आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 फ़रवरी 2020

कोटा के नफरत बाज़ ,,कोटा के अफवाहबाज ,,कोटा के माहौल को बिगाड़ने की साज़िश में जुटे ज़हरीले विचारकों ,,सावधान ,

कोटा के नफरत बाज़ ,,कोटा के अफवाहबाज ,,कोटा के माहौल को बिगाड़ने की साज़िश में जुटे ज़हरीले विचारकों ,,सावधान , कोटा पुलिस ,,कोटा प्रशासन की तीखी निगाह तुम्हारी हर कारगुज़ारियों पर है ,, क़ानून अगर अपना काम करेगा तो फिर क़ानून की ज़द में आने के बाद तुम्हारा भी जीवन खराब ,होगा इसलिए प्लीज़ सावधान , मानजाइये ,यह शांत शहर ,,यह प्यार मोहब्बत का एक दूसरे मदद का जज़्बा बने रहन ,दीजिये सोशल मिडिया पर ,,भाषण बाज़ी में ,, अख़बारों में ,,अपने अपने समाज की बैठकों में ,,लोगों में प्यार का भाईचारे का जज़्बा पैदा करने की कोशिशें कीजिये ,,,आप कोटा आपका शहर है ,इससे भी मोहब्बत कीजिये ,,प्रशासन ,पुलिस अपना काम कर रहे है ,हर शरारती तत्व ,नफरत बाज़ ,,सोशल मिडिया पर नफरत की साज़िशकर्ताओं पर पुलिस की पेनी नज़र है ,,,एक नहीं कई मामलों में नफरतबाज़ ,उकसाने वाले लोग ,,नामज़द भी हो रहे है ,सो प्लीज़ मोहब्बत की बात कीजियेगा ,,दोस्ती की बात कीजियेगा ,,कोटा शहर की फ़िज़ा में भाईचारे सद्भावना की बात कीजियेगा ,,यह अपना शहर है ,सभी लोग अपने लोग है ,,मत फैलाओं नफरत ,ऐसी कोई डिबेट मत करो ,,सोशल मिडिया पर ऐसे कोई अल्फ़ाज़ मत लिखिए जिससे एक दूसरे के दिल में दर्द हो ,अगर कोई ऐसे अलफ़ाज़ लिखता भी है ,,अगर कोई नफरत फैलाने की साज़िश रखता भी ,है तो प्लीज़ इसकी सुचना सीधे पुलिस अधिकारीयों ,, जिला प्रशासन को दीजिये ,अपने जागरूक ,,सतर्क ,अपने शहर अपने राज्य ,, अपने देश के प्रति वफादार नागरिक होने का सुबूत दीजिये ,, प्लीज़ , प्लीज़ ,, अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...