आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 अगस्त 2019

4 अगस्त को ,,कोटा दक्षिण क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याक्षी रही ,वीरांगना ,बहन राखी की योम ऐ पैदाइश का दिन ,,

अगस्त रक्षाबंधन बहन के लिए भाइयों के प्यार राखी का महीना ,,और इसी महीने की 4 अगस्त को ,,कोटा दक्षिण क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याक्षी रही ,वीरांगना ,बहन राखी की योम ऐ पैदाइश का दिन ,,कोटा में ,,वरिष्ठजन समान समारोह के रूप में मनाया जा रहा है ,,जी हाँ दोस्तों बहन राखी ,वरिष्ठ कोंग्रेसी भाई विद्यागोतम की अर्धांग्नी है ,लेकिन एक तेज़तर्रार ,वक्ता ,,संघर्षशील कार्यकर्ता के रूप में राखी गौतम की अपनी अलग पहचान है ,,अपने क्षेत्र में लोकप्रियता के कारण लगातार दो बार नगरनिगम वार्ड पार्षद का चुनाव बेहिसाब वोटों से जीतकर अपने क्षेत्र के लोगों की समस्या समाधान के लिए हमेशा मौजूद रहकर उन के लिए संघर्ष करने वाली बहन राखी गौतम इनके अपने क्षेत्र में लोकप्रिय है ,और इसी कारण इनके क्रियाकलाप ,इनकी वाक्क्षमता ,समस्याओं के लिए निर्भीक संघर्ष ,कार्ययकर्ताओं के मध्य चहेते नेता की पहचान को देखते हुए बहन राखी गौतम को प्रयोग के तोर पर कांग्रेस हाईकमान ने कोटा दक्षिण से विधानसभा प्रत्याक्षी के रूप में आज़माया ,,विकट परिस्थितियों के बावजूद भी खूब लड़ी ,मर्दानी वोह तो झांसी की रानी थी की कहावत चरितार्थ करते हुए ,बहन राखी गौतम ने कड़ा मुक़ाबला किया ,,आश्चार्य जनक स्थिति के साथ अपनी लोकप्रियता के बल पर इन्होने भाजपा के गढ़ ,कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में ऐसी सेंध लगाई के ,,भाजपा के वरिष्ठ से भी वरिष्ठ नेताओं की चले हिल गयी ,,हज़ारों हज़ार के अंतर् को इन्होने समेट दिया और गिनती के वोटों से ही यह पीछे रही ,अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बहन राखी का ,भरोसे विश्वास का संबंध स्थापित ,है ,,थाने में अत्याचार बदसुलूकी का मामला हो ,,बिजली ,नलविभाग की लूट हो ,,चिकित्स्कों ,अधिकारीयों की मनमानी हो ,,कार्यकर्ताओं के साथ हुए हर ज़ुल्म के खिलाफ राखी गौतम एक रक्षक बहन की तरह खड़ी हो जाती है ,अपने कार्यकर्ताओं के साथ जनसमस्या के समाधान के लिए संघर्ष करती है ,हाल ही में कोटा दक्षिण में एक बस्ती से शराब की दुकान हटाने के लिए इन्होने बिना किसी लाग लपेट के संघर्ष किया और काफी दबाव के बावजूद भी इन्होने अपने नेतृत्व में महिलाओं के संघर्ष के बाद आखिर इस शराब की दुकान को हटवा कर ही दम लिया ,,बहन राखी गौतम ,,महिला कांग्रेस में भी पदाधिकारी है ,जिला कांग्रेस की अनुभवी पदाधिकारी है ,,दो बार से लगातार पार्षद है ,विधानसभा का जांबाज़ी के साथ कांग्रेस पार्टी के टिकिट पर मज़बूती से चुनाव संघर्ष किया है ,लोकसभा चुनाव में कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के चुनाव की कमान ज़िम्मेदारी से संभाली है ,,4 अगस्त को उनकी सालगिरह का दिन है ,,राखी के महीने में रक्षाबंधन के पूर्व बहन राखी का जन्म दिन , वरिष्ठ वृद्धजन लोगों के लिए मान सम्मान के रूप में मनाया जाए इसके लिए बहन राखी उनकी कार्यकर्ताओं की पूरी टीम जी जान से तैय्यारियों में जुटी है ,,रविवार 4 अगस्त को सुभाष सर्किल क्षेत्र में बहन राखी गौतम के जन्म दिन के अवसर पर ,,सूबह 10 बजे से ही कार्यक्रम है इन कार्यक्रमों में प्रमुखता से वरिष्ठ वृद्धजनों का सम्मान समारोह भी है ,,बहन राखी को उनकी सालगिरह पर पुरखुलूस ,कामयाबी ,सह्तयाबी ,खुशहाली की दुआओं के साथ ,,बेशुमार दुआए ,,,,,,,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...