आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 अक्तूबर 2019

,राजस्थान में गाँवों की सरकार मामले में भी राजीव गाँधी के सपनों को साकार करने के लिए क़दम उठाना चाहिए

राजस्थान के विधि न्याय ,,स्वायत्तशासन ,संसदीय कार्यमंत्री शान्तिकुमार धारीवाल ,,स्वर्गीय राजीव गाँधी का सपना ,शहरों,, गाँव में ,,विकेन्द्रीकृत जनता की सरकार के सपनों को साकार करने की सार्थक पहल कर चुके है ,राजस्थान में गाँवों की सरकार मामले में भी राजीव गाँधी के सपनों को साकार करने के लिए क़दम उठाना चाहिए ,जबकि पूरे देश में इस मामले में गंभीरता से अनुकरणीय क़दम उठाते हुए बढे शहरों में दो दो नगर निगम ,और वार्डों की संख्या में वृद्धि होना चाहिए ,,, केबिनेट मंत्री शान्तिधारीवाल कुछ अलग हठ कर नहीं ,सभी से अलग हटकर है ,वोह हमेशा सार्वजनिक हित के ऐतिहासिक फैसले लेते है ,वोह फैसले कड़वे ज़रूर हो सकते है लेकिन जनहितकारी होने से जनता द्वारा अंगीकार ,स्वीकार होते है और आम जनता के लिए बहुउपयोगी होते है, यही कारण है के राजस्थान के गांधी कहे जाने वाले अशोक गहलोत उनके ऐसे सभी जनहिकारी फैसलों का ,,समर्थन करते है ,, गहलोत खुद भी शहरों में आम जनता की सरकार के, राजीव गांधी के सपनों को साकार करने के समर्थक है ,, राजस्थान के केबिनेट मंत्री शान्तिकुमार धारीवाल ने काफी मशक़्क़त , माथापच्ची के बाद ,आम जनता के एक हमदर्द होने के नाते स्वायत्तशासन चुनाव प्रणाली को समझा और शहरों में आमजनता की सीधी पहुँच वाली सरकार कैसे बनाई जाए इस बारे मे पूर्वप्रधानमंत्री राजीव गांधी के संविधान संशोधन उनके विचार उनके सपनो को साकार करने की भारत में पहली अनूठी पहल कर, कोटा ,जोधपुर ,जयपुर में दो ,दो महापौर बनाये जाने की घोषणा कर व्यवस्था को विकेन्द्रीकृत किया है , इससे हर वार्ड का नागरिक सीधा वार्डपार्षद से जूड सकेगा ,वार्ड की समस्याओं पर सीधा ध्यान रखा जाकर उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण हो सकेगा ,विकास होगा ,,शहर में शहर के लोगों की सीधी अप्रोचेबल सरकार होगी ,,दो महापौर ज़्यादा विकास करेंगे ,,प्रतियोगी भाव से विकास कार्य होंगे ,,बजट बढ़ेगा ,,नेतृत्व बढ़ेगा ,,रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे और सीधा प्रशासन आम जनता के हाथों में होगा ,,छोटे वार्डों में सीधा वार्डपार्षद तक पहुंच आम जनता की रहेगी ,,वार्डपार्षद की सीधी पहुँच महापौर तक रहेगी ,,जिले के आयोजन संयुक्त आयोजन समिति करेगी जबकि ऐसे ज़िलों में विकास कार्यों के साथ ,,साफ़ सफाई ,नाली पटान सरकारी योजनाओं का आम जनता तक सीधा पहुंचाना आसान रहेगा ,हर वर्ग ,हर तबके को नेतृत्व मिलेगा ,,, राजीव गाँधी की इस सोच को शान्तिकुमार धारीवाल ने आगे बढ़ा दिया है ,,अब ग्रामीण क्षेत्र में भी विकास के लिए ऐसी सरकार के बारे में कार्ययोजना तैयार कर पहल करना चाहिए ,,, सभी जानते है शान्तिकुमार धारीवाल जो कहते है वोह करते है ,, उन्होंने सोंदर्यकरण किया ,उन्होंने विकास किया और वर्तमान में भी उनके दिमाग में सर्फ चौतरफा विकास का ही सपना है ,, आम जनता के लिए हितकारी विकासयोजनाओं की क्रियानाविति उनकी पहली प्राथमिकता है ,, कोटा में शान्तिधारीवाल का छात्र नेतृत्व के बाद ,जब कोटा बारां संयुक्त ज़िले के वक़्त जिलाप्रमुख का कार्यकाल था ,तब भी कोटा ग्रामीण क्षेत्र में ऐतिहासिक रोज़गारोन्मुखी योजनाए शुरू हुई , लोगों को रोज़गार मिले ,विकास हुआ ,इसी दौरान कोटा उम्मेद क्लब प्रांगण नयापूरा में जब स्वर्गीय राजीव गांधी की आम सभा थी तब ,, शान्तिकुमार धारीवाल ने ,,पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित नवल किशोर शर्मा की उपस्थिति में संगठन और ,ग्रामीण ,शहरी क्षेत्र की बेहतरी के लिए खरी खरी सुनाई थी ,उनका भाषण इतना परिपक्व प्रभावशाली था के ,राजीव गांधी से प्रभावित हुए और ,गाँवों में ,शहरों में आम जनता की सरकार की सार्थक पहल की ,,राजीव गांधी का वही जनहितकारी विज़न ,,शहर के विकास सौदंर्यकरण ,स्वरोज़गार के लिए स्थानीय जनता का नेतृत्व ,विकेन्द्रीकरण प्रशासन शान्तिधारीवाल के लिए साकार करना प्राथमिकता रही ,राजस्थान नगर पालिका क़ानून को वर्ष 2009 में उन्होंने तैयार किया लागू करवाया ,, और शहर में आम जनता की सरकार के लिए पार्षद स्तर पर नेतृत्व मज़बूत किया ,विकास कार्यों की व्यवस्था निर्मित की ,,महापौर ,, सभापति के कर्तव्य निर्धारित किये ,अधिकार मज़बूत किये ,, जबकि अल्पसमय के लिए पंचायत राज्य मंत्री का कार्यभार ग्रहण करने के बाद ,,धारीवाल ने पंचायत ,,ज़िला परिषदों में आम जनता के अधिकार मज़बूत किये सत्ता का विकेन्द्रीकरण की नयी शुरुआत की ,,शानती कुमार धारीवाल को इस जनहितकारी ऐतिहासिक बोल्ड फैसले के लिए बधाई ,, उनका आभार ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...