आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 नवंबर 2019

*अल फ़लाह अकेडमिक अवार्ड 22 दिसंबर को

*अल फ़लाह अकेडमिक अवार्ड के पोस्टर की इजरा*
*अल फ़लाह अकेडमिक अवार्ड 22 दिसंबर को , आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 दिसंबर*
कोटा अल फ़लाह एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट की जानिब से होने वाले अल फ़लाह अकेडमिक अवार्ड 2019 के पोस्टर , पम्फलेट , ओर आवेदन फार्म का इजरा काज़ी के शहर कोटा जनाब अनवार अहमद, शिक्षाविद जनाब एस ए खान , जनाब ए जी मिर्ज़ा, साहिब जनाब लियाक़त अंसारी,साहिब जनाब शब्बीर अहमद, जफर अली चिकित्सक डॉ यूनुस अंसारी, डॉ रियाज़ मोहम्मद, डॉ ए डी खिलजी, डॉ लियाक़त हुस्सैन, डॉ ,अशफ़ाक़ अंसारी, डॉ ज़िया रहमान, डॉ अज़हर मिर्ज़ा डॉ, इमरान खान डॉ राहिल इक़बाल इंजी एस एम जावेद , ओर ट्रस्ट के सभी मेम्बरान की मौजूदगी में मुनक़्क़ीद हुआ , अल फ़लाह अकेडमिक अवार्ड के संयोजक किफायत शेख सी ए मो इस्लाम खान ने बताया कि *ट्रस्ट के द्वारा 22 दिसंबर रविवार दोपहर दो बजे कोटा मेडिकल कॉलेज ओडिटोरियम में कोटा डिवीज़न के मुस्लिम माइनॉरिटी तलबाओ जीन्होंने साल 2019 के 10थ, 12थ इम्तेहान में 80% या उससे ज्यादा नंबर हासिल कीए है ,जिन्होंनो ने नीट आई आई टी, जेईईई, सी ए आई ए एस , आर ऐ एस, जैसी विभिन इम्तेहान में कामयाबी हासिल की हो , नेशनल लेवल पर खेलकूद, स्काउट एन सी सी आदि उपलब्धि हासिल की हो साथ ही वर्ष 2019 में हाफिज ए क़ुरान की सनद हासिल किया हो उन सभी की हौसला अफजाई की जावेगी* , इसके लिय आवेदन करने की *आखिरी तारीख 12 दिसंबर रखी गई है* अधिक जानकारी के लिए हेल्प लाइन न 9214080807 पर भी कांटेक्ट किया जा सकता है , इस मोके पर शहर काजी जनाब अनवार अहमद ने कहा कि शिक्षा के लिय लोगो को मोटीवेट करना एक अहम ओर तारीफ के काबिल काम है , पढ़ लिख कर मुल्क ओर मिल्लत की तरक़्क़ी में देश के युथ को आगे लाना होगा , इस अवसर में अल फ़लाह ट्रस्ट के सदस्य , चिकित्सक, समाज सेवी, शिक्षविद आदि मौजूद रहे अंत मे अल फ़लाह ट्रस्ट के कन्वीनर मो रफ़ीक़ बेयलिम ने प्रोग्राम को सफल बनाने के गुजारिश करते हुए अल फ़लाह अकेडमिक अवार्ड की जानकारी कोटा डिवीज़न के सभी होनहार तलबाओ तक पहुचने की अपील की ओर सभी अतिथि ओर सदस्यों का आभार व्यक्त किया
नोट *आप से गुजारिश है कि अल फ़लाह अवार्ड से रिलेटेड मेसेज को अपने सभी कांटेक्ट ओर सोशल मीडिया पर शेयर करे ओर होनहार तलबाओ के फार्म भरवाने में मददगार बने* 👍🏻🌹
किफायत शेख
हेल्प लाइन नंबर
9214080807
रेगार्डस
*टीम अल फ़लाह ट्रस्ट कोटा*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...