राजस्थान में नव नियुक्त वक़्फ़ बोर्ड की पहली बैठक आगामी छ फरवरी गुरूवार को
 जयपुर में होगी ,, वक़्फ़ बोर्ड नव निर्वाचन के क़रीब तीन माह बाद यह बैठक 
महत्वपूर्ण है ,,,क्योंकि वक़्फ़ अधिनियम के विधिक  प्रावधान के तहत ,बोर्ड 
की बैठक के निर्णय के बगैर ,वक़्फ़ का कोई भी कार्य सम्भव नहीं है ,,इसीलिए 
तीन माह बाद  यह बैठक महत्वपूर्ण हो गयी है ,इस बैठक में कई रुके हुए फैसले
 निस्तारित होना है ,जबकि सभी ज़िलों , सहित छोटी बढ़ी जिला वक़्फ़ कमेटियों का
 पुनर्गठन भी होना है ,,क्योंकि सरकार को एक साल से ज़्यादा बने होने के बाद
 भी ,अभी सभी ज़िलों में लगभग भाजपा समर्थित जिला वक़्फ़ कमेटी के चेयरमेन 
वक़्फ़ सम्पत्ति  के रखरखाव के लिए नियुक्त है ,, सभी ज़िलों में जिला वक़्फ़ 
कमेटियों में पद लेने वाले इच्छुक लोग अपनी सिफारिशें करवाने में जुट गए है
 ,,जबकि जिन   ज़िलों में नेताओं के निकट होने से पूर्व में ही संभावित नाम 
तय नज़र आ रहे है ,वहां कुछ लोग एक दूसरे की परस्पर शिकायतों में भी जुट गए 
है ,, सूत्रों ने बताया की पहली बैठक में , नियुक्तियों पर विचार तो सम्भव 
है ,लेकिन सभी सदस्यों की राय के नाम पर ,राय शुमारी और बेहतर जिला अध्यक्ष
 तलाशने के नाम पर यह काम आगे  खिसकाया जा सकता है ,,वक़्फ़ बोर्ड चेयरमेन 
खानु खान संगठन में अल्पसंख्यक समस्याओं के जानकार है , वोह वक़्फ़ समस्याओं 
की नस नस से वाक़िफ़ है ,, इन तीन माह के कार्यकाल में खानु खान ने पुरे 
प्रदेश का दौरा कर वक़्फ़ सम्पत्तियों का हाल भी जाना है ,,लेकिन कोटा में 
डड़वाड़ा माचिस फैक्ट्री का विवाद 1976 के हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी 
,वक़्फ़ बोर्ड चेयरमेन ,मुख्य सचिव ,डी एल बी सचिव की सदस्य्ता की कमेटी गठित
 नहीं होने से जस की तस है ,,जिसे शीघ्र करना ,,है कोटा  में कुछ इबादत 
घरों की मरम्मत को लेकर ऍन ओ सी पेंडिंग पढ़ी है ,,जिन्हे भी निस्तारित इस 
बैठक में करना है ,,, कई कमेटियों के विवाद है ,कई जांचे विचाराधीन है ,कई 
किराये सम्पत्तियों की वृद्धि को लेकर फैसले रुके हुए है ,, वक़्फ़ की 
अधिसूचना तो 1961 के बाद आज तक हुई ही  नहीं ,सिर्फ सम्पत्ति रजिस्टर से ही
 काम चल रहा है ,पुराने सर्वेक्षण हुए पढ़े है ,वक़्फ़ सम्पत्तियों की 
एक्यूरेट पैमाइश विवरण नहीं है ,,, वक़्फ़ ट्रिब्यूनल केम्प लगाकर संभाग स्तर
 पर विवादों के निस्तारण की कार्ययोजना अधूरी है ,,, वक़्फ़ सम्पत्तियों के 
रखरखाव ,,संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम ,वक़्फ़ सम्पत्तियों के आधुनिक 
विस्तार ,,सूफी संत ,,स्वतंत्रता सेनानियों के मज़ारात को राष्ट्रिय पर्यटन 
दृष्टि से विस्तारित करने की कार्ययोजनाएं अटकी पढ़ी है ,,, राजस्थान वक़्फ़ 
बोर्ड वर्तमान में खानु खान जैसे अनुभवी हाथों में है ,जबकि उनके सारथि के 
रूप में पूर्व वक़्फ़ बोर्ड चेयरमेन नासिर अली नक़वी उनका कंधे कंधा मिलाकर 
साथ देने के लिए तैयार बैठे है ,इधर मुतव्वली कोटे से ,, युसूफ खान सरवाड़ 
वाले ,,शौकत कुरैशी भी उनके अनुभवों के आधार पर बहुत कुछ सुझाव देने में 
सक्षम है ,, प्रशासनिक अधिकारी के रूप में उन्हें अनुभवी सदस्य जमील कुरैशी
 मिले है ,,जबकि राजयसभा सदस्य के रूप में वक़्फ़ बोर्ड में मुस्लिम समस्याओं
 के विशेषज्ञ राज्यसभा सदस्य रहे ,अश्क अली टाक उनके साथ है ,,, विधायक 
कोटे से रफ़ीक़ खान जो आदर्श नगर के विधायक है वोह भी उनके मददगार रहेंगे 
,,,महिलाओं और पुरुष आलिम कोटे के रूप में भी उनके पास अनुभवी विशेषज्ञ लोग
 मौजूद है , फिर भी खानु खान ,, राजस्थान भर में अलग अलग ज़िलों से वक़्फ़ 
बोर्ड सलाहकार के रूप में ,विशेषज्ञों का एक कोर ग्रुप बनाकर अलग अलग 
सम्पत्तियों के रख रखाव के लिए सुझाव ,समस्याएं समाधान के लिए एक रचनात्मक 
पहल कर सकते है ,,वक़्फ़ सम्पत्तियों के राजस्व रिकॉर्ड की एन्ट्री सुधारने 
,,उनके क़ब्ज़े छुड़वाने ,, अतिक्रमण मामलों की त्वरित सुनवाई ,,किरयेदारी 
सम्पत्तियों के वर्ष 2008 की किराया निति के तहत ,किराया वृद्धि ,, को लेकर
 भी महत्वपूर्ण फैसले होना है ,,खास ज़िम्मेदारी जल्द से जल्द जिला वक़्फ़ 
कमेटियों में ज़िम्मेदार लोगों को नामज़द कर , ज़िम्मेदारी देना है ,ताकि कई 
वर्षो से वक़्फ़  सम्पत्तियों के रखरखाव के कामकाज फिर से शुरू हो सके ,,, 
देखते है ,इस बैठक के फैसलों में कोटा की समस्याओं के समाधान ,, राजस्थान 
की वक़्फ़ समस्याओँ , समाधान ,टोंक के कामकाजों सहित ,,आम समस्याओं के समाधान
 के लिए कुछ मिलता है ,या फिर ,कमेटियों में तेरा ,मेरा ,जिला कमेटी सदर , 
;फलां भाईसाहब का सिफारिशी ही सदर बनेगा ,इसी उहा पोह में यह बैठक एक रस्म 
बनती है ,या फिर रचनात्मक विकास ,रचनात्मक फैसलों के लिए अनुभवी टीम के साथ
 एक नया इतिहास रचती है ,,,,,,,,,,,,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

 
 

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)