काली सिंध ,,आहु नदी की पवित्र संगम स्थली , मीठे शाह महाबली सरकार गागरोन
,पीपा शाह बाबा की क़ौमी एकता नगरी ,,झालावाड़ के लोग इन दिनों खुद को
डार्कजोन में ,ब्यूरोक्रेट्स नौकरशाहों का शिकार , खासकर पूर्व मुख्यमंत्री
के चहेते अधिकारीयों का जमावड़ा झालावाड़ में ही रहने से खुद को ठगा ठगा सा
,प्रताड़ित महसूस कर रहे है ,,हाल ही में झालावाड़ दौरे के वक़्त ,,कांग्रेस
के एक युवा नेता आमिर खान साहब ने सार्वजनिक रूप से इस हक़ीक़त को ब्योरेवार
बयान की तो इस पीड़ा का समर्थन वहां के हर एक नेतृत्व ने किया ,निश्चित तोर
पर झालावाड़ की यह पीढा , कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की यह शिकायत
दर्द भरी है ,संवेदनशील है ,और इस पीढा ,,इस दर्द का कच्चा चिट्ठा शीघ्र
ही ब्योरेवार राजस्थान के संवेदनशील मुख्यमंत्री को भेजकर इसके समाधान के
सकारात्मक प्रयास शुरू होना चाहिए ,,मेने तो भेज लिखित में भेजे है सभी
पदाधिकारियों को भी इसकी पहल शुरू करना चाहिए ,, झालावाड़ में पूर्व
मुख्यमंत्री वसुंधरा सिंधिया का क़ब्ज़ा रहा है, वसुंधरा सिंधिया ही वहां से
विधायक है ,,उनके पुत्र दुष्यंत सिंह इस क्षेत्र के सांसद है ,,वर्तमान में
भी अधिकारियों पर इनके चहेते होने का खुमार है ,और झालावाड़ की जनता ,आसपास
के क़स्बों के कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारियों को अभी भी नौकरशाहों के हालातों
से सरकार बदलने का अहसास नहीं है ,,,,झालावाड़ के युवातुर्क नेता जो साफ़गो
भी है , निर्भीक भी है ,कांग्रेस के जांबाज़ सिपाही होने के साथ समाजसेवक भी
है ,,आमजनता की समस्याओं ,समस्याओं के समाधान के लिए मर मिटने का जज़्बा
रखने वाले भी है ,उन्होंने झालावाड़ के कार्यकर्ताओं का दर्द बयान करते हुए
कहा , यहाँ अधिकारी आज भी सांसद के चहेते लगे है ,वोह कांग्रेस
कार्यकर्ताओं खासकर अल्पसंख्यकों को टारगेट करके प्रताड़ित करते है
,,उन्होंने कहा मनोहरथाना आसपास के क़स्बों में ,,ग़ैरक़ानूनी तरीके से
,,राठोड़ी चलाकर आरामशीनों पर छापे मारे जा रहे है ,उन्हें सीज़ की जा रही है
,,तालबंदी की जा रही है ,यह कार्यवाही एक तरफा है ,, टार्गेटिव है ,,
भवानीमंडी के मदरसों में पैराटीचर्स ,मदरसे की ग्रांट समस्या है ,
अल्पसंख्यक अधिकारी के हालात ठीक नहीं है ,,कर्मचारी काम नहीं कर पा रहे है
,, योजनाओं की क्रियान्विति ठप्प पढ़ी है , आमिर खान निहायत अदब से
झालावाड़ को डार्कजोन समझने की भूल को सुधारने की मांग करते हुए
,कार्यकर्ताओं ,को तवज्जो देकर पक्षपातपूर्ण कार्यवाही करने वाले
अधिकारीयों को बदलने संवेदनशील अधिकारीयों को नियुक्त करने ,,कांग्रेस
कार्यकर्ताओं के साथ मानसम्मान और इंसाफ़ाना व्यवहार करने वाले अधिकारीयों
की तैनातगी पर ज़ोर दिया ,झालावाड़ की अल्पसंख्यक कल्याणकारी योजनाओं की
क्रियान्विति और विकासयोजनाओ को निष्पक्ष रूप से क्रियान्वित करने वाले
अधिकारियों को ज़िम्मेदारी का अहसास दिलाने के लिए भी सुझाव दिया ,, झालावाड़
में वर्तमान हालातो में मीठेशाह महाबली सरकार गागरोन शरीफ की कुछ समस्याएं
है ,तो वहां खादिमों के लिए कल्याणकारी व्यवस्थाओ को लेकर कुछ सुझावों पर
अमल नहीं हो पा रहा है ,,इधर झालावाड़ में ईदगाह के सामने स्थित सिद्दिकिसन
बाबा साहब के मज़ार की सम्पत्ति अनाधिकृत रूप से गलत आवंटन होने से उसे
निरस्त कराने के लिए यहां के लोग संघर्षरत है ,, खुद अल्पसंख्यक कल्याण
मंत्री सालेह मोहम्मद ने इस मामले में पहल की ,है ,प्रकरण कलेक्टर के पास
पेंडिंग है ,, ज़मीन बाबा साहब के मज़ार से जुडी हुई है ,मज़ार की है ,उसका
विस्तार अटका पढ़ा है , जबकि झालावाड़ में समझौते के तहत ,मेडिकल कॉलेज वक़्फ़
की ज़मीन पर बनने के बाद ,,क्षतिपूर्ति के रूप में दी जाने वाली ज़मीन पर अभी
तक कोई विचार नहीं है ,,,,रास्ते के नाम पर वक़्फ़ की सम्पत्ति के बदले लेंड
फॉर लेंड की तरफ भी की पहल नहीं हुई है ,,,पूर्व में विवादों के चलते
,, जो मुक़दमे दर्ज हुए है ,उनका निस्तारण भी नहीं हो पा रहा है , मदरसा
,शिक्षा ,पंद्रह सूत्रीय कल्याणकारी योजनाओ की किर्यान्विति सहित कई
मामले ठप्प पढ़े है जबकि आरामशीन के रोज़गार से जुड़े लोग अधिकारीयों की
तानाशाही ,,मनमानी के चलते बेरोज़गार होने लगे है ,,इन समस्याओं का शीघ्र
समाधान के प्रयास शुरू हो गए है ,, झालावाड़ में आमिर खान , फरीद चौधरी
,,रमज़ान खान शफी ,भाई ,अताउल्ला खान ,इमरान खान ,, अनीस अगवान ,सलीम खान
,आसिफ शेरवानी ,साजिदा बेगम ,,रशीद पठान ,,आशिक़ अली , इदरीस खान ,, सहित
कई साथियों में इन समस्याओं का दर्द ,है जबकि हर समस्या के समाधान के
प्रयासों में यहाँ के जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मीणा ,पूर्व जिला
अध्यक्ष रघुराज सिंह हाड़ा ,, पूर्व अल्पसंख्यक आयोग सदस्य मस्तान सिंह
,प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सुरेश गुर्जर ,पूर्व विधायक मदन लाल जी
,पूर्व विधायिका मीनाक्षी राठौड , नेता बना ,, प्रभारी पंकज मेहता , प्रमोद
शर्मा ,,शलेंद्र भाई कालू यादव ,, सभी एक दूसरे से परस्पर समन्वय स्थापित
कर झालावाड़ को इन समस्याओं से मुक्त करवाकर हाईकमान से व्यवस्थाएं करवाने
में जुटे है ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)