कितनी बेशर्म है सरकार ,जनता से पेट्रोल ,डीज़ल ,सस्ता करने का वायदा कर
,,जनता को सब्ज़ बाग़ दिखाकर ,,,उनके वोट लेकर यह आदरणीय मोदी साहिब ,,जेठली
साहिब सरकार में आये ,उस वक़्त क्रूड आयल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चरम सीमा
पर था ,फिर भी पेट्रोल ,डीज़ल ,रसोई गैस के मूल्य नियंत्रित थे ,लेकिन अब
क्रूड ऑयल अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में न्यूनतम है ,जो आधे से भी कम है ,फिर
भी सरकार के फलां टेक्स ,फलां टेक्स ,,जिससे साहिब विदेश में यात्रा करते
है ,राफेल डील घोटाला करते है ,,उसके लिए ,,पेट्रोल आधी क़ीमत
से दुगुनी क़ीमत पर बेचा जा रहा है ,क्या यही जनता के साथ मज़ाक़ के लिए तुम
सत्ता में आये थे ,जी एस टी से पेट्रोल ,डीज़ल को जोड़ते नहीं ,,क्यूंकि ऐसा
हुआ तो पेट्रोल डीज़ल के भाव टेक्स कम होने से आधे के लगभग हो जाएंगे
,रुपया तुम गिरा रहे हो ,तुम गिरा रहे हो ,तुम गिर रहे हो ,,देश की साख
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तुम गिरा रहे हो ,,,,अभी भी वक़्त है थोड़ा देश देश
के एक सो पैंतीस करोड़ लोगो के लिए सोच बना लो प्लीज़ अम्बानी परिवार
,उद्योपति परिवार ,माल्या ,,नीरव ,,जयशाह ,,के उद्धार से बाहर निकलो ,देश
वासियों को उनका हक़ दो ,बहुत हुए तमाशे तुम्हे नहीं आता तो तुम्हारे जो
उपेक्षित बुज़ुर्ग है ,,उन्हें गले लगाकर सलाह ले लो ,,वोह हारे हुए प्यादे
,,जिन्हे तुमने लोकतंत्र में हारने के बाद भी ज़बरदस्ती चोर दरवाज़े से जनता
पर थोप दिया है ,,उनसे मुक्ति पाओ ,,अनुभवी को लाओ ,,प्यारवाद पक्षपात
छोडो ,,सही लोगो को लाओ ,,,रिजेक्टेड लोगो को हटाओ ,,अख्तर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)