राजस्थान अल्पसंख्यक कांग्रेस विभाग के युवा ,संघर्षशील नवनियुक्त प्रदेश
चेयरमेन आबिद कागज़ी ने ,,पद संभालते ही अल्पसंख्यकों की समस्या समाधान पर
चर्चा और विचार शुरू करते हुए ,,समस्याओं के प्रयास शुरू कर दिए है ,,आबिद
कागज़ी ने देश में चल रहे संशोधित नागरिकता क़ानून की शरारत को नकारते हुए
,,कहा की यह सिर्फ मोदी सरकार का ,शाह की शरारत पर एक मात्र प्रोपोगना
,हिन्दू मुस्लिम भाइयों को प्रताड़ित करने के सिवा कुछ दुसरा नहीं है
,,,,आबिद कागज़ी ने इस मामले में अल्पसंख्यक विभाग की तरफ से ,राजस्थान
के प्रदेश अध्यक्ष उप मुख्यमंत्री सचिन पायलेट ,,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
को ,,सीधा पत्र लिखकर ,आगामी विधानसभा में राजस्थान में और दूसरे राज्यों
की तरह ,,नागरिकता संशोधन क़ानून लागू नहीं करने का विनम्र निवेदन ,विनम्र
आग्रह किया है ,,,आबिद कागज़ी का उनके पद संभालते ही ,,राजस्थान के पुरे
स्वागत कार्यक्रमों के बाद ,,आम राजस्थानियों , आम अमन पसदं
हिन्दुस्तानियों की आवाज़ बनने की तरफ बढ़ता क़दम है ,,जिन्होंने राजस्थान में
भी इस काले क़ानून को ,नफरत के ,धर्म आधारित क़ानून को ,,देश के संविधान की
मूल भावना के खिलाफ बनाये गया क़ानून को ,देश की संस्कृति ,,देश के इतिहास
के मुखालिफ बनाये गए क़ानून को राजस्थान में भी रिजेक्ट करने का आग्रह किया
है ,,,आबिद कागज़ी एक कांग्रेस के बढे विभाग के प्रदेश अध्यक्ष ,है ,युवा
,एनर्जेटिक कार्यकर्ता है ,,अशोक गहलोत ,सचिन पायलेट से उनका निजी जुड़ाव
है ,उम्मीद है आबिद कागज़ी के इस रचनामक ,सुझाव ,जिसमे नागरिकता क़ानून को
रिजेक्ट करने का सुझाव है ,राजस्थान में विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर
हर हाल में ,रिजेक्शन ऑफ़ संशोधित नागरिकता काला क़ानून का नारा बुलंद होगा
,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)