पढियेगा ज़रूर ,गुस्सा होइयेगा ज़रूर ,मुझ ,पर ,आपकी खामोशी ,चुप्पी पर ,लानत
भेजिएगा ज़रूर ,,मेरे समाज के 9 विधायक ,,मेरे समाज के हुक़ूक़ संरक्षण के
लिए ,मेरे ही समाज के मंत्री हो ,कई बढे नेता हो ,,और मेरे आधार कार्ड
,राशन कार्ड ,सरकारी सभी दस्तावेजों में ,मां लीजिये मेरा नाम अख्तर खान हो
, आपका नाम आबिद हो ,जाति मुसलमान लिखा होना स्वीकारित हो , फिर भी ,,मुझे
, आपको अपने वोट से बनी सरकार के ,ई मित्र कंप्यूयटर सिस्टम में , मुझे
अल्पसंख्यक साबित करने का प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ,,ढेर
सारे दस्तावेज ,,मेरे धर्मगुरु के पास जाकर मेरे मुस्लिम होने के लिए 50
रूपये देकर प्रमाणपत्र बनवाना पढ़े ,ढेर सारी औपचारिकताये पूरी कर ,,कई
दिनों बाद ,खुद को अल्पसंख्यक साबित करने का प्रमाण पत्र मुझे मिले ,तो ऐसे
सरकारी कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर को आग लगाने का जी चाहता है ,इस मामले में
ज़िम्मेदारों को बार बार पत्र लिखने के बाद भी जब बदलाव नहीं ,होता तो खुद
की चुप्पी पर शर्मिंदगी ,ऐसे हमारे समाज के खामोश प्रतिनधियों पर लानत
भेजने का दिल करता है ,अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)