आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 जनवरी 2020

एक देव ,,नरदेव ,एक आर्य ,,जो रावतभाटा क्षेत्र में समाजसेवक के पर्याय बन गए है

एक देव ,,नरदेव ,एक आर्य ,,जो रावतभाटा क्षेत्र में समाजसेवक के पर्याय बन गए है ,,यह नर देव ,अपने नियमित आवश्यक विधिवत कामकाजों के साथ ,सीधे आम लोगों से जुड़कर ,उनकी समस्याओं के समाधान कैसे हो ,उनके सुख दुःख के साथी कैसे बना जाये ,सिर्फ इसी विचारधारा पर ,जाति ,धर्म ,समुदाय ,,भाषा ,के भेदभाव से ऊपर उठकर ,,उनके मददगार बनने के अव्वल जज़्बा बनने की कोशिशों में कामयाब हुए है ,,नरदेव आर्य कहने को तो , परमाणु ऊर्जा विभाग में कार्यरत है ,, लेकिन शिक्षाविदों ,आर्यसमाज के अर्जुन देव चड्ढा सहित कई वरिष्ठ लोगों के साथ मिलकर इन्होने अपने जीवन को ,,आम लोगों की समस्याओं के समाधान ,उनके सुख दुःख का साथी बनकर उनकी अँधेरी ज़िंदगी को रोशन करने के प्रयासों में जुटा दिया है ,नरदेव आर्य ने इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा करने के बाद ,धार्मिक एवं नैतिक शिक्षा के लिए गुरुकुल झझर से नैतिक शिक्षा संस्कार मामले में ,,दीक्षा गुरु ,स्वामी ओमानंद सरस्वती से दीक्षा प्राप्त की ,,वर्तमान में नरदेव आर्य परमाणु ऊर्जा विभाग रावतभाटा में कार्यरत है ,वोह नियमित रूप से अपना दायित्व निरवहन करने के बाद , आर्यसमाज विचारधारा को प्रोत्साहित कर समाजसेवा कार्यों में लग जाते है ,,,नरदेव आर्य के सेवाभावी कार्यक्रमों के सफल संचालन का ही नतीजा है ,,के नरदेव आर्य को ,,आर्यरत्न ,,पतंजलि योगधाम हरिद्वार से सेवा पुरस्कार ,,कृष्ण रोटरी ब्लड बैंक से प्रशस्ति पत्र ,,परमाणु ऊर्जा विभाग रावतभाटा के उत्कृष्ट सेवा सम्मान से नवाज़ा गया है ,उनके सेवा कार्यों का ही नतीजा है के नरदेव आर्य को ,वर्ष 2018 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ,राजकीय समारोह में उपखण्ड अधिकारी ने भी ,,सेवा समर्पण कार्यों के लिए सम्मानित किया ,,,नरदेव आर्य लगातार ,,शिक्षा साक्षरता ,,बेटी पढ़ाओ ,,स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर ,,रक्तदान शिविर ,नेत्र रोग शल्य चिकित्सा शिविर ,,सामजिक कुरीतियों के खिलाफ अबहियाँ चलना ,दहेज़ प्रथा के खिलाफ लोगों को जागरूक करना ,,पारिवारिक विवादों को ,,सुलझाने के प्रयास करना ,,शिक्षा जागृति ,कार्यक्रम चलाकर सम्पूर्ण साक्षरता उनका प्रथम लक्ष्य है ,जबकि नोजवान छात्र छात्राओं में राष्ट्रभक्ति के जज़्बे के साथ ,शिक्षा कार्यकाल में ही स्वरोज़गार से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने का हुनर भी नरदेव आर्य लोगों को समझाते है ,,वृक्षारोप ,,पर्यावरण ,स्वछता अभियान ,,प्रदूषण नियंत्रण ,जंगल बचाओ अभियान ,सहित कृषकों को उनका हक़ अधिकार मिले इसके लिए भी नरदेव शर्मा ग्रामीण क्षेत्र में अभियानों से जुड़े है ,,,नरदेव आर्य का मानना है शिक्षा से कोई भी व्यक्ति ,कोई भी युवा ,,राष्ट्रहित ,पारिवारिक हित ,, के लिए संस्कारवान नहीं हो सकता ,,अधर्म पर धर्म की जीत के लिए धार्मिक जज़्बा ,ईमानदाराना धार्मिक जज़्बा ,होना ज़रूरी है , जिसमे सियासत नही हो , जिसमे नफरत नहीं हो ,जो सभी को साथ लेकर चलने वाला हो ,,इसके लिए नरदेव आर्य विद्यालयों में गुरु ओम प्रकाश आर्य के साथ सहयोगी बनकर वैदिक धर्म प्रश्नोत्तरी परीक्षा चलाते है ,,इसमें पंद्रह हज़ार से भी अधिक छात्र छात्राये जुड़कर कार्य कर रहे है ,,,स्कूलों में संस्कार शिक्षा का संचालन ,सेवा समर्पण का सम्पादन ,ज़रूरतमंदों को आवश्यकतानुसार सुविधाएं ,मदद देना इनका शोक़ है ,,नरदेव आर्य वैदिक पद्धति को ही विकसित पद्धति ,सेवा भावी ,इंसाफाना पद्धति मानते है और इसी पद्धति से अपने सभी कार्य सम्पादित भी करते है ,प्रचार प्रसार में भी यह वेदों के ज्ञान की बात करते है ,भारत विकास परिषद ,पतंजलि योग समिति ,जिला आर्य प्रतिनिधि सभा ,,शारदा मंच सहित कई रोटरी क्लब ,लॉयंस कक़्लब जैसे सेवाभावी संगठनों के साथ मिलकर नरदेव आर्य अपने सेवाभावी कार्यों में अव्वल ,,है ,, नरदेव आर्य ,,ज़रूररतमन्दों के लिए ,बच्चो के लिए ,,महिलाओं के लिए कपड़ों ,की व्यवस्था ,,गर्म कपड़े, शॉल ,कंबल ,,स्वेटर ,,जर्सी ,खाध सामर्ग्री वितरित करते है ,जबकि कृष्ण ब्लड बैंक सोसायटी के माध्यम से रक्तदान शिविर ,रक्तदान महादान जागरकता कार्यक्रम चलाते है ,,वरिष्ठ लोग ,चाहे ,माता हो ,चाहे पिता हों उनकी सेवा करने वाले ,,रिश्तेदारों को प्रोत्साहन करने के लिए सेवा पुरस्कार भी देते है ,जबकि बुज़ुर्गों में भी हौसले की उड़ान के लिए कई मनोरजक कार्यकम करवाते है ,,योगशिविरों का आयोजन ,,,, मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण ,,स्वाइन फ़्लू दवाये ,एक्यूप्रेशर के माध्यम से पीड़ितों के दुःख तकलीफ को दूर करने का प्रयास ,, वरिष्ठ चिकित्स्कों को बुलाकर गंभीर ,असाध्य बिमारियों के इलाज के लिए भी नरदेव आर्य चिकित्सा शिविर लगाकर हज़ारों मरीज़ों को फायदा पहुंचाते है ,,नरदेव आर्य हर दिल अज़ीज़ है ,लोगों के दुःख दर्द में जज़्बे के साथ जुड़कर सेवा भावी कार्यों के साथ काम करते है ,,उनके पास प्रशंसा पत्रों ,,अख़बारों में लगातार उनके सेवाभावी क़िस्सों की बेशुमार संख्या है ,,लेकिन इससे ज़्यादा लोगों की दुआए ,लोगों का प्यारा नरदेव आर्य को दूसरे लोगों से अलग ,विशेष ,महत्वपूर्ण बना देता है ,,ऐसे सेवा भावी ,नर ,जो देव भी ,है जो आर्य भी है ,और जो समाजसेवा में अव्वल भी है ,,मेरा सेल्यूट ,सलाम ,बधाई ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...