आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 जनवरी 2019

बदलेगा जल्दी ही बीमारू राजस्थान ,

बदला नहीं है बीमारू राजस्थान ,लेकिन बदलेगा जल्दी ही बीमारू राजस्थान , जी हाँ राजस्थान वासियों यह सच कड़वा सच है ,कुछ सुधार हुआ है ,,लेकिन अभी पूरी तरह से नहीं बदला है ,राजस्थान ,प्रक्रिया शुरू हुई है ,बहुत जल्द ,अशोक ,गहलोत सचिन पायलेट के नेतृत्व में ,स्वस्थ होगा ,,विकसित होगा ,,बीमारू पिछड़ा राजस्थान ,,किसानों की क़र्ज़ माफ़ी ,,प्रशासन को चुस्त दुरुस्त करने की कवायद शुरू हो गयी है ,,किस क्षेत्र में क्या परेशानियां है ,किस अधिकारी की वर्किंग सी आर किसी है ,,इस मामले में राजस्थान के हर छोटे बढे ,कार्यकर्ता ,पदाधिकारी को भागीदार बनाकर ,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,उप मुख्यमंत्री सचिन पायलेट ने फीडबैक लिया है ,, यह सही है ,के बेईमान ,भ्रष्ट ,निकम्मे ,चापलूस अधिकारी अपनी कार्यशैली के तहत ,,अपने अपने चाहते कांग्रेस जनों के इर्द गिर्द मंडराने लगे है ,खुद बढे पदाधिकारी मंत्रियों के चक्कर काट रहे ,है लेकिन जो लेखा जोखा ,मुख्यमंत्री भवन राजस्थान में ,कार्यकर्ताओं के फीडबैक के बाद बनाया गया है ,वोह अधिकारी चाहे कितने ही पावरफुल ,कितने ही चमचापरस्त ,या किसी भी कांग्रेस पदाधिकारी के नज़दीक क्यों न हो ,उन्हें तो जाना है ,एक बात ज़रूर गलत हो सकती है ,क्योंकि ऐसे अधिकारीयों का फीडबैक क्रॉस चेकिंग के लिए कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद संबंधित अधिकारीयों से ही लिया गया है ,जो किसी भी सूरत में अपने अधिकारी के खिलाफ कोई रिपोर्ट नहीं देंगे ,राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,प्रदेश अध्यक्ष उपमुख्यमंत्री सचिन पायलेट ने ,ऐसे अधिकारीयों के कान उमेठने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस के ब्लॉक ,,जिला स्तर के कार्यकर्ताओं पर भी डाली है ,अशोक गहलोत ने साफ़ कहा है ,,कार्यकर्ताओं जाओ फील्ड में काम करो ,समस्याएं देखो ,एक दूसरे से सामंजस्य रखो ,ब्लॉक जिला स्तर पर प्रस्ताव पास करो ,क्षेत्र की कोई परेशानी ,समस्याए है उस पर अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिकारी से जाकर चर्चा करो ,फिर भी कोई काम नहीं हो तो ,प्रस्ताव पास कर भेजें ,,,मुख्यमंत्री ने कोटा में एयरपोर्ट ,के ई डी एल भगाओ ,,मिनि सचिवालय की स्थापना ,,अधिकारीयों की मनमानी ,लापरवाही ,,किसानों की समस्याएं ,, वगेरा के मामले में जो भी फीडबैक लिया है ,उस पर कार्य शुरू कर दिया है ,,स्वाइन फ्ल्यूं समस्या ,समाधान पर सरकार सख्त हुई है ,भ्र्ष्टाचार मामले में सरकार के सख्त निर्देश है,,उम्मीद है के जल्द ही बीमारू राजस्थान बनना होगा ,लेकिन इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा ,,संगठन के ब्लॉक जिला स्तर के जिन कार्यकर्ताओं को सजग सतर्क बनाया है ,,उन्हें सम्भल कर रहना होगा ,उन्हें बेहतर फीडबैक देना होगा ,,कुछ कड़वे अनुभव जिनमे ऐसे गैरज़िम्मेदार अधिकारी किसी कांग्रेस पदाधिकारी ,विधायक ,,मंत्री के नज़दीकी चमचे भी हो तो भी लिखित में प्रस्ताव पारित कर ऐसे अधिकारीयों के लिए अगर कहा गया तो निश्चित तोर पर ,,संगठनात्मक ढांचा भी मज़बूत होगा ,,सरकार का सुव्यवस्थित संचालन भी होगा ,आम जनता को राहत भी मिलेगी ,,खुद प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी इस मामले में ब्लॉक कार्यकारिणियों के शीघ्र गठन के निर्देश जारी किये ,है ताकि कांग्रेस का कार्यकर्ता सत्ता की चौकीदारी पूरी ईमानदारी से कर सके ,अगर यह सपना सच हुआ ,अगर मुख्यमंत्री भवन में लिए गए सुझावों पर अमल हुआ ,अगर जिनकी शिकायत मुख्यमंत्री महोदय के सामने कार्यकर्ता ने साहस करके की है ,ऐसे अधिकारीयों को सबक़ सिखाया गया ,तो निश्चीत क्षेत्र पर लोकसभा चुनाव में जीत हमारी है ,,,,अगर इसमें ढिलाई हुई तो फिर ,अगर तुम न होते ,वाली कहावत ,,,,,,,,????? लेकिन ऐसा होगा नहीं क्योंकि गाँधीवादी अशोक गहलोत ,कार्यकर्ता और आम जनता के चहेते उपमुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलेट कार्यकर्ताओं आम जनता के केयरटेकर जो है ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...