प्रदेश
कोंग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन , निज़ाम कुरेशी का कोटा
प्रवास के दौरान गर्मजोशी से स्वागत हुआ , निज़ाम कुरेशी के साथ , के साथ ,
कोर्डिनेटर हफ़ीज़ खान , शोएब भी थे , प्रदेश कोंग्रेस कमेटी सदस्य एवम
अकपसंख्यक विभाग के सम्भागीय अध्यक्ष एडवोकेट अख्तर खान अकेला के नेतृत्व
में निज़ाम कुरेशी का स्वागत हुआ,,,निज़ाम कुरैशी का स्वागत करने वालों में
,,संभागीय उपाध्यक्ष गुरमीत टाक ,,पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी
सक्रिय कोंग्रेसी भाई जावेद खान ,,तबरेज़ पठान देहात अध्यक्ष
साजिद जावेद ,,अब्बास भाई बोहरा ,, ,इक़बाल अहमद ,शफी अहमद , मुन्ना भाई
,,वरिष्ठ कोंग्रेसी ,रंगरेज़ समाज के पदाधिकारी ,भाई आज़ाद हुसैन नागरा ने
उनका गर्म जोशी से स्वागत किया ,,निज़ाम कुरैशी ने ,, कोटा ज़िले सहित
संभागीय क्षेत्र में होने वाले नगर पालिका चुनाव ,,केथून ,,सांगोद के
चुनावों पर भी चर्चा की ,,निज़ाम कुरैशी ने आह्वान किया की हाड़ोती में
कांग्रेस अल्पसख्यकों की भागीदारी से काफी मज़बूत स्थिति में है ,उन्होंने
विश्वास व्यक्त किया की सांगोद और केथून नगर पालिका सो फीसदी कांग्रेस का
बहुमत होने से , कांग्रेस का बोर्ड बनेगा ,,चर्चा के दौरान उन्होंने
आश्वस्त किया के भविष्य में होने वाली राजकीय नियुक्तियों में भी
अल्पसंख्यकों को उचित प्रतिन्धित्व मिले ऐसी चर्चा उच्चस्तर पर हमेशा हो
रही रहे है ,, ,निज़ाम कुरैशी ने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर आम जनहिकारी
कार्यक्रम चलाने ,,आम जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासनिक स्तर
पर सक्रियता पर भी ज़ोर दिया ,उन्होंने आज़ाद नागरा ,गुरमीत टाक , जावेद
खान के एक सवाल के जवाब में उन्हें आश्वस्त किया की ,कोटा संभाग सहित
,राजस्थान के किसी भी कार्यकर्ता को जब भी उन्हें ज़रूरत हो वोह बेजिझक
उनके पास जयपुर आ सकते है ,उन्होने विश्वास दिलाया यथा संभव हर कार्यकर्ता
की दिल से मदद होगी ,किसी कार्यकर्ता को निराश नहीं लौटना होगा ,,, निज़ाम
कुरैशी ने अलग अलग सामजिक कार्यक्रमों में भी अपनी उपस्थिति दी ,जहाँ उनका
कार्यक्रम आयोजकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया ,,,अख्तर खान अकेला ने निज़ाम
क़ुरेशी से अल्पसंख्यक प्रमाण पत्रों को बनाने में आ रही परेशानियों के
निराकरण के बारे में भी चर्चा की , साथ ही छात्रवर्त्ति , अल्पसंख्यक ऋण
योजना , खासकर कोचिंग पुनर्भरण के लिए कोटा कोचिंगों को छात्रवर्त्ति योजना
के लिए केंद्रीय अल्पसंख्यक विभाग में पंजीयन करवाने की कार्ययोजना से भी
अवगत कराया,,, स्कूलों ने उर्दू खोलने , उर्दू शिक्षकों की भर्ती मदरसा
शिक्षा का विस्तार , पेरा टीचर्स का मानदेय बढ़ाने की मांग पर भी बात हुई
,,, माँगरोल में मोहम्मद रमज़ान की कस्टोडियल डेथ के बाद अब तक इंसाफ ओर
आर्थिक सहायता नही दिये जाने के मामले भी चर्चा हुई ,, अख्तर खान अकेला
कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)