कोटा
अभिभाषक परिषद के सदस्य साथियों ,,,आप सभी की अटूट एकता ,,को मेरा सेल्यूट
,,मेरा सलाम ,,एक गुज़ारिश ,एक इल्तिजा ,,अगर आप मेरे विचारों से सहमत हो
तब ,,प्लीज़ मेरा समर्थन करना ,,गलत हो तो मेरे विचारों का विरोध कर मुझे
सही रास्ता दिखाना ,,दोस्तों ,मेरे अभिभाषक परिषद के विद्वान साथियों ,,आप
और हम सभी जानते है ,,वकीलों के लिए नियमित अध्ययन ,,नए क़ानून ,,न्यायिक
दृष्टांतों का अप्डेटेशन उसकी आवश्यकता है ,,खुदा का शुक्र है ,हमारे पहले
के वरिष्ठ साथियों की एकेडमिक सोच के चलते ,कोटा अभिभाषक परिषद की अपनी
लाइब्रेरी जिसमे लाखों की नहीं करोड़ों की किताबे है ,भवन है ,,कम्प्यूटर
,सी डी ,वगेरा है ,,पुस्तकालय का अभिभाषक परिषद का अलग से बजट है ,अलग से
शुल्क है ,,,और इन सभी व्यवस्थाओं को संभालने के लिए ,अभिभाषक परिषद के
संविधान में ,पुस्तकालय सचिव का पद है ,जिस पर हर साल निर्वाचन होता है
,,मेरे दोस्तों ,आपने भी इस पुस्तकालय को देखा है ,मेने भी देखा है ,एक
अकेला कर्मचारी पुस्तकालय में कुछ व्यवस्था नहीं कर सकता ,और करे भी तो
क्यों ,,जब पुस्तकालय सचिव के लिए अभिभाषक परिषद के सदस्यों में से एक
व्यक्ति को हर साल चुना जाता है ,,पुस्तकालय की व्यवस्था के लिए अभिभाषक
परिषद हर साल पुस्तकालय उप समिति का गठन कर दर्जनों वरिष्ठ लोगों की एक टीम
तैयार की जाती है ,लेकिन नतीजा क्या है ,अव्यवस्थित किताबें ,पुस्तकालय
सचिव कभी कार सेवा के नाम पर अपने साथियों के साथ पुस्तकों को विधिवत जमाने
को तैयार नहीं ,,वकीलों में अनुशासन की जागरूकता ,नहीं ,जिधर से पुस्तक
उठाये ,पुस्तक फिर वापस वही रखी जाए ,ऐसे सिद्धांत वकील साथियों में अभी
तक हम पैदा नहीं कर पाए है ,,में अठाइस साल से इस अभिभाषक परिषद का सदस्य
हूँ ,पहले पत्रकार होने के नाते खबरों के लिए नियमित उपस्थित रहता था ,,जब
पुस्तकालय भवन नीचे था तब भी ,फिर ऊपर हॉल में पुस्तकालय भवन रहा तब भी
,फिर अलग से पुस्तकालय भवन बना तब भी में पुस्तकालय से जुड़ा रहा हूँ ,दो
चार लाइने पढ़ने की आदत है ,इसलिए पुस्तकालय के हालात देखता रहा हूँ
,,पुस्तकालय हमेशा व्यस्थित रहा है ,अँधेरे में भी कोनसी किताब कहाँ मिलेगी
तलाशी जाने की स्थिति थी ,सभी को पता है ,,पुस्तकालय के लिए पिछली अशोक
गहलोत सरकार में पांच लाख से भी अधिक रूपये की अतिरिक्त किताबों की खरीद
हुई ,उस मामले में शिकायत के बाद जांच ठंडे बस्ते में है ,अलग अलग
कार्यकालों में पुस्तकालय के लिए कितने कम्प्यूटर आये ,कितनी सी डी आयीं
,,कुर्सियां ,,,अलमारियां ,टेबलें ,,, ऐ सी ,,पंखे ,,कितने दानदाताओं ने
दिए ,उनका रिकॉर्ड तो होगा ,,लेकिन साधारण सभा में स्टॉक रजिस्टर की
सम्पत्ति पढ़कर सुनाने और ,एक एक नग गिनकर चार्ज लेने की परम्परा नहीं है
,,,,एडवोकेट आबिद हुसैन अब्बासी के पुस्तकालय सचिव कार्यकाल में पुस्तकों
की गिनती ,,भौतिक सत्यापन ,और डिजिटल अल्फाबेट से पुस्तकों की सूचि तैयार
हुई थी ,,,किताबे जो भी पढ़ने या अदालत में पेश करने के लिए ले जाए
उन्हें स्टॉक रजिस्टर चेक कर ,,वकील साथियों से पुस्तक जमा कराने की
परम्परा थी ,,आज वोह सूचि गायब ,,है ,वेबसाइट गायब है ,,,दोस्तों मेरी
ख्वाहिश है ,,कोटा अभिभाषक परिषद पुस्तकालय का पर्याप्त बजट है ,यहां
दानदाता भी है , ऐसे में कोटा अभिभाषक परिषद की लाइब्रेरी हर तरह की
क़ानूनी पुस्तक के साथ अपडेट हो ,,अल्फाबेट ,सन के हिसाब से जमी हुई
व्यवस्थित हो ,,,पूरी तरह डिजिटल हो ,,किताबें पढ़ने के शौक़ीन लोगों के
लिए नए क़ानून ,,नए दृष्टांत की सभी आवश्यक पुस्तकें हो ,,आगंतुक जागन्तुक
रिकॉर्ड हो ,,,,एकेडमिक कार्यक्रम ,हो ,सेमिनार हो ,,स्टॉक रजिस्टर हो
,भौतिक सत्यापन हो ,लेकिन इसके लिए एक अदद दिल से काम करने वाला निर्वाचित
पुस्तकालय सचिव चाहिए जो इन सब कार्यों को ,कार्यभार ग्रहण के तीन माह में
पुस्तकालय उप समिति ,,क्रय विक्रय समिति ,,कार्यकारिणी सदस्यों और जो
सम्मानित सदस्य स्वेछिक सेवा देना चाहे उनके साथ मिलकर इस पुस्तकालय को
व्यवस्थित ,,विकसित ,डिजिटल ,,आधुनिक ,,अनुशासित ,उपयोगी ,, जवाबदेही बना
दे ,,लेकिन क्या ऐसा पुस्तकालय सचिव हम तलाश पाएंगे ,क्या इस पद पर वोट
देने के बाद इन कार्यों के प्रति उपेक्षित रुख रखने वाले निर्वाचित
पुस्तकालय सचिव को हम उनकी ज़िम्मेदारी के निर्वहन के लिए मजबूर कर पाएंगे
,,,अगर हाँ तो फिर मेहरबानी करके ,अभिभाषक परिषद के 1670 वोटर्स साथियों से
गुज़ारिश है ,,इस बार एक्टिविस्ट पुस्तकालय सचिव बनाओ ,,तीन माह में अगर
वोह कसौटी पर खरे नहीं उतरें ,तो उन्हें उनके कर्तव्यों के निर्वहन के लिए
मजबूर करें ,,इसके लिए चाहे एक जुट होकर किसी कर्तव्य निर्वहन करने वाले
साथी को ,निर्विरोध निर्वाचित करवाना ही क्यों न पढ़े ,,क्या हम हमारी
अभिभाषक परिषद पुस्तकालय के लिए ,पुस्तक मित्र वकील साथियों के लिए इतना सा
भी नहीं कर सकते ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)