देश के संविधान के रक्षक ही ,जब संविधान भक्षक बन जाए ,तो ऐसे संविधान का
क्या करे कोई ,संविधान विश्व का बेहतर संविधान ,कर्तव्य ,राजधर्म ,अधिकारों
का बेहतरीन सामंजस्य ,लोकतंत्र ज़िंदाबाद का गुर ,,लेकिन ,संविधान के रक्षक
क्या करते है ,कैसे करते है ,,वोह भी अरबों रूपये प्रति वर्ष उन पर खर्च
होने के बाद ,वोह विवादित हो जाते है ,कभी सुप्रीम कोर्ट में मुंह की खाते
है ,,एक हाईकोर्ट का जज ,,जिसे संविधान के सर्वोच्च पद ,पर बैठे लोग
,नियुक्त करते है ,वोह इस सर्वोच्च की गलतियों पर कान पकड़ कर
,,इशारों पर ता थइया , का डांस करने पर ,,इन्हे रोक देते है ,,नतीजन ,इस
संविधान का जिसके रक्षक ही इशारो पर चलने वालों हो ,अरबों रूपये
प्रतिवर्ष इस संविधान की रक्षा ,सिर्फ रक्षा के लिए खर्च करने के बाद भी
संविधान का , लोकसभा में ,राज्य सभा में ,,विधानसभाओं में ,, सड़कों पर ,
कार्यालयों ऐसा तमाशा हो ,तो फिर क्या कहिये ,सिर्फ दुआ कीजिये , आज के
दिन अंग्रेज़ों को भगाने के बाद ,जनता द्वारा ,जनता के लिए ,जो लोकतंत्र बना
था ,उसे अल्लाह फिर से पुनर्जीवित करे ,,संविधान का रक्षक सरकार में
शीर्ष पदों पर बैठे ,उनके निर्माताओं की गुलामी ,,विधारधारा से ऊपर उठकर
,आज़ाद फैसले जब लेने लगे ,सरकारों की गलत नीतियों पर उन्हें फटकार लगाने
लगे ,सरकार की कर्त्तव्यविहीनता पर जब ,सरकार के कान उमेठने लगे तो ही
,,इस संविधान की जयंती पर में सभी को बधाई
दे सकूंगा ,वर्ना संविधान दिवस मनाने की रस्म अदायगी पर करोड़ों करोड़
रूपये खर्च करके भी क्या फायदा ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)