आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 जून 2019

तलवंडी स्थित एक रिहायशी हॉस्टल में अचानक हादसा हुआ

तलवंडी स्थित एक रिहायशी हॉस्टल में अचानक हादसा हुआ ,अल्लाह का शुक्र था ,हॉस्टल में रह रहे सभी दो दर्जन बच्चों को प्रशासन ,हॉस्टल संचालक सहित कई लोगों ने बचा लिया ,,सूझबूझ वक़्त पर कार्यवाही से बढ़ा हादसा टल गया ,लेकिन अब बात को उपजी कार्यवाही में जिस हॉस्टल में दुर्घटना हुई उसे तो टारगेट किया ,एक एक मामले की बाल की खाल निकली ,लेकिन प्रशासन का यह दोहरा किरदार क्यों ,जो हॉस्टल सुरक्षा के अभाव में चल रहे है ,,जिन हॉस्टलों में ऐसी ही सारी कमिया है जो दुर्घटनाग्रस्त हॉस्टल की प्रशासन मान कर कार्यवाही कर रहा है ,तो जनाब यह तो हादसा हो गया ,हादसा बच गया ,,लेकिन प्रशासन को अपना सारा दिमाग ,शक्तियां ,,बिना किसी दोहरे किरदार ,पक्षपात के कोटा में संचालित सभी छोटे बढे हॉस्टल ,जिन हॉस्टलों में दस छात्र छात्राओं से ज़्यादा है ,वहां तो कम से कम छापामार चेकिंग आज से ,अभी से शुरू कर एक रिपोर्ट तैयार कर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए ,जो हॉस्टल इस तलवंडी स्थित दुर्घटनाग्रस्त हॉस्टल की समाननतर कमियों ,या इससे ज़्यादा अव्यवस्थाओं के साथ चल रहे है ,वोह हॉस्टल भवन भी ,इसी तलवंडी स्थित भवन की तरह समानांतर क़ानून के तहत सीज़ होना चाहिए ,वरना जहाँ दुर्घटना हो गयी ,,मेनुअल केजुअल्टी टल गयी ,,जान बच गयी ,,वहां तो प्रशासन सारी विधि नियमो की बाल की खाल निकाल कर कार्यवाही कर रहा है ,लेकिन जहाँ दुर्घटनाये होना संभावित है ,जहाँ सुरक्षा व्यवस्था ,उपकरण नहीं है ,जहाँ इसी तलवंडी स्थित हॉस्टल की तरह से निर्माण स्वीकृति नहीं है ,जहाँ कागज़ात नहीं है ,व्यवस्थाएं नहीं है ,उन्हें तो आकस्मिक जांच कर समयबद्ध कार्यक्रम चलाकर तुरतं सीज़ कर बंद करना चाहिए ,,अगर प्रशासन समानांतर कार्यवाही नहीं कर सकता तो टार्गेटिव एक को पकड़ो ,बाक़ी को छोडो के सिद्धांत के तहत की जाने वाली कार्यवाही पर सवाल तो उठना ही है ,,,मिडिया को भी कोटा के छात्र ,छात्राओं के भविष्य और इस पक्षपात पूर्ण कार्यवाही के मामले में स्टिंग ऑपरेशन तो चलाना चाहिए ,आवाज़ तो उठाना ही चाहिए जब एक को जिस जुर्म की सजा मिली है ,तो प्रिवेंटिव कार्यवाही के तहत ,दूसरे समक्ष आरोपियों को भी सज़ा तो मिलना ही चाहिए ,,वरना फंस गया गुलफाम ,,निकल गयी राढ़ वाली कहावत ,ही कहावत रह जायेगी ,,जनाब ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...