कोटा में पर्यावरण संरक्षण ,,ऑक्सीजन ज़ोन ,जलसंरक्षण सहित कई योजनाओं के
लिए प्रथम चरण में 1200 करोड़ की योजनाओं के लिए आज कोटा के प्रबुद्ध लोगों
ने स्वायत्तशासन ,विधि न्याय ,संसदीय कार्यमंत्री हाड़ोती के विकास पुरुष का
स्वागत कर उनका आभार जताया ,,, प्रबुद्ध वर्ग का कहना है के कोटा में
धारीवाल के प्रथम मंत्री काल में बेहिसाब विकास और सोंदर्यकरण के कार्य हुए
,अब कोटा की कायाकल्प ,सोंदर्यकरण ,और जन आकांक्षाओं के अनुरूप फिर से
शान्तिधारीवाल के मंत्री काल 2 में कोटा के विकास की ऐतिहासिक
शुरुआत हो गयी है ,इसकार्य के लिए ,शान्तिधारीवाल केबिनेट मंत्री साहब का
आभार और स्वागत है ,, स्वागत करने वालों में अभिभाषक परिषद कोटा के पूर्व
अध्यक्ष राजेश शर्मा ,,ह्ययूमन रिलीफ सोसायटी के अख्तर खान अकेला ,, मोमिन
पंचायत के भूपेंद्र मित्तल ,पाटोदी युवा समाज के संजय पाटोदी ,,यादव समाज
के सूरज सिंह यादव ,महिला समाज सेविका स्वप्ना महरोत्रा समाज सेवक सलीम
मोहम्मद खान ,, युवा जैन समाज के ,हितेश जैन ,,गिरजाशंकर शर्मा ,,कछवाहा
समाज के ,विजय कछावा ,,धीरेन्द्र सिंह चौधरी ,,सुरेश वर्मा ,प्रेम नामदेव ,
ललित वर्मा उपस्थित थे ,जबकि , फोटो जर्नलिस्ट समाजसेवक भाई सुधींद्र गोड़
,, पार्षद मोहम्मद हुसैन मोमदा ,, सुन्नी समाज के मौलाना रौनक अली
,,नौजवान कमेटी के तबरेज़ पठान ,, गफ्फार भाई , श्रीमती मोबिना बेगम ,सहित
कई लोग उपस्थित थे ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)