पूर्व चिकित्सा मंत्री ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवाब दुर्रू मियां ने कहा
के कांग्रेस छत्तीस क़ौमों की पार्टी है ,वोह दलित ,उत्पीड़ित ,सवर्ण
,,अल्पसंख्यक ,हर वर्ग के साथ खडी है ,वोह देश में सभी को साथ लेकर चलने का
नारा देती है ,उन्होंने कहा राहुल गाँधी के नेतृत्व में कांग्रेस चौतरफा
ज़िंदाबाद हुई है ,जबकि श्रीमती प्रियंका के सक्रिय राजनीती में आने के बाद
,सत्ता पक्ष में हड़कंप का माहोल है ,इसलिए वोह षड्यंत्रकारी हरकते कर
झूंठ ,फरेब ,बदले की भावना से काम कर रहे है ,दुर्रू मिया ने कहा ,के अब
जनता जुमलेबाजों का सच जान गयी है वोह लोकसभा चुनाव में राहुल जी के
नेतृत्व में राष्ट्रिय एकता ,अखंडता ,विकास के सपनों को पूरा करने के लिए
कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस को एक बार फिर ज़िंदाबाद करेगी
,,नवाब दुर्रू मियां ने कहा राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,उप
मुख्यमंत्री सचिन पायलेट पूरी तरह से राजस्थान की जनता की हर समस्या के
समाधान ,राजस्थान के विकास और खासकर ,किसान ,मज़दूर ,दलित ,सवर्ण ,गुर्जर
,,अल्पसंख्यंकों की हर समस्या के समाधान के लिए कृत संकल्प है ,,दुर्रू
मिया ने कहा ,अशोक गहलोत ,,सचिन पायलेट के संयुक्त नेतृत्व में राजस्थान
में एक बार फिर विकास की नयी कहानी लिखी जा रही है ,जिसमे हर वर्ग को न्याय
का भरोसा है ,अब राजस्थान में रुके पढ़े सभी काम पुरे होंगे ,,,दुर्रू मिया
ने कहा के अल्पसंख्यकों की सभी तरह की समस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस
लगातार कार्य कर रही है ,उन्होंने कहा ,अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं को हर
तरह की छात्रवृति ,कम ब्याज पर शिक्षा एवं रोज़गार का लोन कांग्रेस शासन काल
में हर ज़िले के ज़रूरत मंद तक पहुंचता रहा है ,,जबकि उर्दू के साथ भी इंसाफ
होगा ,,नवाब दुर्रू मिया शिवचरण माथुर के कार्यकाल में अल्पसंख्यक विकास
बोर्ड के चेयरमेन थे ,फिर इन्होने अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमेन का कार्य
बखूबी इंसाफ़ाना तरीके से निभाया , सहज ,,सरल ,,कुशल नेतृत्व वाले नवाब
दुर्रू मियाँ राजयसभा सदस्य भी रहे इनके राजयसभा सदस्य कार्यकाल में कोटा
जंगलीशाह बाबा सहित कई वक़्फ़ संपत्ति पर इनके सांसद कोष से काम हुए ,जबकि
राजस्थान सरकार में दुर्रू मिया विधायक रहे ,,चिकित्सा मंत्री रहे ,कई
समितियों के सदस्य रहे ,,कोटा से दुर्रू मिया का पुराना रिश्ता रहा है
,पहले स्वर्गीय अब्दुल सत्तार एडवोकेट के साथ कोटा में कई समाजसेवा कार्यों
में दुर्रू मिया शामिल हुए अब ,,वरिष्ठ युवा कोंग्रेसी नेता आबिद कागज़ी
के साथ नवाब दुर्रू मे कोटा में इंटेलेक्चुअल लोगों से बैठक कर ,,हाड़ोती के
विकास ,अल्पसंख्यकों की समस्याओं पर चर्चा ,उनके समाधानं और कांग्रेस की
जीत की रणनीति पर काम कर रहे है ,चर्चा में आज एडवोकेट आबिद हुसैन अब्बासी
,,आबिद कागज़ी ,,,अख्तर खान अकेला ,,इंसाफ आज़ाद ,,बाबू खान ,साजिद जावेद
,,बाबा रज़ाक ,,भाई मंज़ूर तंवर ,गुड्डा कुरैशी ,,शाहिद मुल्तानी ,,,रशीद
जावा ,,ज़फर भाई ठेकेदार ,, सलीम भाई अब्बासी ,,दिलदार खान ,एडवोकेट जावेद
,इमरान खान ,,रफ़ीक़ पठान ,, अज़ीज़ अंसारी ,,अब्दुल रशीद क़ादरी ,साजिद कागज़ी
,रफ़ीक़ बेलियम ,इलियास अंसारी ,दीदार खान , अहमद खान,सहित कई प्रबुद्ध
अल्पसंख्यक प्रतिनिधि विज्ञाननगर स्थित सर्वोदय पैरामाउंट हॉल में आयोजित
गेट टू गेदर कार्यक्रम में शामिल रहे ,सभी ने नवाब दुर्रू मियाँ का स्वागत
किया ,,आबिद कागज़ी ने नवाब दुर्रू मिया साहब से सभी का परिचय कराकर
,अल्पसंख्यकों की समस्या ,उनके समाधान ,कांग्रेस के पक्ष को मज़बूत करने को
लेकर सुझाव देने का मौक़ा दिया ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)