न्यायालय पोक्सो क्रम 3 के न्यायधीश माननीय जगेंद्र अग्रवाल ने बलात्कार के
आरोपी साहिल उर्फ मोनिस जयपुर निवासी को दस वर्ष के कारावास 55 हज़ार रुपये
के जुर्माने से दंडित कर जेल भेज दिया है,,
फरियादिया ने रामपुरा कोतवाली में अदालत के ज़रिए साहिल उर्फ मोनिस के खिलाफ नशीला पदार्थ खिला के बेहोश कर दिया और खोटा काम कर मोबाइल से फोटो खींचकर , बच्चों की हत्या की धमकी देते हुए ज़ोर ज़बर्दस्ती करता रहा,, फरियादी की रिपोर्ट पर रामपुरा कोतवाली में 2016 में मुक़दमा दर्ज हुआ , फरियादी का नाबालिग मासूम पुत्री से भी अश्लील हरकतें करने का आरोप था ,, न्यायालय ने सभी गवाहान के बयान रिकॉर्ड कर फरियादी के वकील अख्तर खान अकेला द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर आरोप संशोधित कर 376 आई पी सी के अलावा 354 आई पी सी का चार्ज भी लगाया ,न्यायालय ने फरियादी के वकील अख्तर खान अकेला की बहस सुनने , प्रस्तुत न्यायिक दृष्टांतो के अवलोकन के बाद , आज अभियुक्त साहिल उर्फ मोनिस को दस साल के कारावास से दंडित किया है ,, जबकि 354 आई पी सी में एक वर्ष के कारावास की सज़ा सुनाई है ,, न्यायालय ने अभियुक्त को कारावास के अलावा 55 हज़ार रुपये के अर्थ दंड से भी दंडित किया है जो राशी परिवादी को दिलवाई जाएगी ,, अख्तर
फरियादिया ने रामपुरा कोतवाली में अदालत के ज़रिए साहिल उर्फ मोनिस के खिलाफ नशीला पदार्थ खिला के बेहोश कर दिया और खोटा काम कर मोबाइल से फोटो खींचकर , बच्चों की हत्या की धमकी देते हुए ज़ोर ज़बर्दस्ती करता रहा,, फरियादी की रिपोर्ट पर रामपुरा कोतवाली में 2016 में मुक़दमा दर्ज हुआ , फरियादी का नाबालिग मासूम पुत्री से भी अश्लील हरकतें करने का आरोप था ,, न्यायालय ने सभी गवाहान के बयान रिकॉर्ड कर फरियादी के वकील अख्तर खान अकेला द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर आरोप संशोधित कर 376 आई पी सी के अलावा 354 आई पी सी का चार्ज भी लगाया ,न्यायालय ने फरियादी के वकील अख्तर खान अकेला की बहस सुनने , प्रस्तुत न्यायिक दृष्टांतो के अवलोकन के बाद , आज अभियुक्त साहिल उर्फ मोनिस को दस साल के कारावास से दंडित किया है ,, जबकि 354 आई पी सी में एक वर्ष के कारावास की सज़ा सुनाई है ,, न्यायालय ने अभियुक्त को कारावास के अलावा 55 हज़ार रुपये के अर्थ दंड से भी दंडित किया है जो राशी परिवादी को दिलवाई जाएगी ,, अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)