वैसे तो में कीढ़े मकोड़ों की सोच रखकर ,,देश के सवा सो करोड़ लोगो को कीड़ा
मकोड़ा मानकर उनके साथ सुलूक करने वालों के मामले में कोई लिखना नहीं ,चाहता
लेकिन जिनके दिमाग में देश को दीमक की तरह चाट जाने ,देश भर में नफरत
,फैलाने बेहूदगियां करने ,अराजकता फैलाकर ,गंदे अलफ़ाज़ बोलने ,लिखने का कीड़ा
हो ,उनके लिए तो कुछ कहना भी होगा ,कुछ लिखना भी होगा ,ऐसे कीड़े जो फरेबी
,जुमलेबाज ,झूठ बोलने के आदतन होते है ,ऐसे कीड़े जो सिर्फ देश और देश के
हालातों को ,विकास को ,कीड़े मकोड़ो की तरह से दीमक बनकर चाटना
चाहते है ,उनसे पूंछना चाहता ,हूँ क्या कभी तुमने देश में रोज़गार ,,इन्साफ
,,विकास ,,सुरक्षा ,आँतरिक सुरक्षा ,बेटियों की सुरक्षा ,चिकित्सा
व्यवस्था में सुधार ,,,मुफ्त चिकित्सा ,मुफ्त शिक्षा व्यवस्था के बारे में
सोचा ,क्या कभी तुमने देश की सड़को पर दलितों ,,आम इंसानो को बेवजह पीट पीट
कर मार डालने वालो के बारे में पूंछा ,,क्या तुमने अचानक गद्दारों की तरह
देश पर आतकवादियो की तरह हमलावर देश के प्रधानमंत्री से मिलने जाने वालों
से सवाल पूंछा ,,तुम से क्या बात करे तुम हत्यारों की पूजा करते हो ,उनका
महिमामण्डन करते हो ,,देश के सवासो करोड लोग जानते हो तुम क्या हो
,तुम्हारी ज़ुबान पर सरस्वती तो हो नहीं सकती ,तुम्हारी जुबान पर बोखलाहट
,गालियां ,बेहूदगियां ,इल्ज़ामात ,,गद्दारों से प्यार के सिवा और दूसरे
अल्फ़ाज़ तो निकल ही नहीं सकते ,,अपनी अग्रिम हार से तुम बोखला गए हो ,,तुम
डिप्रेशन में हो ,तुम्हे पता है ,तुम्हारे अपनों में से ,पूर्वजों में
,पार्टी के पुराने लोगो में से देश के साथ गद्दारी करने ,देश की जनता के
साथ झूंठ बोलकर वोट लेने के सिवा कुछ नहीं किया ,इसीलिए तो एक नौजवान देश
को राह दिखाने ,देश को बर्बादी के रास्ते पर जाने से रोकने के लिए युवाओं
,,बेरोज़गारो ,,दलित ,गरीबों ,,आम आदमी ,,महिलाओं ,बच्चो ,बेटियों के इंसाफ़
की आवाज़ ,सामजिक न्याय के राष्ट्रवाद के नारे के साथ जो निकला है उससे तुम
डर गए हो इस नौजवान को विरासत में राष्ट्रवादिता मिली है ,पिता देश के लिए
शहीद हुए ,दादी देश के लिए मर मिटी है ,यह राष्ट्रभक्ति का जज़्बा ,देश के
लिए मर मिटने की ललक सिर्फ इस नौजवान में विरासत से मिली है ,इसीलिए इस
नौजवान से तुम घबरा गए हो ,बोखला गए हो ,,तुमसे इन्साफ की क्या बात करना
,यह वही नौजवान है ,जिसने ,देश के जुमलेबाज प्रधानमंत्री ,,देश का वोह
प्रधानमंत्री जो पानी पी पी कर इस नौजवान ,इनके परिवार की शहादत को भूलकर
कोसते रहते है ,,उस प्रधानमंत्री के लिए बेहूदा अलफ़ाज़ इस्तेमाल करने वाले
वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता को एक मिनट में कांग्रेस परिवार से बाहर कर दिया था ,
देश की उम्मीद बने इस नौजवान ने मर्यादाये रखी है ,,ऐसे व्यक्ति को जिसने
कांग्रेस की कई सालो तक खिदमत की ,पिता ,,माता की खिदमत की लेकिन ,अगर वोह
गलत थे ,उनके अलफ़ाज़ गलत थे ,तो उन्हें एक मिनट में पार्टी से बाहर का
रास्ता दिखा दिया ,आपके प्रधानमंत्री साहिब ,आपके अध्यक्ष जी में तो
नैतिकता की बात करना बेमानी ,है ,उनसे क्या उम्मीद करे ,बेहूदगी भरे
अल्फ़ाज़ों में टिप्पणी करने वाले लोगो के खिलाफ वोह क्या कार्यवाही करेंगे
,क्योंकि सरदार जैसा होता है ,उसके सिपाही ,उसके मंत्री भी उसी गंदी सोच के
होते है ,बस कुछ वक़्त और फिर देश इस गंदी सोच से आज़ाद होकर फिर से विकास
,,प्यार ,मोहब्बत ,सद्भाव ,,की राह पर ,इस नौजवान के नेतृत्व में खुशहाल
,सुरक्षित नज़र आने वाला है ,,,,इसलिए तुम्हारे गंदे अल्फाज़ो का जवाब में
क्या दू ,,,क्यों दूँ ,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)