आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 अगस्त 2019

सहारा इण्डिया द्वारा हड़प कर धोखाधड़ी करने के मामले में

राजस्थान सहित पुरे देश भर के गरीब ,मज़दूर ,,मध्यवर्गीय लोगों के अरबों रूपये जमा निवेश के नाम पर ,,सहारा इण्डिया द्वारा हड़प कर धोखाधड़ी करने के मामले में ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को इस प्रकरण की आदर्श सोसायटी घोटाला तर्ज़ पर ,एस ओ जी से कराने की मांग की है ,,अख्तर खान अकेला ने माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे पत्र के साथ सहारा इन्डिया द्वारा कई निवेशक जमाकर्ताओं के रूपये अभी तक नहीं लौटाने के तथ्यों के साथ इस मामले में गंभीर कार्यवाही की मांग की है ,पत्र में कहा गया है के देश भर के छोटे ,गरीब ,मध्यमवर्गीय जमाकर्ताओं ने रुपया ,रुपया कर पूंजी एकत्रित करने के लिए सहारा इंडिया पर विश्वास किया था ,,किसी को बेटी की शादी करना है ,किसी को बच्चों की पढ़ाई के लिए रुपयों की ज़रूरत है ,तो किसी को मकान निर्माण ,तो किसी को भविष्य की योजनाओं के लिए खुद की जमा राशि की ज़रूरत है ,,लेकिन सहारा इन्डिया के सुब्रतराव और दूसरे प्रभावशाली पार्टनर्स को केंद्र सरकार की तरफ से खुली छूट होने से ,सहारा इण्डिया इस मामले में जमा राशि लेने आने वाले करोडो जमाकर्ताओं की समयावधि पूरी होने पर भी चक्कर पे चक्कर दे रहे है , कभी सुप्रीमकोर्ट के आदेश का बहाना ,तो कभी फ़र्ज़ी आश्वासन ,यहां तक के मासिक पेंशन या लाभांश वाली जमाओं पर भी मासिक जमा राशि ग्राहकों को नहीं दी जा रही है ,,देश भर की सहारा इंडिया की राशि जमा करने वाले कर्मचारी ,अधिकारी अलग अलग क़स्बों और शहरों में खुले दफ्तर में संतोषप्रद जवाब नहीं दे रहे है ,कई दफ्तर बंद कर के चले गए है ,,अख्तर खान अकेला ने कहा के ऐसे में जब ग़रीबों की जमा राशि समयावधि पूरी होने पर भी लौटाने में आनाकानी करने का अपराध करने पर भी केंद्र सरकार ,सी बी आई ,प्रवर्तन निदेशालय ,,गृह विभाग ,संबंधित वित्तीय विभाग सहित दूसरी केंद्रीय एजेंसिया विशेष इशारे पर चुप्पी साधकर बैठी है और जमाकर्ताओं की अरबों रूपये की जमा राशि दिलवाने के लिए केंद्र सरकार गंभीर नहीं है ,तो सहारा इंडिया के मालिक सुब्रतराव सहित ज़िम्मेदार निदेशक पार्टनर्स के खिलाफ राजस्थान के जमाकर्ता लाखों गरीब खातेदारों के साथ हुई धोखाधड़ी ,टालमटोल निति के खिलाफ ,, एस ओ जी विशेष अधिकारीयों को इस मामले में मुक़दमा दर्ज कर संबंधित ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्यवाही करना आवश्यक हो गया है ,क्योंकि सहारा इण्डिया के खातों में राजस्थान के लाखों खातेदारों के करोडो करोड़ रूपये जमा है ,जो आवश्यकता होने पर भी ,समयावधि पूरी हो जाने के बावजूद खातेदारों को लौटाई नहीं गयी है ,राजस्थान में सहारा इन्डिया की इस मनमानी ,बहानेबाज़ी ,टालमटोल रवैये से आर्थिक अराजकता का माहौल है ,कई ज़रूरत मंद जमाकर्ता वक़्त पर राशि नहीं मिल पाने की वजह से अपनी ज़रूरतें पूरी नहीं कर पा रहे है ,,कई जमाकर्ताओं ने निराशावाद में जाकर आत्महत्या तक कर ली है ,,जबकि जमाकर्ताओं को उनकी हिस्से की जमा राशि वक़्त पर नहीं मिलने से राजस्थान में बाजार में भी आर्थिक मंदी और पिछड़ापन आ रहा है ,ऐसे में आदर्श क्रेडिट सोसायटी की तर्ज़ पर ,सहारा इन्डिया के मालिक ज़िम्मेदारान के ख़िआफ राजस्थान की एस ओ जी विशेष शाखा में फौजदारी मुक़दमा दर्ज करने के आदेश प्रदान कर निष्कर्ष और निर्भीकता से इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी कर ,लाखों जमाकर्ताओं के करोडो करोड़ रूपये दिलवाया जाने की मांग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहिब से की गयी है ,,,,,,,,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...