आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 जुलाई 2019

उत्तर प्रदेश के आज़म खान


उत्तर प्रदेश के आज़म खान ,जिनकी भैंस चोरी होने पर ,पुलिस को ढूंढ कर लाना ही पढ़ा था ,वही आज़म खान जो चाहते है वोह बोल देते है ,,जो शिक्षाविद भी है ,,जिन्हे ,लोकसभा ,,राज्यसभा और उत्तरप्रदेश में मंत्री पद का लम्बा अनुभव भी है ,वही आज़म खान जो विकट हालातों में भी जनता के वोटो से जीत कर आ जाते है ,,,इन आज़म खान ने ,देश के मीडिया ,सोशल मिडिया के तनख्वाह पर काम कर सिर्फ एक विचारधारा भड़काने वालों सहित ,,सियासी प्रतिनिधियों को भी छकाया है ,,,आज़म खान ने बहना ,प्यारी बहना ,आँखों में आखे डालकर बात करना चाहता हूँ ,वगेरा वगेरा जैसे अपशब्द कहे ,,,खुद जिसके लिए कहे पहले उन्होंने मुस्कुराते हुए स्वीकार किया ,फिर अभद्रता समझकर ,आज़म खान को मुआफ करने को तैयार नहीं ,आज़म खान भड़काऊ ,है ,उन्होंने कहा में माफ़ी नहीं मांगूगा ,लेकिन क़ानून ,देश की अस्मिता ,देश की लोकसभा ,,और कोटा के लोकसभा अध्यक्ष वहां थे ,,कल सोमवार को आज़म खान की इस बेहूदगी के लिए डेड लाइन थी ,,आखरी दिन था ,,तन्ख्य्या मीडिया , रुपयों के इशारे पर थिरकने वाले कुछ ब्रेनलेस टिप्पणीकार पिले हुए थे ,,आज़म खान का आज आखरी दिन है ,उन्हें सबक़ मिलेगा ,एक टंटा खत्म ,,खुद प्रशासन पशोपेश में था ,बहना ,प्यारी बहना ,को कैसे अभद्र टिपण्णी साबित करे ,इसी बीच ,खोदा पहाड़ निकली चुहिया वोह भी मुर्दा की तर्ज़ पर ,आज़म खान ने बिना शर्त लोकसभा में मुआफी मांग ली ,,कुछ शरारती लोगों ने फ़िल्मी अंदाज़ में जब कहा आवाज़ साफ़ नहीं आयी ,दुबारा दोहराओ ,तो आज़म खान ने दुबारा फिर मुआफी मांग ली ,लेकिन वही अगर ,,मगर ,,किन्तु ,परन्तु ,बहना ,बहन के रिश्ते के साथ ,,,घटना जो भी हो सियासी ,है ,लेकिन एक संदेश देती यही ,छोटी सी घटना को भी बढ़ी बनाई जा सकती ,है ,,मीडिया ,, सोशल मीडिया ,,सियासी प्रतिनिधियों द्वारा ऐसी घटनाओं को दोनों तरफ भड़काया जा सकता है ,कई बार ,,बहना ,प्यारी बहना ,,हंसी मज़्ज़ाक़ का माहौल ,और शेर शायरी काला अक्षर भैंस बराबर भी साबित हो जाते है ,,लेकिन मुआफी का हथियार ,दिल से चाही गयी माफ़ी सभी दुश्मनियों को खत्म कर देता है ,,दुश्मनों के मज़े लेने वाले मंसूबों पर पानी फेर देता है ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...