आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 मई 2019

मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में

आज मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में ,,शपथ की भाषा ,शपथ के एक एक अलफ़ाज़ पर खूब हंसी आयी ,,ऐसी विस्तृत ईमानदाराना संविधान की रक्षा की शपथ और फिर काम ,,कारनामे सभी देखते है ,पूर्व ,अभूतपूर्व ,वर्तमान ,भविष्य के कारनामे सभी की निगाह में रहेंगे ,,अब कोई क़ानून शपथ अधिनियम के तहत शपथ ग्रहण कर शपथ का उलंग्घन करने पर सज़ा देने का तो है नहीं तो फिर शपथ की रस्म का क्या फायदा ,शपथ अधिनियम में अदालतों में शपथ होती है ,लोकसभा में लोकतंत्र ,संविधान ,देश के क़ानून के संरक्षण ,क़ानून का राज ,संविधान का राज स्थापित करने के लिए खुलेआम शपथ ली जाती है ,,लेकिन शपथ के उलंग्घन के सबूत के बाद भी कोई कार्यवाही का प्रावधान नहीं ,शिकायत होने पर ऐसी जांच की प्रक्रिया नहीं ,,अजीब बात है न ,एक अपराधी ,,एक गवाह अदालत में शपथ लेकर झूंठ बोले तो उसे कारावास की सजा ,झूंठा शपथ पत्र देने पर सजा ,लेकिन इतने बढे लोकतंत्र के मंदिर संसद में जाने वाले ,सांसदों ,मंत्रियों की शपथ की पालना में चूक की शिकायतों की सुनवाई ,साक्ष्य ग्रहण करने और फिर साबित होने पर फौजदारी सजा ,पद से बर्खास्तगी का कोई प्रावधान नहीं है ,,,,,,,,,,,ऐसी शपथ के बाद मंत्रियों के ठाठ बात ,तोर तरीके और शपथ की पालना सुनिचित करना सभी ने पुरे देश ने कई दशकों से वर्तमान और पूर्व में देखा है ,,,अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...