीडिया पर तुम्हारी हर पोस्ट ,हर कारगुज़ारी ,,कोटा पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशों पर , सोशल मीडिया निगरानी पुलिस विशेषज्ञ एक्टिविस्ट टीम की निगाह में है ,सो प्लीज़ ,इस शहर के वातावरण को मधुर ,मिठास भरा ,प्यार भरा ,मोहब्बत भरा ,,एक दूसरे का मददगार बनाने के सकारात्मक माहौल ,रचनात्मक लेखन ,सुचना प्रदत्त लेखन के लिए इस सोशल मीडिया का इस्तेमाल करे ,,, खुशियां बांटे ,, खुशियां बटोरें , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...