नेहरू
जी ,इंद्रा जी ,राजिव जी ,अब राहुल जी पूरी चार पीडियों के साथ लगातार
,,कटटर कोंग्रेसी की हैसियत से ,इन नेताओ की वफादारी के साथ ,साथ निभाने
वाले तीसरी पीढ़ी के ,,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य भाई मिर्ज़ा
जावेद अली को उनकी सालगिरह पर दिली मुबारकबाद ,,नो जनवरी को मिर्ज़ा जावेद
अली की सालगिरह उनके मित्र ,,परिवार जन ,प्रशंसक धूम धाम से मना रहे है
,,जी हाँ दोस्तों ,,नवाबों की तहज़ीब नगरी टोंक से सीधा ताल्लुक़ रखते हुए
,,दिलवालों की दिल्ली में सियासी वजूहात से जा बसा यह परिवार तीन पीडियों
से लगातार कांग्रेस के कटटर खिदमतगार है ,और क़दम क़दम पर ,कांग्रेस शीर्ष
नेतृत्व ,चाहे पंडित जवाहर लाल नेहरू हो ,चाहे इंद्रा गाँधी ,चाहे ,राजीव
गांधी ,,चाहे सोनिया गांधी हो ,,अब चाहे राहुल गांधी या प्रियंका गांधी हो
,मिर्ज़ा जावेद अली का परिवार ,कांग्रेस की रीती नीतियों के परचम के साथ
,,कांग्रेस ज़िंदाबाद करते रहे है ,मिर्ज़ा जावेद अली टोंक रॉयल फेमिली से
जुड़े होने के कारण ,इनका टोंक में आज भी रिश्ते नातों के नाम पर आना जाना
रहता है ,अभी सचिन पायलेट का चुनाव प्रचार हो ,,या फिर नातेदारों के रस्म
रिवाज हो यह ,राजस्थान से लगातार जुड़ाव रखते है ,,मिर्ज़ा जावेद अली वर्तमान
में ,,कांग्रेस के महारणनीतिकार ,,अहमद भाई पटेल के साथ लगे है ,वोह अखिल
भारतीय कांग्रेस टीम में युवा ,अल्पसंख्यक ताक़तों को एक जुट कर कांग्रेस को
फिर से सत्ता में लाने के लिए प्रयासरत है ,,मिर्ज़ा जावेद अली के दादा
साहिब दिल्ली से कांग्रेस के सांसद थे ,,वोह पंडित नेहरू के साथ नज़दीकी
रिश्तों के कारण अलग पहचान रखते थे ,फिर इंद्रा जी के कार्यकाल में उनके
पारिवारिक संबंध रहे ,,मिर्ज़ा जावेद अली के पिता मिर्ज़ा मोहम्मद उस्मान ने
,कांग्रेस का परचम संभाला ,वोह दिल्ली कांग्रेस में पदाधिकारी रहे ,,आपात
काल के वक़्त जब इंदरा गाँधी को झूंठे मुक़दमों में गिरफ्तार किया गया ,तो
इनके नेतृत्व में ऐतिहासिक विरोध प्रदर्शन हुए ,उस दौरान मिर्ज़ा उस्मान ने
के नेतृत्व में बढे आंदोलन भी हुए ,पारिवारिक रिश्ते होने के कारण ,,इस
मिर्ज़ा जावेद के परिवार ने विकट परिस्थितियों में भी कांग्रेस का नेतृत्व
कर रहे ,,गाँधी परिवार के हर सदस्य का साथ निभाया है ,रिश्ते नातों के वक़्त
भी मिर्ज़ा परिवार ने ,बिगड़े हुए हालातों में भी ,रिश्ते ,परिवार कैसे
बनाये रखे ,इस मामले में वफ़ादारी से पारिवारिक रिश्ते निभाए है ,,मिर्ज़ा
जावेद अली ,,,अहमद पटेल को अपना गुरु मानते है ,लेकिन वोह कांग्रेस संगठन
में छात्र कांग्रेस से लेकर ,युवा कांग्रेस ,,अल्पसंख्यक विभाग सहित सभी
ज़िम्मेदारियों पर रहे है ,मिर्ज़ा जावेद दिल्ली युवा कांग्रेस का नेतृत्व
करने के बाद ,दिल्ली अल्पसंख्यक विभाग ,फिर दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष रहे
है ,,मिर्ज़ा जावेद विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ कर ,जय कांग्रेस ,का
नारा बुलंद करते रहे है ,,कई ,आक्रामक आद्नोलन ,धरने ,प्रदर्शन ,,प्रतिपक्ष
