आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 दिसंबर 2019

माननीय राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार ,नई दिल्ली

सेवा में
माननीय राष्ट्रपति महोदय
भारत सरकार ,नई दिल्ली
ज़रिये ,,,
देश के ओरिजनल राष्ट्रभक्त संविधान के रक्षक ,
जिला कोटा राजस्थान
विषय ,,देश में संविधान की आत्मा को कुचल कर बनाये गए सी ऐ बी ,नागरिकता संशोधन क़ानून पर पुनर्विचार करने के आदेश देने के क्रम में
मानयवर ,
उपरोक्त विषय में निवेदन है की आप भारत के संविधान के रक्षक है ,निगहबान है ,निगरांकार है ,,देश के संविधान की मूल आत्मा को संरक्षित रखना आप सहित देश के प्रत्येक नागरिक की ज़िम्मेदारी है ,,
आदरणीय हाल ही में गृहमंत्री अमितशाह ने लोकसभा ,विधानसभा में भारतीय नागरिकता संशोधन क़ानून पेश कर ,दलीय बहुमत आधार पर ,अचानक पेश कर पारित करवालिया है ,,नागरिकता क़ानून ,पूर्व में सभी राज्यों से राय लेकर ,सभी सांसदों को पूर्व मसौदा देकर ,गृहमंत्री द्वारा नहीं ,विधि विधान के तहत ,विधि मंत्री द्वारा प्रस्तुत कर इस पर चर्चा करना थी ,, लेकिन जो हुआ वोह आपने देखा है ,,गृहमन्त्री ने विधि मंत्री अधिकारों पर अतिक्रमण किया ,वातावरण में संविधान की मूल भावना ,सभी का साथ ,सभी का विकास ,,न धर्म न जात के सिद्धांत को ताक में रखा ,,संविधान के अनुच्छेद 14 समनता का अधिकार ,न लिंग ,न जाती ,न धर्म ,न समाज के आधार पर किसी भी व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं किया जा सकता ,,अनुच्छेद 19 ,21 सभी को आज़ादी ,अनुच्छेद 25 धार्मिक स्वंतन्त्रता ,,सभी सिर्फ संविधान की किताब में रह गए है ,,गृहमंत्री अमित शाह साहिब ने अचानक ,विधिनियम ,संविधान के विपरीत ,नागरिकता संशोधन क़ानून पारित करवाकर लागू कर दिया है ,जो देश के संविधान की मूल भावना ,धर्म के भेदभाव के खिलाफ कठोर अपराध है ,देश तोड़ने ,संविधान का अपमान करने ,संविधान तोड़ने की साज़िश है ,,आज देश भर में इस नौसिखिये ,राष्ट्रविरोधी ,राष्ट्र की भावना संस्कृति के खिलाफ ,संविधान की मूल भावना के खिलाफ ,संविधान की हत्याकर ,पारित किया गया यह क़ानून देश की संस्कृति ,देश के संविधान ,देश की सुख शांति को पेरो तले रौंदकर ,देश के हालात बिगाड़ने की शरारती साज़िश है ,,,
अतः आदरणीय राष्ट्रपति महोदय को ज़रिये उपखंड मजिस्ट्रेट सांगोद जिला कोटा के ज़रिये उक्त ज्ञापन आपकी सेवा में पेश कर निवेदन है ,प्लीज़ इस देश को बचा लिजिये ,प्लीज़ इस संविधान की मूल भावना को बचा लीजिये ,प्लीज़ हमारे इस भारत को जलने से बचा लीजिये ,प्लीज़ हमारे इस भारत को सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा बना लीजिये ,प्लीज़ मेरे इस भारत को महान बनाये रखने के कारगर प्रयास कर ,, हाल ही में नागरिकता संशोधन अधिनियम जो पारित हुआ ,है उसे खारिज कर ,पुनर्विचार का हुकम देकर सरकार को निर्देशित कीजिये ,,इस क़ानून को ख़ारिज कीजिये ,खारिज कीजिये ,,
भवदीय
अख्तर खान अकेला
आम नागरिक कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...