आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 नवंबर 2018

अल्लाह का शुक्र है

अल्लाह का शुक्र है ,जो अल्लाह ने नेक हिदायतों के साथ ,,हमे करोडो करोड़ से बेहतर ही ,नहीं बेहतरीन बनाया ,,है ,आला नियामतों से नवाज़िश के साथ सह्तयाबी दी है ,चलते फिरते हाथ पाँव लोगो का प्यार ,,,दिया है ,तो एक मुक़ाम ऐसा दिया है जिस पर कुछ कमज़र्फ लोग रश्क भी करते है ,,ऐसी नियामतों के लिए खुदा का जितना शुक्र अदा किया जाए ,वोह कम है ,,,हाल ही में वाइरल के बाद गले में तकलीफ ,फिर आवाज़ का बैठ जाना ,,कुछ ऐसा हुआ ,के खुदा का खौफ भी हुआ और ,खुदा की बेहिसाब नियामतों पर नाज़ भी हुआ ,,गले की आवाज़ बैठने के बाद ,ज़ाहिर है ,डॉक्टर तो लाइलाज होते है ,ऐंटी बायोटिक ,दवा आयुर्वेदिक में मुलेठी या फिर गोली ,,,नमक के गर्म पानी से गरारे ,कालीमिर्च चूसते रहो ,वगेरा वगेरा ,लेकिन जब आवाज़ बंद हुई ,गला खराब हुआ ,,तब पता चला के इस आवाज़ ,इस गले की अहमियत किया है ,,फिर जब वक़्त चुनावों का हो , चुनाव की थोड़ी ज़िम्मेदारिया हो तो ऐसे ने गले का इंफेक्शन ,आवाज़ खराब हो जाना अखरता भी है ,फोन पर बातचीत मुश्किल हो गयी ,,,,, घर में एक मात्र शरीक ऐ हयात को ,शुबह हुआ ,अच्छा बोलने ,,से शायद किसी की नज़र लग गयी ,तो लो जनाब नज़र भी उतर गयी ,लेकिन आवाज़ अभी धीरे धीरे उठ रही ,है , गले में खराश है ,दर्द है ,खांसी से थोड़ी तकलीफ होती है ,,गले में सूजन है ,ऐंटी बायोटिक ,हल्दी का दूध ,बच्चों ,,शरीक ऐ हयात ,अम्मीजान सहित दोस्तों की दुआए भी है ,शरीक ऐ हयात ने ,आवाज़ ,बोलने के तोर तरीकों पर नज़र लगजाने का अलग ऑर्थोडॉक्स फार्मूला निकाल कर आवाज़ की नज़र उतारी है ,,बहरहाल अल्लाह की मदद से अब गले के दर्द में ,,फ़र्क़ आ रहा है ,सुधार हो रहा है ,मगर आहिस्ता आहिस्ता ,,आज थोड़ी आवाज़ निकली है ,,,लेकिन एक सबक़ इस तकलीफ से यही मिला है के ऐसी दुआ करो ,,जिसमे ,,,दुनिया में अल्लाह जिनके अंगों को छीन लेता है ,जिनकी आवाज़ नहीं होती ,जिन्हे और परेशानियां होती है ,उन्हें अल्लाह मदद करे ,उनकी परेशानियां दूर कर ,,जो तकलीफ में है उनकी तकलीफें अल्लाह हमेशा दूर करे ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...