पर कड़े प्रहार के कारण ,यह प्रतिपक्ष की आँख की किरकिरी भी रहे है ,इसीलिए
मिर्ज़ा जावेद के खिलाफ भाजपा के कार्यकाल में फ़र्ज़ी मुक़दमेबाजी भी दर्ज
हुई है ,,,वर्ष 2013 में मिर्ज़ा जावेद अली ,, माटिया महल चांदनी चौक
दिल्ली से कांग्रेस विधायक प्रत्याक्षी रहे ,लेकिन विकट परिस्थितियों में
भीतर घात के चलते आप पार्टी के उम्मीदवार से ,,,मिर्ज़ा जावेद अली किनारे पर
गिनती के वोटों से पिछड़ गए ,मिर्ज़ा जावेद अली भितरघात ,,दलबदल की वजह से
चाहे चुनाव हारे हो ,लेकिन इनके क्षेत्र में आज भी ,कार्यकर्ता ,,आम जनता
इन्हे ही अपना विधायक मानती है ,मिर्ज़ा जावेद नियमित कार्यकर्ताओं ,आम जनता
की शिकायतों की सुनवाई करते है ,,कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाते
है ,दिल्ली प्रशासन के ज़रिये उनके समाधान का प्रयास करते है ,,मिर्ज़ा जावेद
का अब एक ही लक्ष्य है ,के देश भर में युवा नेतृत्व ,अल्पसंख्यक ,दलित
,,समाज को जोड़कर ,,सवर्ण समाज के धर्मनिरपेक्ष लोगो की मदद से ,राहुल गाँधी
को प्रधानमंत्री बनाया जाए ,,मिर्ज़ा जावेद अली का मानना है के उनके गुरु
,,अहमद भाई पटेल ,से वोह रोज़ ,सियासत सीखते है ,,कैसे समर्पण कर ,बिना किसी
प्रलोभन ,,लालच में सियासत में ,पार्टी के संविधान के दायरे में ,शीर्ष
नेतृत्व के पक्ष में सभी को साथ लेकर ,,वफादारी की मिसाल बनकर ,काम ,करे
,पार्टी की बुलंदियां क़ायम रखे ,,यही रोज़ सीखते है ,मिर्ज़ा जावेद कहते है
,आदरणीय सोनिया जी के मार्गदर्शन आशीर्वाद के साथ ही ,,राहुल गाँधी साहिब
का कुशल नेतृत्व है ,राहुल जी के नेतृत्व में किसान ,मज़दूर ,दलित ,सवर्ण
,महिला ,, सीमाओं पर शहीद हो रहे परिवार ,,सीमाओं पर लड़ रहे जवान ,,युवा
,,अल्पसंख्यकों सहित हर वर्ग में एक भरोसा जाग्रत हुआ है ,,बीमारू भारत
,जहाँ देश के हालात अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हास्यास्पद बन गए है ,,आँतरिक
सुरक्षा ,,अमन सुकून ,,आर्थिक विकास ,,रक्षा सौदों में ईमानदारी के प्रति
खतरा पैदा हो गया है ,ऐसे में इस संकट से देश को ,देश की जनता को सिर्फ
कांग्रेस संगठन का नेतृत्व राहुल गांधी ही ,देश को बाहर निकाल सकते है
,मिर्ज़ा जावेद अली कहते है ,इंशा अल्लाह ,,,राहुल गाँधी के कुशल नेतृत्व
में ,,महागंठबंध ,,कांग्रेस ,एक बार फिर सत्ता में आ रही है ,वोह अपने इस
पांच दशक पुरे हुए इस सालगिरह पर अपने समर्थकों से ,राहुल गाँधी ,,कांग्रेस
संथन ज़िंदाबाद करने ,राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनाने के लिए ,,जाति
,,धर्म ,ऊंच ,नीच ,के भेदभाव भुलाकर एक जुट होने का आह्वान करते है ,,वोह
कहते है ,,सिर्फ राहुल गाँधी के नेतृत्व में ही भारत सुरक्षित ,विकसित
,,खुशहाल ,,अमन सुकून वाला देश हो सकता है ,,और इसके लिए हमे सब को एक साथ
जुट जाना चाहिए ,,,भाई मिर्ज़ा जावेद अली को ,,उनकी सालगिरह के इस खुशनुमा
मौके पर ,उनके मंसूबों में कामयाबी के साथ ,,खुशहाली ,,कामयाबी की बेशुमार
दुआयें ,बधाई ,मुबारकबाद ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)