कोटा के नवनियुक्त जिलाकलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा मंगलवार तक अपना कार्यभार
ग्रहण कर सकते है ,कोटा कलेक्टर के पद पर हाल ही में राजस्थान सरकार ने
मुक्तानंद अग्रवाल की जगह ओमप्रकाश कसेरा को कोटा जिलाकलेक्टर पद की नई
कमान सौंपी है ,, नवनियुक्त कलेक्टर कसेरा ने बताया की वोह दो तीन दिन में
अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगे ,, राजस्थान में सीकर ज़िले के मूल 5 अक्टूबर
1982 को जन्मे ओमप्रकाश कसेरा प्रारम्भ से ही प्रतिभावान छात्रों में रहे
है ,, बी कॉम के बाद कसेरा ने जयपुर पोद्दार कॉलेज से टॉपर
के रूप में एम बी ऐ की परीक्षा पास की ,फिर सी ऐ ,, सी एस ,सी डब्ल्यू एस
,सभी परीक्षाओं में अव्वल रहे ,प्रारम्भ में निजी कम्पनी में वित्तीय
प्रबंध के कार्य में रहते हुए ,,कसेरा ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की
परीक्षा में 17 वीं रेंक पर आकर ,अपनी प्रतिभा का परचम बुलंद किया ,,कसेरा
ने मसूरी से भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षण के बाद पहले अजमेर में
प्रशिक्षु के रूप में कार्य किया ,फिर कसेरा को बारां ज़िले में उपखण्ड
अधिकारी के पद पर तैनात किया गया ,,कसेरा महानिदेशक राजस्थान मेडिकल सेवा
में भी रहे ,,कसेरा प्रतापगढ़ ,जैलमेर जैसे ज़िलों में सफलतापूर्वक जिला
कलेक्टर के पद पर कार्यरत रह चुके है ,वर्तमान में कसेरा निदेशक
प्रारम्भिक शिक्षा बीकानेर में तैनात थे ,जहाँ से राजस्थान सरकार ने उन्हें
कोटा जिला कलेक्टर पद पर नियुक्त किया है ,,बाढ़ ,,आपात प्रबंधन ,महामारी
,,मौसमी बिमारियों से निपटने की चुनौती के आलावा कलक्टर कसेरा के पास नगर
विकास न्यास के चेयरमेन का पद होने पर ,कोटा में विकास योजनाओं के
क्रियान्वन की चुनौती सामने है ,जबकि कोटा मेलादशहरा का सम्पादन
,,कार्यक्रमों की गुणवत्ता ,लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ,स्वायत्तशासन मंत्री
शान्तिकुमार धारीवाल सहित सियासी प्रबंधन भी उनके लिए चुनौती है , जबकि
कोटा स्मार्ट सिटी की योजनाओं का क्रियान्वन ,उनकी निगरानी ,,कोटा के निजी
चिकित्सालयों ,कोचिंग व्यवस्थाओं की कमान कसना ,,क़ानून व्यवस्था ,कोचिंग
छात्रों में आपराधिकरण ,, निराशावाद से आत्महत्या के प्रयास ,,कश्मीरी
कोचिंग छात्र छात्राओं के मुद्दे सहित बंद पढ़ी विकास योजनाओं का सफलतापूर्ण
संचालन इनके लिए बढ़ी चुनौती है ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)