आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 जून 2019

शुक्रवार को कोटा पोलोटेक्निक कॉलेज ग्राउंड छतरपुरा में चालीस जोड़ों का निकाह कार्यक्रम

चिश्तिया ऐ हिन्द सेवा समिति के तत्वाधान में एक वर्ष में अलग अलग ज़िलों में पांच सो निकाह करवाने के टारगेट के तहत कल शुक्रवार को कोटा में पोलोटेक्निक कॉलेज परिसर में चालीस से भी अधिक जोड़ो के बीच इंशाअल्लाह निकाह क़ुबूल ,निकाह क़ुबूल का रिश्ता खेर से होगा ,,आल मुस्लिम इज़्तिमाई शादी सम्मेलन के सरपरस्त अल्हाज मुफ़्ती शमीम अशरफ रज़वी ने बताया के गत वर्ष तीस जून 2018 में ,बफेज़े रूहानी ,सरकार ख्वाजा गरीब नवाज़ अता ऐ रसूल ,,चिश्तिया ऐ हिन्द सेवा समिति की जानिब से एक साल में राजस्थान के अलग अलग ज़िलों में पांच सो जोड़ों का निकाह सम्मेलन अलग अलग सम्मेलनों में करवाने का लक्ष्य रखा था ,जो इंशा अल्लाह इसी साल तीस जून 2019 को खेर से पूरा होने जा रहा है ,मुफ़्ती शमीम अशरफ ने बताया के युसूफ आज़ाद की ज़ेर ऐ सदारत यह सम्मेलन हो रहे है ,इसी क्रम में इक्कीस जून शुक्रवार को कोटा पोलोटेक्निक कॉलेज ग्राउंड छतरपुरा में चालीस जोड़ों का निकाह कार्यक्रम में ,सुबह सवेरे फजर नमाज़ के बाद मेहमानों की आवाजाही और निकाह कार्यक्रम शुरू हो ,जाएगा उन्होंने बताया जुमे का दिन होने से नमाज़ ऐ जुमा के पहले हर हाला में कार्यक्रम का समापन होना है ,,,मुफ़्ती शमीम अशरफ ने बताया के यूँ सम्मेलन सभी लोग करवा रहे है ,लेकिन हम ,,चिश्तिया ऐ हिन्द सेवा समिति की जानिब से अव्वल तो राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश ,बिहार में भी ऐसे सम्मेलन करवाएंगे ,क्योंकि इन राज्यों में निकाह सम्मेलन का रिवाज नहीं है ,यहाँ कुछ जगह पर लड़के पक्ष द्वारा सलामी के नाम पर लड़की वालों से नक़द राशि लेने का भी रिवाज है ,ऐसे गलत रिवाजों को खत्म करवाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम के तहत इन राज्यों में भी संस्था द्वारा टीम भाव से निकाह सम्मेलन होंगे ,,मुफ़्ती शमीम अशरफ ने बताया के निकाह सम्मेलन में खसुसी तोर पर मेहमानों की खातिरदारी के अलावा दूल्हा दुल्हन को अन्य सभी ज़रूरी सामान ,पचत्तर पचत्तर मेहमानों की आमद के अलावा ,,इस्लामिक किट एक बेग में दिया जा रहा है ,जिसमे हुज़ूर स अ व की सुन्नत के तहत मिटटी के बर्तनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए ,मिटटी के बर्तनों में मिटटी का तवा ,दो गिलास ,सब्ज़ी खाने की कटोरी सहित कुछ सामान है ,जबकि एक जानमाज़ ,तस्बीह ,टोपी ,,दूल्हा के लिए कुर्ता पायजामा ,दुल्हन के लिए बुर्क़ा ,खजूर की चटाई ख़ास तोर पर ,है ,, दूल्हा दुल्हन के लिए सरकारी विधि नियम के अनुसार दस हज़ार ,पांच हज़ार की एफ डी ,,जिनका मज़दूर कार्ड है उनकी पचपन हज़ार की एफ डी के प्रयास है ,सम्मेलन के प्रबंधन में मुफ्ती शमीम आश्रम ,युसूफ आज़ाद ,,सहित पूरी टीम जिसमे डॉक्टर कलीम अशरफ ,,निज़ामुद्दीन अब्बासी ,,सलीम दुर्रानी ,रियाज़ सब्बाग ,हाजी सलीम खान ,सलीम भारती ,कल्लू खान सहित कई दर्जन लोग व्यवस्थाओं में लगे है ,,अल्हाज मुफ़्ती शमीम अशरफ रज़वी ने सभी मेहमानों को पुरखुलूस दावत देते हुए अपील की है ,की मीठी ईद के महीने में ,,चिश्तिया ऐ हिन्द सेवा समिति की जानिब से आयोजित इस ाल मुस्लिम इज़्तिमाई शादी सम्मेलन में सभी शिरकत करे ,दूल्हा दुल्हन के ख़ुशनूदगी ,खुशहाली ,कामयाबी की दुआओं से उन्हें नवाज़े ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...