आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 जुलाई 2019

कोटा की राजनितिक नवाज़िश के पीछे सूफियाना ,हाजियों की खिदमत

कोटा जंगलीशाह बाबा परिसर में आज हज प्रशिक्षण शिविर में ,,कोटा की राजनितिक नवाज़िश के पीछे सूफियाना ,हाजियों की खिदमत होना बताया गया है ,इन बुज़ुर्ग सूफी की बात यूँ तो अजीब है ,लेकिन आंकड़ों और टायमिंग अगर देखा जाए तो फिर इन बुज़ुर्ग की बातें सच्ची सच्ची लगती है ,,,सभी जानते है ,,भाजपा के पुरे पांच साल के शासन काल में सियासी तोर पर कोटा पूरी तरह से अनाथ रहा ,यहाँ न तो राजस्थान सरकार में न ही केंद्र सरकार में कोटा का कोई प्रतिनिधित्व रहा ,,कोटा के मामले ,कोटा की ज़रूरतें सियासी तोर पर उपेक्षित ही रही ,लेकिन राजस्थान ने पवित्र हजयात्रा की कमान कोटा के अमीन पठान को दी ,जिन्होंने इस ज़िम्मेदारी को इतने प्यार ,मोहब्बत खुलूस से संभाला के हज यात्रियों की दुआओं की नवाज़िश से अमीन पठान को केंद्र सरकार ने सुलतान ऐ हिन्द ,ख्वाजा गरीब नवाज़ कमेटी का राष्ट्रिय चेयरमेन बनाकर ज़िम्मेदारी दी , बस अमीन पठान ने इस ज़िम्मेदारी को भी बखूबी निभाया ,,,इन बुज़ुर्ग जनाब का कहना है ,के कोटा के अमीन पठान की ख्वाजा गरीब नवाज़ की ईमानदारों खिदमत की दुआओं का ही नतीजा ,है के अमीन पठान का सियासी तोर पर उपेक्षित यह कोटा शहर आज बाग़ बाग़ है ,हिन्दुस्तान का सबसे बढ़ा पद ,,कोटा की झोली में है ,,इन बुज़ुर्ग ने समझाया ,कोटा से शान्ति कुमार धारीवाल साहब के हारने के बाद कोटा का विकास ,सोंदर्यकरण ,थम सा गया था ,लेकिन कोटा का विकास होना था ,, कोटा में भविष्य की सोंदर्यकरण योजनाए मंज़ूर होकर क्रियान्वित होना थी ,इसलिये अमीन पठान ख्वाजा गरीब नवाज़ दरगाह कमेटी के चेयरमेन की ज़ियारत ,इबादत , कार्यशैली से खुश होकर ,ख्वाजा गरीब नवाज़ ने अल्लाह से दुआ करवाकर ,शान्ति धारीवाल को फिर से कोटा की विकास ,सोंदर्यकरण योजनाओं का सिरमौर बनाया ,इतना है नहीं जब कोटा को नवाज़ना था तो विकट परिस्थतियों के बावजूद ,आरोप प्रत्यारोप के बावजूद आकस्मिक ,आश्चार्यजनक किन्तु सत्य की तर्ज़ पर ,,इस कहावत को सच करते हुए कोटा के सांसद प्रतिनिधि होने के नाते ,,ओम बिरला को देश के सबसे बढे लोकतंत्र की लोकसभा का अध्यक्ष बना दिया ,देश के सबसे बढे मंदिर का पुजारी बना दिया ,और हालात यह रहे के अब तक के लगभग सभी लोकसभा अध्यक्षों से कोटा के इस प्रतिनिधि ओम बिरला की परफॉर्मेंस सबसे बेहतर ,सबसे अच्छी रही है ,देखते है ,ख्वाजा गरीब नवाज़ की दुआओं से अब कोटा के विकास ,सोंदर्यकरण ,,में क्या मिलता है ,अभी तो चंबल प्रोजेक्ट के नाम पर चार सो करोड़ की योजना मिली है , अभी और बेशुमार विकासवादी घोषणाओं का इन्तिज़ार है ,,तो जनाब इन बुज़ुर्ग बाबा ने कोटा के प्रतिनिधित्व की ख्वाजा गरीब नवाज़ की नवाज़िश की जो कहानी बतायी ,, मुझे लगा कुछ तो है ,सिलसिले तो जुड़े है ,,खेर जो भी हो कोटा तरक़्क़ी करे , विकसित हो ,सुरक्षित हो ,क़ौमी एकता ,प्यार मोहब्बत सद्भावना का प्रतीक हो,यहाँ के लोग बुल्दनियों पर हो ,देश के खिदमतगार हो सर्वोच्च पदों पर हो ,,,यही दुआ यही कामना है ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...